KVS Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी

KVK
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2022 06:41 PM
bookmark

KVS Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय (KVS Recruitment 2022) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी (KVS Recruitment 2022) है। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया कल से शुरु होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत PRT, TGT, PGT, योग टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, डांस / म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, कंसल्टेंट, नर्स, डॉक्टर, DEO के पद भरे जाएंगे।

KVS Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथि

इंटरव्यू की तिथि- 07 मार्च

रिक्ति विवरण

टीचिंग और नॉन टीचिंग

योग्यता मानदंड

PGT – बीएड के साथ प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। TGT – प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही CTET क्वालीफाई होना चाहिए। PRT- उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही बेसिक टीचिंग ट्रेनिंग का डिप्लोमा या एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना चाहिए।

वेतन

PGT: 32500/- TGT: 31250/- PRT: 26250/- नर्स @750/प्रतिदिन कोच: 26250/- कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250/-

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा

Kendriya Vidyalaya Raisen की आधिकारिक वेबसाइट raisen.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 7 मार्च को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/sites/default/files/add.jpg के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

IRCTC:10,000 रुपये से कम में 10 दिन का टूर पैकेज, राम जन्मभूमि से पूरी-गंगासागर तक करें यात्रा

Train 6518255 1280
irctc-10-days-tour-package-in-less-than-rs-10000-travel-from-ram-janmabhoomi-to-puri-gangasagar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2022 05:29 PM
bookmark
IRCTC Tour Package 2022: आजादी का अमृत महोत्सव (Aajhadi ka Amrut Mahotsav) के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) ने अयोध्या, बैद्यनाथ गंगा सागर, गया, कोणार्क, पुरी और वाराणसी के लिए स्पेशल पैकेज शुरू किया है। इस पैकेज का नाम "Ram Janm Bhumi Darshan & Puri Ganga Sagar yatra along with Kolkata Ex Agra [कोलकाता पूर्व आगरा के साथ राम जन्म भूमि दर्शन और पुरी गंगा सागर यात्रा]" है। यह पैकेज सिर्फ 9 रात और 10 दिन का है, आप इस विशेष पैकेज का फायदा 21 मार्च से 30 मार्च 2022 के बीच ही उठा सकते हैं। इस स्पेशल यात्रा में जगन्नाथपुरी, गंगा सागर, बैद्यनाथ मंदिर, गया के दर्शन के अलावा अयोध्या में रामलला & काशी विश्वनाथ कारीडोर वाराणसी भी शामिल हैं। इस यात्रा का मुख्य आर्कषण अयोध्या राम जन्म भूमि, सरयू आरती, हनुमानगढ़ी, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मन्दिर, गंगा सागर, कोलकाता का काली मंदिर, पुरी का जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, गया में विष्णुपाद मंदिर आदि धार्मिक स्थल भी हैं। >> ये भी पढ़े:- कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे घर, रूसी टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा 9 रात और 10 दिन का यह पैकेज केवल Rs. 9450/- प्रति व्यक्ति है।  इस स्पेशल ट्रेन में बैठने की सुविधा ग्वालियर, आगरा कैंट, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर एवं लखनऊ से उपलब्ध है। इस स्पेशल पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का केवल शाकाहारी भोजन, यात्रा बस द्वारा तथा धर्म शालाओं में ठहरने की व्यवस्था आदी सम्मिलित हैं। इस "भारत दर्शन यात्रा" के दौरान स्वच्छता के उच्च मानक रखे जाते हैं एवं कोविड-19 सेफ्टी के प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न करायी जा रही है। >> ये भी पढ़े:- यूक्रेन के पहले शहर खेरसोन पर रूस का कब्‍जा, 10 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

आप इस तरह कराएं बुकिंग (IRCTC Tour Package 2022)-

आपको बता दू की, बुकिंग कराने के लिए आपके IRCTC Tour Package 2022 की ऑफिशियल वेब साइट irctctourism.com पर आपको विजिट करना होगा। इसके आलावा आप IRCTC के रिजनल ऑफिस में जाकर भी अपनी बुकिंग करा सकते हैं। ये बुकिंग कराते समय आपको पेमेंट के साथ-साथ आपकी डिटेल्स भी भरने होंगी आप अधिक जानकारी के लिए यहां नीचे दिये गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं -
  • कानपुर - 8595924298, 8287930932, 8287930934
  • आगरा- 8595924271
  • झासी- 8287930933, 8595924300
  • ग्वालियर- 8595924299
  • लखनऊ-8287930908, 8287930909, 8287930915, 8287930916
>> ये भी पढ़े:- यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रूस ने सीजफायरींग का ऐलान किया
अगली खबर पढ़ें

Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रूस ने सीजफायरींग का ऐलान किया

Russia Ukraine Conflict Conflict deepens between Russia and Ukraine US imposed restrictions Featured Image ChetnaManch
Russia-Ukraine-War
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:42 PM
bookmark
Ukraine Russia war: रशिया और यूक्रेन जंग के बीच एक बड़ी खबर आई है। रशिया की ओर से यूक्रेन में सीजफायरींग करने का ऐलान किया गया है। भारतीय समय के अनुसार यह सुबह साढ़े 11 बजे सीजफायरींग किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि, जब तक यहा फंसे हुए लोगो को निकाला नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगा। आपको बता दू, कि 10 दिन से यूक्रेन और रशिया में जंग जारी है। रशिया लगातार यूक्रेन पर हमले करवा रहा है। >> ये भी पढ़े:- प्रधानमंत्री मोदी ने की रुसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, चर्चा में इन मुद्दों को उठाया इसबीच ये जानकारी आई है कि, रशिया ने अब सीजफायरींग करने की बात कही है। अब तक रूस और यूक्रेन के बीच 2 दौर की वार्ता शुरू हो चुकी है। जबकि 3 दौर की वार्ता संभवतः आज या कल में हो सकती है। यूक्रेन में अभी भी काफी लोग फंसे हुए हैं। इस में भारतीय छात्र काभी समावेश हैं। ऐसे में उन सभी लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है। 24 फरवरी 2022 से जारी ये जंग की खबरों के बीच 5 मार्च को राहत की खबर आई है। बता दें कि यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सीजफायरींग का फैसला लिया गया है। >> ये भी पढ़े:- यूक्रेन के पहले शहर खेरसोन पर रूस का कब्‍जा, 10 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

सुबह से हमला कर रहे हैं रूसी सैनिक

इतना ही नहीं, रशिया सेना ने यूक्रेन राजधानी कीव के  बाहरसे इरपिन शहर में भी 5 मार्च को सैन्य अस्पताल पर बमबारी शुरू कर दी। इरपिन शहर में सुबह से ही रशियान सैनिकों ने जब र्दस्त गोलाबारी की। यहां सुबह से ही एयर रेड साइरन बजाए जा रहा। बता दें कि सीजफायरींग के तहत यूक्रेन के वोल्नोवाखा के DPR शहर में एक ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके जरिए फंसे हुए लोगों को बहार निकाला जाएगा। इस जगह पर यूक्रेन की सेना भी तैनात थी. इस सीजफायरींग से यूक्रेन को कुछ समय राहत मिलेगी। >> ये भी पढ़े:- कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे घर, रूसी टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा

Ukraine Russia War में किया जाएगा सीजफायर

रशियन सेना ने कहा कि वह स्थानीय समय अनुसार सुबह 10 बजे अपने हमले को रोक रखे है, ताकि यहां पर फंसे हुए लोग दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (Donetsk People's Republic) के मारियुपोल के आज़ोव सागर (Azov Sea) शहर को छोड़ सकें।