Tiger 3: नोएडा में भी होगी सलमान खान की 'टाइगर 3' की शूटिंग, ये है लोकेशन

Picsart 22 02 18 15 30 45 782
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Feb 2022 09:04 PM
bookmark
यश राज फिल्म्स स्टूडियो के बैनर तले 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है । फिल्म की स्टारकास्ट सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salmaan Khan And Katrina) दिल्ली एनसीआर में फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग सोमवार से शुरू कर चुके हैं । इस शेड्यूल की शूटिंग के साथ ही फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3)की शूटिंग पूरी हो जाएगी। बता दें नोएडा की एक प्राइवेट यूनीवर्सिटी में इसकी शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ(Salmaan Khan And Kaitrina) के साथ इमरान हाशमी (Imran Hashmi) भी शूटिंग के लिए नोएडा पहुंचेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाइगर 3 3' (Tiger 3) के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य सोमवार से फिल्माए जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सलमान खान (Salmaan Khan) की टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। लेकिन, जैसे ही कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है सलमान खान (Salmaan Khan) ने शूटिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग से पहले सभी कलाकारों के साथ स्टॉफ का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। वहीं जिनका टेस्ट नहीं हुआ है, उनका एंटीजन टेस्ट शूटिंग लोकेशन पर ही किया जाएगा। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है। मेगा बजट की टाइगर 3 3' (Tiger 3)फिल्म को हिंदी के साथ अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म 'टाइगर 3'3' (Tiger 3) इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म है। साल 2012 में रिलीज 'एक था टाइगर' और 2017 में रिलीज 'टाइगर जिंदा है' के बाद सलमान और कटरीना(Salmaan Khan And Kaitrina) एक बार फिर 'टाइगर' और 'जोया' के किरदार में नजर आएंगे। सलमान फिल्‍म में रॉ एजेंट 'अविनाश राठौड़' हैं, जिनका कोड नेम 'टाइगर' है। जबकि कटरीना आईएसआई की एजेंट जोया के रोल में हैं। दोनों पति-पत्‍नी हैं। Read Also: Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: कौन से रीति रिवाज से शादी करेंगे फरहान अख्तर, कैसे एक-दूसरे के होंगे फरहान-शिबानी?
अगली खबर पढ़ें

RIP Bappi Lahiri: बप्पी लहरी का इतना सोना पहनने के पीछे क्या था राज?

