Kharmas 2022 समाप्त हुआ खरमास, चार माह तक खूब बजेंगी शहनाई, जाने शादी के शुभ मुहूर्त

Shadi e1707738225674
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Apr 2022 08:59 PM
bookmark

Kharmas 2022 : आज यानि 14 अप्रैल को नौ ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश कर गये हैं। सूर्य जब मीन राशि में होते हैं तो खरमास (Kharmas 2022) लग जाता है, जिसमें शुभ कार्य नहीं होते हैं। आज से सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं, जिस कारण अब खरमास समाप्त हो गया है और शुभ कार्य फिर से प्रारंभ हो गए है। अगले चार महीने यानि कि जुलाई तक जबकर शादी होगी।

Kharmas 2022

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखा जाता है। ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चैत्र माह की पूर्णिमा के बाद देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। आइए जानते हैं 2022 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त।

ज्योतिष के मुताबिक चैत्र मास की पूर्णिमा यानी 17 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है जो कि 8 जुलाई तक रहेगी। पंचांग के मुताबिक 17 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। इसके बाद 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल शादी के लिए शुभ है।

मई के शुभ मुहूर्त मई 2022 में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं। जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई है।

जून में शादी के शुभ मुहूर्त पंचांग के मुताबिक जून में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहूर्त हैं, जो 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है।

जुलाई माह में शादी के मुहूर्त जुलाई माह में शादी के लिए सिर्फ 4 मुहूर्त हैं। जो 3, 5, 6 और 8 जुलाई को है।

नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त नवंबर माह में कुल 4 दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं। जो 21, 24, 25 और 27 नवंबर को है।

दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त दिसंबर माह में शादी के लिए कुल 5 शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है।

अगली खबर पढ़ें

Kharmas 2022 समाप्त हुआ खरमास, चार माह तक खूब बजेंगी शहनाई, जाने शादी के शुभ मुहूर्त

Shadi e1707738225674
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Apr 2022 08:59 PM
bookmark

Kharmas 2022 : आज यानि 14 अप्रैल को नौ ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश कर गये हैं। सूर्य जब मीन राशि में होते हैं तो खरमास (Kharmas 2022) लग जाता है, जिसमें शुभ कार्य नहीं होते हैं। आज से सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं, जिस कारण अब खरमास समाप्त हो गया है और शुभ कार्य फिर से प्रारंभ हो गए है। अगले चार महीने यानि कि जुलाई तक जबकर शादी होगी।

Kharmas 2022

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखा जाता है। ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चैत्र माह की पूर्णिमा के बाद देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। आइए जानते हैं 2022 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त।

ज्योतिष के मुताबिक चैत्र मास की पूर्णिमा यानी 17 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है जो कि 8 जुलाई तक रहेगी। पंचांग के मुताबिक 17 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। इसके बाद 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल शादी के लिए शुभ है।

मई के शुभ मुहूर्त मई 2022 में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं। जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई है।

जून में शादी के शुभ मुहूर्त पंचांग के मुताबिक जून में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहूर्त हैं, जो 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है।

जुलाई माह में शादी के मुहूर्त जुलाई माह में शादी के लिए सिर्फ 4 मुहूर्त हैं। जो 3, 5, 6 और 8 जुलाई को है।

नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त नवंबर माह में कुल 4 दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं। जो 21, 24, 25 और 27 नवंबर को है।

दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त दिसंबर माह में शादी के लिए कुल 5 शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है।

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:19 PM
bookmark
Sanskrit : स्वादुषंसदः पितरो वयोधाः कृच्छ्रेश्रितः शक्तीवन्तो गभीराः। चित्रसेना इषुबला अमृध्राः सतोवीरा उरवो व्रातसाहाः॥ ऋग्वेद ६-७५-९॥ Hindi : जिनके हृदय में शांति हो। जो अनुभवी हो। जो संकट में भी कभी विचलित ना हो। जिनके पास पर्याप्त बल हो परंतु उसका प्रयोग कभी अनावश्यक हिंसा के लिए नहीं करते हो। जो स्वयं अनुशासित हो। ऐसे मनुष्य हमारे मित्र हों। हमारे नेता हों। हमारे शासक हों। जिससे हमारा जीवन भी सुख में हों। (ऋग्वेद ६-७५-९) English : Who has peace in his heart. Who is experienced. One who never gets distracted, even in trouble. Those who have sufficient force, but never use it for unnecessary violence. One who disciplines himself. Such people should be our friends. They may be our leaders and rulers. So that our life will also be happy. (Rig Veda 6-75-9)