Shirlyn Chopra- नहीं थम रही शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच की जंग, अब शर्लिन ने राखी के चरित्र पर उठाए सवाल

कैसे शुरू हुई इन दोनों के बीच जंग -
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जंग बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान (Bigg Boss Contestant Sajid Khan) को लेकर छिड़ी हुई है। गौरतलब है जबसे फिल्म निर्माता व निर्देशक साजिद खान रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं उसके बाद से ही उन्हें घर से बाहर निकलने की मांग की जा रही थी, और इसकी वजह यह है कि वह मीटू के आरोपी रह चुके हैं। साजिद खान के बिग बॉस के घर के अंदर आने के बाद से ही उन पर आवाज उठाने वालों में से एक शर्लिन चोपड़ा (Shirlyn Chopra on sajid Khan) भी हैं। शर्लिन ने साजिद के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत भी की। इसके अलावा उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह साजिद के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते नजर आई थी। इस मुद्दे पर राखी सावंत ने साजिद खान का पक्ष लेते हुए शर्लिन को काफी भला-बुरा कहा। राखी ने कहा कि शर्लिन हर 6 महीने पर किसी न किसी पर रेप का इल्जाम लगा देती हैं। जिसका पलटवार करते हुए शर्लिन ने भी पैपराजी के सामने राखी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। बात यहीं पर नहीं रुकी दोनों का एक दूसरे पर पलटवार जारी रहा। अब अपने नए वीडियो में शर्लिन (Shirlyn Chopra), राखी के चरित्र पर सवाल उठाते नजर आ रही हैं। सामने आए नए वीडियो में शर्लिन गुस्से में कहते हुए नजर आती है कि -"राखी सावंत क्या करती है? फुल लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट इवेंट्स करती है और करवाती भी है। और क्या करती है। सब्सक्रिप्शन पर बॉयफ्रेंड और हस्बैंड बनाती है। इसके बाद क्या करती है, एक साल में उन भाड़े के बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को इतना चूस चूस के कंगाल करती है कि बेचारे भाग जाते हैं यह है उसकी असलियत"Sextortion मेट्रोमोनियल साइट पर सेक्सटार्शन करने वाले चार गिरफ्तार
अगली खबर पढ़ें
कैसे शुरू हुई इन दोनों के बीच जंग -
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जंग बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान (Bigg Boss Contestant Sajid Khan) को लेकर छिड़ी हुई है। गौरतलब है जबसे फिल्म निर्माता व निर्देशक साजिद खान रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं उसके बाद से ही उन्हें घर से बाहर निकलने की मांग की जा रही थी, और इसकी वजह यह है कि वह मीटू के आरोपी रह चुके हैं। साजिद खान के बिग बॉस के घर के अंदर आने के बाद से ही उन पर आवाज उठाने वालों में से एक शर्लिन चोपड़ा (Shirlyn Chopra on sajid Khan) भी हैं। शर्लिन ने साजिद के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत भी की। इसके अलावा उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह साजिद के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते नजर आई थी। इस मुद्दे पर राखी सावंत ने साजिद खान का पक्ष लेते हुए शर्लिन को काफी भला-बुरा कहा। राखी ने कहा कि शर्लिन हर 6 महीने पर किसी न किसी पर रेप का इल्जाम लगा देती हैं। जिसका पलटवार करते हुए शर्लिन ने भी पैपराजी के सामने राखी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। बात यहीं पर नहीं रुकी दोनों का एक दूसरे पर पलटवार जारी रहा। अब अपने नए वीडियो में शर्लिन (Shirlyn Chopra), राखी के चरित्र पर सवाल उठाते नजर आ रही हैं। सामने आए नए वीडियो में शर्लिन गुस्से में कहते हुए नजर आती है कि -"राखी सावंत क्या करती है? फुल लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट इवेंट्स करती है और करवाती भी है। और क्या करती है। सब्सक्रिप्शन पर बॉयफ्रेंड और हस्बैंड बनाती है। इसके बाद क्या करती है, एक साल में उन भाड़े के बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को इतना चूस चूस के कंगाल करती है कि बेचारे भाग जाते हैं यह है उसकी असलियत"Sextortion मेट्रोमोनियल साइट पर सेक्सटार्शन करने वाले चार गिरफ्तार
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







