ये डिग्रियां करके जिंदगी भर पछताएंगे, न बनेगा फ्यूचर, न मिलेगी नौकरी!

ये डिग्रियां करके जिंदगी भर पछताएंगे, न बनेगा फ्यूचर, न मिलेगी नौकरी!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2025 05:05 PM
bookmark
अगर आप कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं या किसी डिग्री कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। वक्त के साथ न सिर्फ पढ़ाई के तरीके बदले हैं बल्कि डिग्री की वैल्यू और रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) पर भी बड़ा असर पड़ा है। आज सिर्फ किसी फेमस डिग्री को हासिल कर लेना काफी नहीं है अब मार्केट सिर्फ थ्योरी नहीं स्किल्स मांगता है। Useless Degrees

एक समय में था बड़ा क्रेज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लेबर इकोनॉमिस्ट डेविड जे. डेमिंग और कदीम नोरे की एक हालिया स्टडी के मुताबिक, कई ऐसी पारंपरिक डिग्रियां जिनका एक समय में बड़ा क्रेज था, आज की इंडस्ट्री में अपनी चमक खोती जा रही हैं। वजह है टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव, ऑटोमेशन, और कौशल आधारित हायरिंग का चलन। इस बदलाव को 'डिग्री रीसेट' कहा जा रहा है यानी उन डिग्रियों की मांग में गिरावट जिनमें अपस्किलिंग की गुंजाइश कम होती है या जो सिर्फ थ्योरी आधारित होती हैं।

ये हैं वो 10 डिग्रियां जिनकी वैल्यू धीरे-धीरे हो रही है कम

जनरल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (General Business Administration)

कारण: जरूरत से ज्यादा ग्रेजुएट्स और कंपनियों की बदलती प्राथमिकताएं। अब टॉप MBA कॉलेज से डिग्री लेने के बावजूद हाई-पेइंग जॉब मिलना आसान नहीं।

कंप्यूटर साइंस (Computer Science)

कारण: शुरुआती सैलरी अच्छी होती है लेकिन स्किल्स बहुत जल्दी आउटडेट हो जाते हैं। AI और ML जैसे नए फील्ड्स का प्रभाव बढ़ रहा है।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

कारण: ऑटोमेशन और विदेशी मैन्युफैक्चरिंग ने इस फील्ड को कमजोर किया है। मशीनें इंसानों की जगह ले रही हैं।

अकाउंटिंग (Accounting)

कारण: AI और ऑटोमेशन अब लेजर से लेकर ऑडिट तक खुद कर रहे हैं। मैनुअल काम की मांग घट रही है।

बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)

कारण: पढ़ाई का दायरा सीमित। बिना एडवांस स्टडी (जैसे M.Sc. या PhD) के अच्छे जॉब विकल्प नहीं मिलते।

साइकोलॉजी (UG लेवल)

कारण: केवल स्नातक लेवल की डिग्री से करियर विकल्प सीमित। अच्छी नौकरी के लिए मास्टर्स या रिसर्च जरूरी।

इंग्लिश और ह्यूमैनिटीज (English and Humanities)

कारण: करियर की स्पष्टता नहीं और इंडस्ट्री में इनकी डायरेक्ट डिमांड कम है।

सोशियोलॉजी और सोशल साइंस (Sociology and Social Science)

कारण: मार्केट से इनका सीधा तालमेल कमजोर है। नौकरी पाने में शुरुआती दिक्कतें आती हैं।

हिस्ट्री (History)

कारण: मिड-लेवल करियर में भी इनकी सैलरी ग्रोथ अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम देखी जाती है।

फिलॉसफी (Philosophy)

कारण: थिंकिंग स्किल्स की वैल्यू है लेकिन ये स्किल्स मार्केट में सीधे बेचने लायक (marketable) नहीं होतीं।

यह भी पढ़ें: छोटी बचत से कैसे बनाएं 40 लाख का बड़ा फंड, यहां देखें पूरी प्लानिंग

क्या करें स्टूडेंट्स?

सिर्फ डिग्री नहीं, स्किल्स पर भी फोकस करें। टेक्नोलॉजी, डेटा, डिजाइन, एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, एआई-एमएल जैसे स्किल्स सीखें।इंटरनशिप, प्रोजेक्ट्स और ऑन-ग्राउंड एक्सपीरियंस पर जोर दें। अपने कोर्स के साथ-साथ सर्टिफिकेशन और ऑनलाइन अपस्किलिंग करते रहें। आज की पढ़ाई में ‘कौन सी डिग्री कर रहे हैं’ से ज्यादा जरूरी है कि क्या सीख रहे हैं। करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको बदलते समय के साथ खुद को अपडेट रखना होगा। क्योंकि आने वाले 3–4 साल में वही लोग टॉप पर होंगे जिनके पास रियल स्किल्स होंगी। Useless Degrees
अगली खबर पढ़ें

Delhi Police Bharti 2025: 1289 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, परीक्षा पैटर्न में नया ट्विस्ट