Picsart 22 02 16 12 01 29 539
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:40 AM
bookmark
मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में बप्पी लहरी ने आखिरी सांस ली। उनकी उम्र 69 साल थी।nबीती रात बप्पी लहरी की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें जुहू (Juhu) के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इंडस्ट्री में बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अलग ही जगह बनाते दिखते थे। उन्हें हमेशा सोने से लदा हुआ देखा जाता था। चाहे वह नॉर्मल डे में सॉन्ग रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो जाएं या फिर किसी शो और इंटरव्यू का हिस्सा बनें, हर समय उनके गले और हाथ में जूलरी नजर आती ही थी। इतने सालों में उनके स्टाइल का ये हिस्सा बिल्कुल भी फीका नहीं हुआ, बल्कि समय के साथ इसमें एडिशन ही होता हुआ देखा गया। उनकी तो पहचान के साथ ही मानो उनके सोने के गहने जुड़ गए थे। ऐसे में सभी के मन में इसे लेकर सवाल उठता था कि आखिर क्यों इतना टाइम बीत जाने पर भी बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने इस पहचान को खुद से अलग नहीं किया और क्या वजह थी कि उन्होंने इतने गहने पहनना शुरू कर दिया। सोना उनके लिए लकी था 69 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए गायक और संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने इसकी वजह खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि, 'हॉलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और मुझे वो काफी पसंद थे। उस वक्त मैं सोचता था कि जब मैं सफल इंसान बन जाऊंगा तो अपनी अलग छवि बनाउंगा। उसके बाद मैंने सोना पहना। गोल्ड मेरे लिए लकी है।' वैसे बप्पी (Bappi Lahiri) के लिए सोना पहनने का कारण केवल शौक ही नहीं बल्कि एक मान्यता भी थी। वो ऐसा मानते थे कि सोना उन्हें सूट करता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें सोने की चेन पहनाई थी और उसके बाद ही उन्हें कैसे इंडस्ट्री में मौके मिलने लगे। बप्पी (Bappi Lahiri) ने कहा कि-"मेरी माँ ने मुझे हरे राम हरे कृष्णा लॉकेट के साथ एक सोने की चेन दी। मुझे 'ज़ख्मी' मिली - मेरी पहली ब्लॉकबस्टर। जब मेरी मां ने मेरे लिए जंजीर लगाई, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि ये मेरे लिए लकी होगा। बॉक्स-ऑफिस सफलताओं के साथ ही सोने की चेन के बढ़ती गई। मुझे हमेशा अपने परिवार से सोना मिला है। मेरी माँ के बाद, ये मेरी पत्नी चित्रानी थीं, जिन्होंने मुझे 1977 में मेरे जन्मदिन पर एक बड़े गणपति लॉकेट के साथ एक और सोने की चेन भेंट की थी। इसके बाद 'आपकी की ख़तीर' और 'बंबाई से आया मेरा दोस्त' बॉक्स-ऑफिस पर सुपर सक्सेसफुल रन कर रहा था" बप्पी दा को बिग बॉस 15 में आमंत्रित किया गया था जानकारी के मुताबिक, सिंगर के पास उस वक्त 754 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी था, और अब इस बात को 8 साल हो गए हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पास ये और बढ़ी ही होगी। हाल ही में बिग बॉस 15 के मंच पर बप्पी लहरी को आमंत्रित किया गया था, जहां वो अपने पोते के साथ पहुंचे थे। इस शो में पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी मौजूद थीं और उन्हें भी बप्पी लहरी के जैसे ही सोना पहनने का शौक है। अफसाना ने शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो बप्पी लहरी को देखकर इतना सोना पहनने के लिए इंस्पायर हुई थीं। इतना सोना पहनने की ही वजह से वो जहां भी जाती हैं, तो लोग उन्हें बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की बेटी समझते हैं। Read Also: Bappi Lahiri: 69 साल की उम्र में मशहूर गायक-संगीतकार बप्‍पी लहरी का निधन
अगली खबर पढ़ें

Bappi Lahiri: 69 साल की उम्र में मशहूर गायक-संगीतकार बप्‍पी लहरी का निधन

Picsart 22 02 16 09 06 37 152
बप्पी लहरी का 69 की अवस्था में निधन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:02 PM
bookmark
Bappi Lahiri- भारतीय संगीत की दुनिया का एक और सितारा आज डूब गया। आज देश के जाने माने संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया। इनके निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पिछले एक महीने से बप्पी दा (Bappi Lahiri) का मुम्बई स्थित क्रिटी केयर अस्पताल (CritiCare Hospital Mumbai) में इलाज चल रहा था। वह फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। अस्पताल में ही मंगलवार की रात इनका निधन हो गया। लगातार 18 दिन तक आईसीयू में रहने के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन अस्पताल से निकलने के बाद मंगलवार को उनकी हालत फिर से खराब होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उनका निधन हो गया। 5 फरवरी को स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हुआ था। लोग अभी इस गम से उभर भी नहीं पाए थे कि एक और बुरी खबर सामने आ गई। इनके निधन की खबर सामने आने से सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश में गम का माहौल है।
Bollywood Songs : बॉलीवुड में कई गाने ऐसे भी बने जिनकी कीमत बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा
बप्पी दा (Bappi Lahiri) ने संगीत की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान दिया है। भारतीय संगीत में डिस्को बीट्स और पॉप म्यूजिक की शुरुआत इन्होंने ही की है। इनके कई ऐसे मशहूर गाने हैं जो लोगो की जुबान पर छाए रहते है। इनके निधन से संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है। भगवान इनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।