CUET PG 2024 के आवेदन हुए शुरू, रजिस्ट्रेशन का यह है सबसे आसान तरीका

CUET PG 2024 अवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अच्छी खबर

CUET
CUET PG 2024 Registration Start
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:15 AM
bookmark
CUET PG 2024 Registration Start : - CUET PG 2024 अवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर CUET PG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देने की जानकारी दे दी है। इच्छुक आवेदक CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्र्रेशन ऑनलाइन मोड के माध्यम से 27 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी, 2024 तक कर सकते हैं।

NTA ने जारी किया नोटफिकेशन

NTA की जारी हुई नोटफिकेशन के मुताबिक CUET PG 2024 के लिए, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं अगर उम्मीदवार जनरल-ईडब्ल्यूएस से संबंधित है, तो उसे पंजीकरण शुल्क के लिए केवल 800 रुपये का ही भुगतान करना होगा। इसी कड़ी में एससी, एसटी और थर्ड जेंडर श्रेणियों से आने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इस साल इन दिनों में परीक्षा के होने की संभावना है।

CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च, 2024 तक

CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च, 2024 तक हो सकती है। जिसमें लगभग 195 CUET PG विश्वविद्यालय परीक्षा के जरिए प्रवेश की पेशकश करेंगे। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन (कंप्यूटर-आधारित) माध्यम से तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक चलेगी, दूसरी पाली दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और तीसरी पाली 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। CUET PG में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे जो उम्मीदवारों में व्यापक क्षमता, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता और विश्लेषणात्मक कौशल की जांच करेंगे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

CUET PG 2024 Registration Start

• Step 1 - आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। • Step 2 - वेबसाइट पर रजिस्टर करें। • Step 3 - दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें और CUET PG 2024 आवेदन पत्र को पूरा करें। • Step 4 - सभी जरूरी दस्तावेज निर्धारित रूप में अपलोड करें और ऑनलाइन भुगतान करें। • Step 5 - भविष्य के संदर्भ के लिए CUET PG 2024 आवेदन की एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर ले। CUET PG 2024 Registration Start आपको बता दें CUET के जरिए हर साल देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ ही कई प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज और राज्य यूनिवर्सिटीज के अळग-अलग पीजी कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है। CUET के आने से पहले यह सभी यूनिवर्सिटीज अपनी तरफ से ही एक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती थी। लेकिन अब CUET आने के बाद से हर साल अलग-अलग कोर्सेज के लिए एक ही बार में परीक्षा का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी तदाद में छात्र हिस्सा लेते हैं। CUET PG 2024 Registration Start

12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आई नई गाइडलाइन

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आई नई गाइडलाइन

शॉर्ट टर्म इंडस्ट्री रेलिवेंट सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नई और जरूरी गाइडलाइनस जारी की है

STUDENTA e1716544978627
Internship from Startup
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Dec 2023 07:13 PM
bookmark
Short Term Skill Development Course : आज के समय में स्कूल खत्म होने के बाद हर छात्र अपने पैरों में खड़ा होना चाहता है, जिसके लिए वो कोई ऐसा कोर्स ढूंढता है, जिसे वो कुछ ही महीनों में पूरा कर कोई अच्छे काम को करना शुरू कर दे। इस सोच के चलते देश में जल्द से जल्द कोर्स को पूरा करने का चलन काफी बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए सरकार की ओर से भी लगातार इनके लिए कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक कुछ शॉर्ट टर्म इंडस्ट्री रेलिवेंट सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नई और जरूरी गाइडलाइनस जारी की है। इस बात की जानकारी UGC से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने दी उन्होंने बताया कि यह कोर्स स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल लर्निंग में मदद करेंगे और स्टूडेंट्स और वर्कप्लेस के बीच का गैप भी कम होगा।

3 से 6 महिने के होंगे कोर्स Short Term Skill Development Course

जारी हुई नई गाइडलाइन के अनुसार अब सभी कॉलेजों में हर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स शार्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट कोर्स (STSDC) कर सकेंगे। इन 3 से 6 महीनों के कोर्सिस में छात्रों को कम से कम 12 से 30 क्रेडिट्स तक मिलेंगे। लेकिन इसके लिए छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना जरूरी होगा, इसके बाद ही वो किसी भी कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमा का कोर्स करने के लिए एलिजिबल माना जाएगा।

