Stock Market: शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 207 अंक टूटा

Your paragraph text 5
Stock Market Closing Bell
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Nov 2022 04:00 PM
bookmark
Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में गिरावट हुई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 207 अंकों के नुकसान करने के बाद 61456 पर खुला।   वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंक नीचे 18246 के स्तर पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 327 अंकों के नुकसान के साथ 61336 के स्तर पर कारोबार जारी रहा।, जबकि निफ्टी 85 अंक नीचे 18222  के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी टॉप गेनर में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और बीपीसीएल जैसे स्टॉक्स मौजूद थे। जबकि, टॉप लूजर में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआई लाइफ और अडानी इंटरप्राइजेज शामिल है।

आज इन शेयरों में बिकवाली

निवेशकों ने आज शुरुआत (Stock Market) के दौरान ही ONGC, M&M, Tech Mahindra, Nestle India और Bajaj Finance जैसी कंपनियों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी मे पहुंच गई है। दूसरी ओर, Tata Steel, Eicher Motors, Cipla, Bharti Airtel और BPCL जैसी कंपनियों के शेयरों में आज सुबह खरीदारी हुई है। निवेशकों के पॉजिटिव रुझान से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए है।

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा गिरावट

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो सिर्फ निफ्टी मीडिया और मेटल इंडेक्‍स में ही थोड़ी तेजी देखने को मिली है । बाकी सभी सेक्‍टर आज नुकसान पर कारोबार जारी हैं। सबसे ज्‍यादा गिरावट आज निफ्टी ऑटो, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी सेक्‍टर में दिख रही है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी गिरावट है, जबकि बाजार का वोलाटिलिटी इंडेक्‍स भी 4 फीसदी के उछाल हुई है।  
अगली खबर पढ़ें

GST Update: IPC के दायरे में आने वाले अपराधों को GST कानून से बाहर किया जाएगा

GST
GST Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 09:30 PM
bookmark

GST : माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियम को करदाताओं के लिए और सुगम बनाने के लिए सरकार ऐसे दंडात्मक अपराधों को इससे हटाने पर विचार कर रही है जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के दायरे में पहले से ही आते हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

GST Update

यह प्रस्ताव जीएसटी कानून के दायरे से कुछ अपराधों को बाहर करने की कवायद के तहत लाया गया है और जीएसटी परिषद की अगली बैठक में इसे रखे जाने की संभावना है। प्रस्ताव को जीएसटी परिषद की मंजूरी मिल जाती है तो वित्त मंत्रालय जीएसटी कानून में संशोधन का प्रस्ताव देगा जिसे अगले महीने से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा।

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया, ‘‘जीएसटी कानून के दायरे से अपराध को बाहर करने की कवायद के तहत विधि समिति ने इसकी धारा 132 में बदलावों को अंतिम रूप दे दिया है।’’ उन्होंने बताया कि जो अपराध भारतीय दंड संहिता के दायरे में आते हैं उन्हें जीएसटी कानून से हटा दिया जाएगा।

कानून में संशोधन को संसद से मंजूरी मिलने के बाद राज्यों को भी अपने जीएसटी कानून बदलने पड़ेंगे।

कर विशेषज्ञों ने बताया कि शुरुआत में फर्जी बिज के अपराधों को दायरे से बाहर किया जा सकता है। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स में वरिष्ठ साझेदार रजत मोहन ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि फर्जी बिल जारी करने और इन्हें स्वीकार करने से जुड़े अपराध भारतीय दंड संहिता के दायरे में लाए जा सकते हैं।

Mukesh Ambani नाना बनें रिलाइंस ग्रुप के चैयरमेन मुकेश अंबानी, बेटी ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला के इन टिप्स से अमीर बन रहे लोग!

04
Rakesh Jhunjhunwala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 08:02 PM
bookmark

Rakesh Jhunjhunwala: भारतीय शेयर बाजार के माध्यम से पैसा कमाने में माहिर राकेश झुंझवाला को कौन नहीं जानता है। पैसा कमाने के लिए उनके बताए टिप्स आजमा कर लोग अपने सपनों का पूरा कर रहे हैं।

Rakesh Jhunjhunwala

आपको बता दें कि राकेश ने कम पैसे से ही शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था और जब उन्होंने आखिरी सांस ली तब तक वो हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति बना चुके थे। राकेश झुनझुनवाला की पूरी जिंदगी शेयर मार्केट को समर्पित रही है। उन्होंने शेयर बाजार से जुड़े कई अहम टिप्स भी निवेशकों को बताए हैं, जिसको अपनाकर निवेशक आज भी बाजार से पैसा बना रहे हैं।

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि अगर आप में नुकसान सहने की क्षमता नहीं है, तब तक आप शेयर बाजार में मुनाफा नहीं कमा सकते। हर व्यापार या हर निवेश पर मुनाफा कमाना असंभव है। किसी भी बाजार से निपटने के दौरान कुछ गलत फैसलों से नुकसान हो सकता है। कोई भी कारण स्टॉक या संपत्ति को डुबाने का कारण बन सकता है। इसे सकारात्मक रूप से लेना महत्वपूर्ण है और नुकसान को अपने मनोबल पर हावी नहीं होने देना है।

राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखने चाहिए। इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट को भी विशेष रूप से देखना चाहिए। दोनों चीजों पर कोई भी गलत प्वाइंट सामने आए तो उसकी पड़ताल करनी चाहिए और फिर ही ये डिसाइड करना चाहिए कि उस कंपनी में निवेश करना है नहीं।

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि शेयर बाजार में अगर आप अपने इमोशंस के हिसाब से निवेश करेंगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इमोशनल निवेश घाटे को निमंत्रण दे सकता है। अपनी असफलताओं से जुड़ना या बाजार की घटनाओं को व्यक्तिगत रूप से लेना एक निवेशक के रूप में आपकी मदद नहीं करेगा। ऐसे में अपने इमोशंस को साइड में रखकर ही निवेश करें।

Uttar Pradesh नर्स मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार करें कि वे अपनी बीमारी भूल जाएं : योगी