Matthew Wade: आउट होने पर मैथ्यू वेड गुस्से में हुए बेकाबू, कुछ ऐसा करने पर ड्रेसिंग रूम में मची खलबली

Images 2 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:34 PM
bookmark
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) में रोमांचक मुकाबला जारी है। इस मैच का असर प्लेऑफ पर पड़ने जा रहा है लेकिन यहां पर एक विवाद होना शुरू हो गया था। गुजरात टाइटन्स के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) आउट करार दिया था जिसके बाद वे इतना खफा हो गई थे कि ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद अपना गुस्से में आपा खो दिया था और तोड़फोड़ करने लगे। गुजरात टाइटन्स की पारी में छठे ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने पहुंच गए थे तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हो गए थे। ग्लेन मैक्सवेल की लेंथ बॉल पर मैथ्यू वेड स्वीप खेला था, लेकिन बॉल सीधा पैड पर जाकर लग गई थी। फील्ड अंपायर ने इसे आउट हो गए थे। https://twitter.com/Tweets_dy_/status/1527299790622470146?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1527299790622470146%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fipl-2022%2Fstory%2Fmatthew-wade-angry-after-getting-out-throwing-bat-in-dressing-room-rcb-vs-gt-ipl-2022-tspo-1466798-2022-05-19   मैथ्यू वेड ने यहां रिव्यू लिए और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी इसे आउट ही दिया गया था। यहां पर ही मैथ्यू वेड (Matthew Wade) नाराज़ हो गए थे। पहले उन्होंने बॉलर ग्लेन मैक्सवेल से बात कर लिया था। बाद में पवेलियन जाते वक्त उन्हें विराट कोहली के साथ बात करते हुए देख लिया गया था। लेकिन बवाल होना शुरू हो गया, जब मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे। यहां पहुंच जाने के बाद उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंक दिया था, इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटक दिया था। यहां तक कि मैथ्यू वेड बल्ले से कई चीज़ों को तोड़ना शुरू कर दिया था। मैथ्यू वेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल होना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है और प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा हैक्योंकि अगर वह जीत हासिल कर लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ने लगेगी। अगर मैथ्यू वेड को देखा जाए तो तो वह इसी साल गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़ चुके हैं और काफी वक्त के बाद उनकी आईपीएल में वापसी हो चुकी है। मैथ्यू वेड इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अभी तक खेले गए 8 मैच में मैथ्यू वेड सिर्फ 114 रन ही बना पाए हैं गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये खरीद लिया था।
अगली खबर पढ़ें

Financial Crisis: आर्थिक मंदी का संकेत?, Netflix, Vedantu के साथ इस कंपनी ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला

47905104 101 1
Source: DW
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
नई दिल्ली: दुनियाभर में महंगाई (Financial Crisis) अपने रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को भी काफी झटका लगा है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में कई विशेषज्ञों ने जानकारी दिया है कि आने वाले समय में आर्थिक मंदी के लक्षण साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इस बीच देखा जाए तो एक के बाद एक कई कंपनियां ने लोगों को नौकरियों से निकालना शुरु किया है।

Cars24 से कई लोगों ने गवाई नौकरी

Cars24 नाम की ई-कॉमर्स कंपनी (Financial Crisis) की बात करें तो 600 एम्प्लॉइज को नौकरी गंवाना पड़ गया है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने जानकारी दिया है कि ये उसके कारोबार करने की सामान्य प्रक्रिया समझी जा रही है। वह हर साल प्रदर्शन के आधार को बनाकर एम्प्लॉइज की छंटनी किया जा रहा है। ये भी उसी का हिस्सा समझा जा रहा है। इसका कंपनी की लागत घटाने से कोई लेना देना नहीं है। Cars24 के एम्प्लॉइज की संख्या लगभग 9,000 पर पहुंच गई है और अब इसमें से 6.6% लोगों ने नौकरी से हाथ धो लिया है।

Vedantu ने एक महीने में दो बार नौकरी से की छटनी

वहीं एजुकेशन टेक कंपनी Vedantu भी दो बार में सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। मई महीने में ही कंपनी ने पहले 200 लोगों और फिर बुधवार को 424 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी के कुल एम्प्लॉइज की संख्या  5,900 के करीब पहुंच गई है। पहली बार छंटनी को लेकर कंपनी ने जानकारी दिया है कि उसने 120 कॉन्ट्रैक्टर्स और 80 फुल टाइम एम्प्लॉइज के कामकाज का आकलन करने को लेकर ये निर्णय लिया है।

Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से निकाला

इससे पहले अप्रैल में देखा जाए तो एक और एजुटेक कंपनी Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से हटाया है। जबकि रॉनी स्क्रूवाला से निवेश प्राप्त कर रही स्टार्टअप कंपनी Lido Learning अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है और कई एम्प्लॉइज का कहना है कि Lido ने पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा Meesho, Furlenco और Trell जैसी कंपनी भी लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला कर चुकी है।

Netflix ने 150 लोगों की किया छुट्टी

नौकरी से निकालने जा रही केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के बहुत हिस्सों में भी देखी जा रही है। पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने भी लगभग 150 कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की छंटनी किया है। The Verge ने जानकारी दिया है कि नेटफ्लिक्स की फैन फोकस्ड वेबसाइट Tudum में कार्य कर रहे लगभग 26 कॉन्ट्रैक्टर्स को नौकरी से निकाला जा चुका है। नेटफ्लिक्स इससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
अगली खबर पढ़ें

Robotic Restaurant Noida- नोएडा का अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट्स, खाना परोसने वाले रोबोट का नाम भी अनोखा

Picsart 22 05 19 17 54 59 112
नोएडा में रोबोट वाला रेस्टोरेंट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2022 11:33 PM
bookmark
Robotic Restaurant Noida- अब तक आपने होटल अथवा रेस्टोरेंट में इंसानी वेटर को ही अपना आर्डर सर्व करते हुए देखा होगा। लेकिन अब आपको रेस्टोरेंट में रोबोट आपको खाना परसते हुए दिखाई देंगे। हालांकि दुनिया में पहले भी कई ऐसे रेस्टोरेंट्स खुल चुके हैं जहां पर रोबोट वेटर का काम करते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में पहला एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जहां पर इंसान नहीं बल्कि रोबोट खाना बरसता हुआ दिखाई देता है।

नोएडा में स्थित है रोबोट वाला रेस्टोरेंट -

रोबोट वाला यह रेस्टोरेंट उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा जिले के सेक्टर 104 में स्थित है। रेस्टोरेंट का नाम है 'द येलो हाउस" (The Yellow House Robotic Restaurant Noida) है। इस अनोखे रेस्टोरेंट में खाना रोबोट के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है। देखते ही देखते या रेस्टोरेंट्स दिल्ली एनसीआर के लोगों की पसंदीदा जगह बन चुका है। रेस्टोरेंट में आने वाले कस्टमर के आर्डर को पूरा करने के लिए यहां पर दो रोबोट है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नामक तकनीक से बने ये रोबोट बहुत तेजी से पूरे रेस्टोरेंट में घूम कर काम करते हैं।

कैसे काम करते हैं ये रोबोट-

नोएडा के द येलो हाउस रेस्टोरेंट में मौजूद 2 रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नामक तकनीक से तैयार किए गए हैं। ये रोबोट डाटा कोडिंग के जरिए काम करते हैं। दोनों रोबोट के अंदर हर टेबल का डाटा फिट कर दिया गया है। ऐसे में जब फोन के जरिए टेबल नंबर डाला जाता है तो दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार रोबोट टेबल पर जाकर खाना सर्व कर देते हैं। इन दोनों रोबोट से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि इनका मेंटेनेंस जीरो है। 24 घंटे में इन्हें दो से तीन बार चार्ज करना पड़ता है और चार्जिंग के बाद यह पूरे दिन काम करते रहते हैं।
Deepika Padukone- कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक को लेकर दीपिका हुई ट्रोल, सोशल मीडिया पर बन रहे फनी मीम्स

लोगों की पसंदीदा जगह बन रहा यह रेस्टोरेंट -

नोएडा में स्थित रोबोटिक रेस्टोरेंट्स (Robotic Restaurant Noida) दिल्ली एनसीआर के लोगों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है, खास तौर पर बच्चे इस जगह को बेहद पसंद कर रहे हैं। सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे यहां लजीज व्यंजन का स्वाद उठाने वाले लोगों का तांता लगा रहता है।