शेयर मार्केट में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 57400 और निफ्टी 17100 पर पहुंचा

WhatsApp Image 2021 09 01 at 2.45.38 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:12 AM
bookmark

मुंबई:भारत में शेयर मार्केट में काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट में सेंसेक्स 57,763 और 17,185 पर खुल गया। कारोबार के वक्त सेंसेक्स 57,918 और निफ्टी ने 17,225 प्वाइंट आने बाद काफी बढ़त हासिल की। हाई रिकॉर्ड पर पहुंचने के बाद फ्लैट कारोबार चल रहा है। आपको बता दे कि अभी सेंसेक्स 40 अंक कम होकर 57,509 पर और निफ्टी में 20 अंक की कमी आई जिससे 17112 पर निफ्टी कार्य कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 16 शेयर पर खरीदारी जारी हो गई है। दूसरी ओर 14 शेयर गिरावट होने के बाद कारोबार किए जा रहा है। इसके अलावा एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक में तेज़ी आई जिसके चलते निवेशकों ने इसके शेयर खरीदना शुरू कर दिया है। एक तरफ टाटा स्टील के शेयर में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।शेयर मार्केट में बीएसई का कारोबार काफी तेज़ी से जारी है। इसमें 3152 शेयर पर कारोबार हो रहा है। आप को बता दे कि 1374 शेयर्स में बढ़त जारी है और 1624 शेयर में गिरावट के बाद ट्रेंड जारी है। बीएसई की कुछ कंपनियों में बढ़त होने के बाद पहले बार 250 करोड़ रूपया पर मार्केट कैप आ गया है। वही मंगलवार के दिन सेंसेक्स में 662 अंक की छलांग और निफ्टी ने 201 अंक की तेज़ी आई थी।

अगली खबर पढ़ें

बीएसएनएल का नया प्लान

WhatsApp Image 2021 09 01 at 12.37.26 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2021 12:44 PM
bookmark

भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। लंबी अबधि और डाटा बेनीफिट्स के साथ बीएसएनएल ने नया प्रीपेड रिचार्ज लॉन्च किया है। 1498 में एक साल तक इंटरनेट के मजे ले सकते है। इसमें आपको तेज नेटवर्क सुविधा के साथ फिर से भारत की पसंदीदा कंपनी BSNL आपको बेहतर सौगात लेकर पेश हुई है।

बता दें कि 1498 में प्रतिदिन एसटीवी प्लान के तहत 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा क साथ 365 दिन की वेलिडिटी लाया है। वहीं डाटा सीमा के उपरांत 40केवी प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट यूज कर सकते है। प्लान को अधिकांश बीएसएनएल के क्षेत्रों में लागू किया गया है। जिनमें गुजरात, असम, ईस्ट एंड वेस्ट यूपी, कोलकाता, तेलांगना, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में इसकी सुविधा मिलेगी।

दरहसल ये प्लान के भागीदार वो लोग है जो बार-बार रिचार्ज करने से तंग आ चुके है, इससे एक बार रिचार्ज करने के बाद एक साल हाई स्पीड डाटा यूज कर सकते है। इस फुटकर में कोई प्लान ऑफर सामने नहीं आया है। केवल पैक के आधार पर डेवेलपमेंट को केरल टेलीकॉम ने नोट किया है। यूजर्स बीएसएनएल वेब पोर्टल से ऑफर का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा BSNL की आधिकारिक साइट या फिर एसएमएस STVDATA1498 को 123 पर भेजकर भी रीचार्ज करा सकते हैं।

खास ऑफर है कि ग्राहक 1498 के अलावा 2399 रुपए के वाउचर के साथ रिचार्ज करने वाले लोगों को प्रमोशनल ऑफर मिलेगा। यानि 2399 के रिचार्ज करने वालों को 90 दिन की अबधि अतिरिक्त मिलेगी।

दरहसल इसके पहले बीएसएनएल ने 447 के रिचार्ज पर 100 जीबी डाटा के साथ हई-स्पीड डाटा का प्लान लॉन्च किया था। इसकी अबधि 69 दिन थी। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस फ्री मिलते था। प्लान के साथ मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स और इरोस नाउ एंटरटेनमेंट सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

अगली खबर पढ़ें

महीने की शरुआत के साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा

WhatsApp Image 2021 09 01 at 9.56.24 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2021 10:32 AM
bookmark

सिंतबर माह की शुरुआत ही महंगाई के झटके के साथ हुई है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। आज से गैर सब्सिडी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 884.50 हो गई है। बता दें, इससे पहले 18 अगस्त को सिलेंडर के दामों में 25 रुपये बढ़ा दिए गए थे जबकि ऐसा ही इजाफा 1 जुलाई को भी सिलेंडर की कीमतों में हुआ था। तब भी यह बढ़ोतरी 25.50 रुपये की दर्ज की गई थी।

इसके अलावा 19 किलो का कामर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है। देश की राजधानी में यह सिलेंडर 1693 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 1618 रुपये थी।

गौरतलब है, तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और उसके बाद सिलेंडर के दाम बढ़ाने या घटाने को लेकर फैसला करती हैं। प्रत्येक राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है इसलिए सिलेंडर के दामों में थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे देखने को मिलता है। वहीं, बात करें मौजूदा वक्त की तो केंद्र सरकार ग्राहकों को एक वर्ष में 12 घरेलू सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। वहीं, अगर कोई इससे ज्यादा सिलेंडर की खपत करता है तो उसे बाजार मूल्य पर ही इसे खरीदना होता है।