नौकरियाँ ढूंढने में होगी आसानी

नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि यह गाइडलाइन नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत बनाई गई है। इन कोर्सस की मदद से पढ़ाऊ के पूराने तरीकों को और साथ ही हैवी कंटेंट को कम करने की कोशिश की जा रही है। और प्रैक्टिकल लर्निंग की बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि शॉर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स करने से स्टूडेंट्स का कॉम्पिटेंसी लेवल बढ़ेगा और उन्हें जॉब मार्केट में अपने लिए एक बेहतर नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी। जगदीश कुमार ने यह भी बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने किसी वजह से स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है, वो भी इन कोर्सेज की मदद से अपनी स्किल पर काम कर सकते हैं।

27 टॉपिक्स पर कर सकेंगे कोर्स

आपको बता दे इस नई गाइडलाइन के जारी होने के बाद 12वीं पास छात्रों को 27 नए शॉर्ट कोर्स करने में से अपने लिए सबसे बेहतर कोर्स को चुनने का मौका मिलेगा। जिसमें AI, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइंस, डिजिटल मार्केटिंग, योगिक साइंस, सॉफ्ट स्किल एंड इफेक्टिव कम्युनिकेशन, क्रिटिकल थिंकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे कई कोर्सिस शामिल है। इन सभी कोर्सस में से किसी भी कोर्स को छात्र कर सकते है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए UGC के एक सीनियर प्रोफसर ने बताया कि ऐसे सभी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट जिनके पास स्किल ट्रेनिंग के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर हो, वो मैनेजमेंट के अप्रूवल मिलने के बाद अपने इंस्टिट्यूट में कोर्स ऑफर कर सकते हैं। इसके लिए सभी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट को सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज के तौर पर अपनी पहचान बनानी होगी।

कोर्स की देनी होगी पूरी जानकारी

हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट खुद ये सेंटर बना सकते हैं या फिर इंडस्ट्री की मदद से भी इस पर काम कर सकते हैं। इंस्टिट्यूट को इन कोर्सेज का डिजाइन और करिकुलम, नंबर ऑफ सीट्स और एडमिशन प्रोसेस , कोर्स और फीस स्ट्रक्चर, स्टूडेंट्स की डिटेल्स और हर कोर्स के लिए जारी किया गया सर्टिफिकेट जैसी सभी जरूरी जानकारी को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। जिससे छात्रों को कोर्स को चुनते समय किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

60 से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं होगे अलाउड

कई बार यह बात देखी जाती है कि एक कोर्स में कई सारे छात्र होते हैं जिस वजह से कई बहुत से टीचर सभी पर एक जैसा ध्यान नहीं दे पाता, इस परेशानी के हल को भी नई गाइडलाइन में शामिल किया गया है, जिसमें साफ शब्दों में ये बताया गया है कि हर कोर्स में 60 से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं होने चाहिए। शार्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट कोर्स में अगर छात्रों की संख्या ज्यादा है तो बैच को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन संख्या 60 से ज्यादा नहीं की जाएगी। साथ ही हर कोर्स के स्किल कंपोनेंट में टोटल क्रेडिट्स का 60% दिया जाएगा। ये क्रेडिट परसेंटेज मैक्सिमम 70% तक जा सकते हैं। इसके अलावा स्किल कंपोनेंट में प्रैक्टिकल लैबोरेट्री, वर्कशॉप और इंडस्ट्री में काम आने वाली हैंड्स ऑन ट्रेनिंग जैसे कंपोनेंट्स देने होंगे। हर तीन सालों में वाइस चांसलर या प्रिंसिपल की तरफ से बनाई गई एक्सटर्नल कमिटी इन Short Term Skill Development Course सेंटर्स का इंस्पेक्शन भी करेगी।

Atal Bihari Jayanti जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान !

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है।

04 8
CBSE Exam Date sheet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:05 PM
bookmark
CBSE Exam Date sheet केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। इसके साथ सीबीएसई बोर्ड ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है। बता दें कि एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है।

प्रैक्टिकल एग्जाम और सैंपल पेपर्स

सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी। शीतकालीन स्कूलों के लिए, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे हैं।

परीक्षा के लिए जारी दिशा निर्देश

▪ दो विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त अंतराल रहे, इस बात का ध्यान रखा गया है। ▪ कक्षा 12वीं की डेटशीट बनाते समय जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान। ▪ डेटशीट 40000 से ज्यादा विषयों के संयोजन से बचते हुए तैयार की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख को न हों। ▪ बोर्ड का कहना है कि डेटशीट को परीक्षाओं से काफी दिनों पहले जारी किया गया है ताकि छात्र अच्छे से तैयारी कर सकें।

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल PDF

बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम डेटशीट PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। सीबीएसई टाइम टेबल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए ‘latest@cbse’ सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

नोएडा : सुंदर भाटी गैंग के एक और सदस्य की 1.7 करोड़ की संपत्ति पर लगी सरकारी मोहर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।