Shirlyn Chopra- नहीं थम रही शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच की जंग, अब शर्लिन ने राखी के चरित्र पर उठाए सवाल

Picsart 22 11 04 12 19 02 505
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Nov 2022 05:53 PM
bookmark
शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत (Shirlyn Chopra and Rakhi Sawant) के बीच छिड़ी हुई जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस जंग में एक नया मोड़ ले लिया है। दोनों एक दूसरे पर जमकर टिप्पणियां करते नजर आ रही है। इस जंग में अब शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए हैं। शर्लिन ने कहा है कि राखी भाड़े पर बॉयफ्रेंड और हस्बैंड लेकर आती है।

कैसे शुरू हुई इन दोनों के बीच जंग -

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जंग बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान (Bigg Boss Contestant Sajid Khan) को लेकर छिड़ी हुई है। गौरतलब है जबसे फिल्म निर्माता व निर्देशक साजिद खान रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं उसके बाद से ही उन्हें घर से बाहर निकलने की मांग की जा रही थी, और इसकी वजह यह है कि वह मीटू के आरोपी रह चुके हैं। साजिद खान के बिग बॉस के घर के अंदर आने के बाद से ही उन पर आवाज उठाने वालों में से एक शर्लिन चोपड़ा (Shirlyn Chopra on sajid Khan) भी हैं। शर्लिन ने साजिद के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत भी की। इसके अलावा उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह साजिद के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते नजर आई थी। इस मुद्दे पर राखी सावंत ने साजिद खान का पक्ष लेते हुए शर्लिन को काफी भला-बुरा कहा। राखी ने कहा कि शर्लिन हर 6 महीने पर किसी न किसी पर रेप का इल्जाम लगा देती हैं। जिसका पलटवार करते हुए शर्लिन ने भी पैपराजी के सामने राखी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। बात यहीं पर नहीं रुकी दोनों का एक दूसरे पर पलटवार जारी रहा। अब अपने नए वीडियो में शर्लिन (Shirlyn Chopra), राखी के चरित्र पर सवाल उठाते नजर आ रही हैं। सामने आए नए वीडियो में शर्लिन गुस्से में कहते हुए नजर आती है कि -"राखी सावंत क्या करती है? फुल लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट इवेंट्स करती है और करवाती भी है। और क्या करती है। सब्सक्रिप्शन पर बॉयफ्रेंड और हस्बैंड बनाती है। इसके बाद क्या करती है, एक साल में उन भाड़े के बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को इतना चूस चूस के कंगाल करती है कि बेचारे भाग जाते हैं यह है उसकी असलियत"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Sextortion मेट्रोमोनियल साइट पर सेक्सटार्शन करने वाले चार गिरफ्तार
अगली खबर पढ़ें

AP Dhillon- इंजरी के बाद हॉस्पिटलाइज्ड हुए रैपर एपी ढिल्लो, भारी मन से मांगी फैंस से माफी

Picsart 22 11 01 13 44 41 048
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Nov 2022 07:21 PM
bookmark
AP Dhillon- भारत और कनाडा जोन के मशहूर रैपर एपी ढिल्लो अमेरिकी दौरे के दौरान हुए चोटिल। इंजरी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी खुद एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने प्रशंसकों को दी है। दरअसल एपी ढिल्लो (AP Dhillon) का नवंबर के पहले सप्ताह में सैन फ्रांसिस्को एंड लॉस एंजेल्स में एक लाइव कॉन्सर्ट होने वाला था। लेकिन कॉन्सर्ट के ठीक पहले हुए इस हादसे की वजह से अब इसे पोस्टपोन कर किया गया है। एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से कॉन्सर्ट के पोस्टपोन्ड हो जाने पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि -कैलिफोर्निया के मेरे सभी प्रशंसकों..... आपको यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि लॉस एंजेल्स और सैन फ्रांसिस्को मैं होने वाला मेरा शो, मुझे अचानक लगे चोट के कारण स्थगित करना पड़ रहा है। मैं ठीक हो रहा हूं और जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। मैं इस समय परफॉर्मेंस नहीं कर पाऊंगा। आपके सामने उपस्थित होने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। और आपको हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं। कुछ ही सप्ताह में मैं आपसे मिलूंगा। जो भी नई तारीख निश्चित की जाएगी उसके लिए पहले लिए गए टिकट मान्य होंगे।" इसके साथ ही अगले पोस्ट में ढिल्लों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि सैन फ्रांसिस्को में 1 व 2 नवंबर को होने वाला कॉन्सर्ट 13 और 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा और 4 नवंबर को लॉस एंजेल्स में होने वाला लाइव शो 11 दिसंबर को आयोजित होगा।
Fire Accident in Delhi : दिल्ली में जूतों की फैक्टरी में भीषण आग, दो लोग जिंदा जले, कई बुरी तरह झुलसे
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 16 Update- अब्दु रोजिक हुए घर से बेघर, निमृत का रो रोकर हुआ बुरा हाल?

Picsart 22 10 29 12 19 16 211
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 05:54 PM
bookmark
Bigg Boss 16 Update- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन का चौथा हफ्ता बीत चुका है। शुक्रवार के बारे में सलमान खान ने कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर और अंकित गुप्ता की क्लास लगाई। वहीं दूसरी तरफ अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) के क्यूटनेस भरे इंटरटेनमेंट को खूब सराहा। अब आज वीकेंड के बार का एपिसोड टेलीकॉस्ट किया जाएगा। इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है। जैसा कि आप सभी जानते हैं वीकेंड के वार पर नॉमिनेटेड सदस्यों में से सबसे कम वोट पाने वाले सदस्य को घर से एलिमिनेट किया जाता है। इस बार घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हुए थे वो हैं -गौतम विज, सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, गौरी नागौरी व अब्दु रोज़िक। वीकेंड के वार से जुड़ा जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें शो के होस्ट सलमान खान घर से एलिमिनेट हो रहे सदस्य के रूप में अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) का नाम लेते नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस अनाउंसमेंट से जहां घर के सभी लोग काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ निमृत कौर रोते हुए दिखाई दे रही। इस प्रोमो वीडियो को देखकर सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि सबके चहेते बने अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik elimination) क्या सच में घर से बेघर हो जाएंगे?
 
View this post on Instagram
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जानकारी के लिए आपको बता दें आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल सलमान खान ने यह अनाउंसमेंट सिर्फ घरवालों को एक सबक सिखाने के लिए की है। वहीं अगर बात करें एलिमिनेशन की तो सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा।
Bigg Boss 16 Update- सुम्बुल तौकीर पर भड़के होस्ट सलमान खान, लगाई क्लास