Lock Upp- जीशान खान ने आजमा फलाह से की हाथापाई, जेलर करण ने दिखाया बाहर का रास्ता

गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने पर फूटा जीशान खान का गुस्सा -
लॉकअप (Lock Upp) के अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें दिखा है कि आजमा फलाह ने जीशान खान की गर्लफ्रेंड रिहाना (Zeeshan Khan girlfriend Rehana) को लेकर कुछ कमेंट कर दिया जिसकी वजह से जीशान आपे से बाहर हो गए और तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। प्रोमो में जीशान को यह भी कहते सुना गया कि -"इसे समझाओ, अगर ये फिर से मेरी गर्लफ्रेंड पर गई तो मैं हथौड़ा लेकर इसका मुंह तोड़ दूंगा" इसके बाद जीशान ने सामान को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया और झाड़ू से आजमा के आंख में मार दिया। यही नहीं जीशान ने गुस्से में आजमा के साथ धक्का-मुक्की भी की और उसके सर पर पाउडर का डिब्बा पलट दिया। पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ-साथ अन्य कंटेस्टेंट ने जीशान को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन इनका गुस्सा इतनी तेज था कि ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। जीशान के इस उग्र को रूप को देखकर आजमा घबरा गई और तेज तेज रोने लगी।जीशान की हरकत की वजह से इन्हें शो से किया गया बाहर -
जीशान खान के उग्र व्यवहार एवं महिला कंटेस्टेंट के साथ हाथापाई करने की वजह से इन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो के जेलर करण कुंद्रा (Lock Upp Jailor Karan Kundra)ने जीशान खान की इस हरकत के लिए उन्हें फटकार लगाई और शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।Gangubai Kathiawadi-26 अप्रैल से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे गंगुबाई काठियावाड़ी
कंगना रनौत ने कहा महिलाओं के खिलाफ यह व्यवहार बर्दाश्त नहीं -
जीशान खान और आजमा फलाह (Zeeshan Khan and Azma Falah) के बीच हुई लड़ाई को लेकर शो की होस्ट कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि- "महिलाओं के खिलाफ इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने लॉकअप में जीशान खान और आजमा फलाह के बीच हुई घटना को नोट किया है। मेरा मानना है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।” जानकारी के लिए आपको बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब जीशान खान (Zeeshan Khan) को उनके गुस्से की वजह से शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है इससे पहले बिग बॉस के ओटीटी (Bigg Boss OTT) प्लेटफॉर्म पर भी इन्होंने प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) के साथ धक्का-मुक्की की थी जिसकी वजह से इन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।अगली खबर पढ़ें
गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने पर फूटा जीशान खान का गुस्सा -
लॉकअप (Lock Upp) के अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें दिखा है कि आजमा फलाह ने जीशान खान की गर्लफ्रेंड रिहाना (Zeeshan Khan girlfriend Rehana) को लेकर कुछ कमेंट कर दिया जिसकी वजह से जीशान आपे से बाहर हो गए और तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। प्रोमो में जीशान को यह भी कहते सुना गया कि -"इसे समझाओ, अगर ये फिर से मेरी गर्लफ्रेंड पर गई तो मैं हथौड़ा लेकर इसका मुंह तोड़ दूंगा" इसके बाद जीशान ने सामान को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया और झाड़ू से आजमा के आंख में मार दिया। यही नहीं जीशान ने गुस्से में आजमा के साथ धक्का-मुक्की भी की और उसके सर पर पाउडर का डिब्बा पलट दिया। पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ-साथ अन्य कंटेस्टेंट ने जीशान को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन इनका गुस्सा इतनी तेज था कि ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। जीशान के इस उग्र को रूप को देखकर आजमा घबरा गई और तेज तेज रोने लगी।जीशान की हरकत की वजह से इन्हें शो से किया गया बाहर -
जीशान खान के उग्र व्यवहार एवं महिला कंटेस्टेंट के साथ हाथापाई करने की वजह से इन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो के जेलर करण कुंद्रा (Lock Upp Jailor Karan Kundra)ने जीशान खान की इस हरकत के लिए उन्हें फटकार लगाई और शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।Gangubai Kathiawadi-26 अप्रैल से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे गंगुबाई काठियावाड़ी
कंगना रनौत ने कहा महिलाओं के खिलाफ यह व्यवहार बर्दाश्त नहीं -
जीशान खान और आजमा फलाह (Zeeshan Khan and Azma Falah) के बीच हुई लड़ाई को लेकर शो की होस्ट कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि- "महिलाओं के खिलाफ इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने लॉकअप में जीशान खान और आजमा फलाह के बीच हुई घटना को नोट किया है। मेरा मानना है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।” जानकारी के लिए आपको बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब जीशान खान (Zeeshan Khan) को उनके गुस्से की वजह से शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है इससे पहले बिग बॉस के ओटीटी (Bigg Boss OTT) प्लेटफॉर्म पर भी इन्होंने प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) के साथ धक्का-मुक्की की थी जिसकी वजह से इन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