Delhi Police Bharti 2025: 1289 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, परीक्षा पैटर्न में नया ट्विस्ट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2025 05:03 PM
bookmark
Delhi Police Bharti 2025: दिल्ली पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पुरुष और हेड कांस्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर/टेलीप्रिंटर ऑपरेटर) के कुल 1289 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें कांस्टेबल ड्राइवर के 737 और हेड कांस्टेबल के 552 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और फीस

आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर रात 11 बजे तक रखी गई है। आवेदन में किसी भी गलती के सुधार के लिए उम्मीदवारों को 23 से 25 अक्टूबर 2025 तक का समय मिलेगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है, जबकि सभी वर्गों की महिलाओं, एससी और एसटी उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

परीक्षा दिसंबर या जनवरी में

दोनों ही भर्तियों के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है। इसके बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, मापतौल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए योग्यता

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है। 2 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद जन्मे अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग को 5 वर्ष की आयु में छूट दी गई है।

हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) के लिए आवश्यक योग्यता

हेड कांस्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर/टेलीप्रिंटर ऑपरेटर) पदों के लिए उम्मीदवार को विज्ञान और गणित विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) भी मान्य है। उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए। इन पदों के लिए वेतनमान 21,700 से 69,100 रुपये तक निर्धारित किया गया है। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है, जिसमें ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया में क्या होगा नया

इस बार की भर्ती प्रक्रिया में सबसे बड़ा बदलाव नेगेटिव मार्किंग का है। हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) की लिखित परीक्षा में अब प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। जबकि 2022 की भर्ती में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। यह बदलाव परीक्षा को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा।

फिजिकल टेस्ट और अन्य चरण

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PE & MT) देना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6.5 मिनट में और महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और सीना 81 से 85 सेमी तक होना चाहिए, जबकि महिलाओं की लंबाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए। इसके बाद अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट, इंग्लिश वर्ड प्रोसेसिंग टेस्ट (1000 की डिप्रेशन 15 मिनट में) और बेसिक कंप्यूटर फंक्शनिंग टेस्ट देना होगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनेगी।

कब मिलेगी परीक्षा की जानकारी

SSC की ओर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा की सटीक तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने के बाद वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें। Delhi Police Bharti 2025 युवाओं के लिए राजधानी की पुलिस फोर्स में करियर बनाने का शानदार अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार देर न करें। इस बार के परीक्षा पैटर्न में हुए बदलावों को ध्यान में रखकर ही अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें। बिहार इंटर लेवल भर्ती 2025: अब 23175 पदों पर मौका, आवेदन कल से शुरू
अगली खबर पढ़ें

बिहार इंटर लेवल भर्ती 2025: अब 23175 पदों पर मौका, आवेदन कल से शुरू

बिहार इंटर लेवल भर्ती 2025: अब 23175 पदों पर मौका, आवेदन कल से शुरू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2025 01:36 PM
bookmark
BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका दिया है। लंबे इंतज़ार के बाद अब बिहार सेकेंड इंटर लेवल भर्ती 2025 के तहत 23175 पदों पर आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो रही है। आवेदन की शुरुआत 15 अक्टूबर 2025 से की जाएगी। इससे पहले यह भर्ती 12199 पदों के लिए निकली थी, लेकिन अब इसमें 10976 नए पद जोड़कर कुल वैकेंसी 23175 कर दी गई है।

फिर से खुली आवेदन विंडो

जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 15 अक्टूबर से www.onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वे सभी उम्मीदवार अपने पहले आवेदन के आधार पर सभी पदों के लिए पात्र माने जाएंगे।

किस वर्ग को कितने पद मिले

कुल 23175 वैकेंसी में से 35 फीसदी (7394 पद) महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं, 10142 पद अनारक्षित, 3212 एससी, 219 एसटी, 3974 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 2562 पिछड़ा वर्ग, 767 पिछड़े वर्ग की महिलाओं और 229 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।

योग्यता और परीक्षा प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता 12वीं (इंटर) पास रखी गई है। कुछ पदों पर कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान भी आवश्यक होगा। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी — प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट। प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान और मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी।

कटऑफ और नॉर्मलाइजेशन सिस्टम

प्रीलिम्स में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स सामान्य वर्ग के लिए 40%, बीसी के लिए 36.5%, एमबीसी के लिए 34%, जबकि एससी/एसटी के लिए 32% रखे गए हैं। यदि परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित होती है, तो नॉर्मलाइज्ड पद्धति से रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर कुल वैकेंसी से 5 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी

सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। आयोग ने बताया कि पहले से लगभग 27 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन अब पद बढ़ने से आवेदकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। यह भर्ती बिहार में लगभग 9 साल बाद निकली दूसरी इंटर लेवल परीक्षा है। पहली बार यह परीक्षा 2014 में आयोजित हुई थी जिसका फाइनल रिजल्ट सात साल बाद जारी किया गया था। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। 15 अक्टूबर से आवेदन शुरू होंगे, इसलिए पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। Indian Army Bharti 2025: सिर्फ इंटरव्यू से बन सकते हैं लेफ्टिनेंट, जानें पूरी प्रक्रिया!