Gujrat Floods : गुजरात में बाढ़ का कोहराम, तेज धार में बहीं गाड़ियां और जानवर, 302 सड़कें बंद

Gujjj
Gujrat Floods
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:17 PM
bookmark
Gujrat Floods : गुजरात में राज्य सरकार ने शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण हुई तबाही के कारण पोरबंदर और कच्छ से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों और 10 राज्य राजमार्गों को बंद कर दिया । गुजरात राहत आयुक्त आलोक पांडे ने एक बयान में कहा है कि अब तक , कुल 736 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और लगभग 358 लोगों को बचाया गया है. कुल मिलाकर 302 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें 271 पंचायत सड़कें शामिल हैं.   लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे बचावकर्मी [caption id="attachment_103399" align="aligncenter" width="1200"]Gujrat Floods Gujrat Floods[/caption] Gujrat Floods मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार देर रात गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) में एक समीक्षा बैठक की. कहा जा रहा हे की जूनागढ़ में 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने कयामत का मंजर पैदा कर दिया । लोग अपने परिवार और समान की सुरक्षा मे चिंतित है और प्रशासनिक मदद का इंतज़ार कर रहे हैं ।

 मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटेल ने मांगरोल, गिर, तलाला, मालिया हटिना और जूनागढ़ तथा गिर सोमनाथ जिलों के आसपास के अन्य क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, जो जलभराव के कारण प्रभावित हुए हैं.भारी बारिश से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की कुल नौ टीमें तैनात की गई हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीमें जूनागढ़ में बचाव और राहत अभियान चला रही हैं.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ  जूनागढ़ में बचाव अभियान चला रहे हैं.

Gujrat Floods मौसम विभाग के मुताबिक, कल दोपहर तक गिर-सोमनाथ, जूनागढ़, कच्छ, पोरबंदर और दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी में भारी बारिश की संभावना है. आयुक्त ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और घर पर रहने का आग्रह किया है.

Noida Flood : फिर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, नोएडा के कई गांवों को खाली करने का निर्देश

अगली खबर पढ़ें

MP News : पेशाब कांड के बाद मध्यप्रदेश में फिर अमानवीय घटना : दलित को मानव मल खिलाया

Mall
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jul 2023 05:20 PM
bookmark
  MP News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दूसरी जाति के एक व्यक्ति ने उसके चेहरे और शरीर पर मानव मल लगा दिया, क्योंकि दलित व्यक्ति ने गलती से उसे ग्रीस लगे हाथ से छू लिया था. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले आरोपी रामकृपाल पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

MP में मानवता फिर शर्मसार

MP News मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद अब छतरपुर जिले में भी मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित व्यक्ति ने उसे मानव मल खिलाए जाने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और आनन-फानन में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के डिकौरा गांव में रहने वाला देश राज अहिरवार गांव में सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहा था, तभी मजाक में उसने राम कृपाल पटेल के हाथ में ग्रीस लगा दिया था। इससे नाराज राम कृपाल पटेल ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके मुंह में मानव मल डाल दिया।

गांव में बुलाई गई पंचायत पीड़ित को ही  देना पड़ा जुर्माना

MP News पीड़ित देशराज अहिरवार का आरोप है कि राम कृपाल द्वारा जबरन मानव मल उसके मुंह में डाला और खिलाया गया, घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है। देशराज का कहना है कि घटना के बाद वह डर गया था और इसी वजह से वह उस दिन एफआईआर कराने पुलिस के पास नहीं जा सका। देशराज का कहना है कि घटना के बाद जब मैंने गांव के लोगों को अपनी आपबीती सुनाई तो गांव के लोगों ने एक पंचायत बुलाई और उल्टा मुझ से ही 600 रुपए जुर्माना ले लिया गया। मामले में पुलिस का कहना है देशराज अहिरवार ने पहले राम कृपाल पटेल से मजाक किया, उसके बाद यह घटना हुई। आरोपी राम कृपाल पटेल पर एससी/एसटी एक्ट सहित शरीर पर मल फेंकना एवं मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Noida Flood : फिर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, नोएडा के कई गांवों को खाली करने का निर्देश

 
अगली खबर पढ़ें

Rajasthan Politics: बर्खास्त किए गए मंत्री अपनी बात पर कायम, पुलिस को लेकर भी साधा निशाना

Mantri
Rajasthan Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:47 AM
bookmark
    Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने मंत्रिमंडल से मंत्री (Minister) राजेन्द्र गुढ़ा को बर्खास्त (Dismissed) कर दिया है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने विधानसभा में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे। जो उनकी बर्खास्तगी की वजह बनी। बर्खास्त किए गए मंत्री (Dismissed Minister) ने अपने बयान को सही बताया है, बल्कि उन्होने बर्खास्तगी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ और कड़ा रुख अख़्तियार कर लिया है।

गहलोत ने किया मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को बर्खास्त

अपनी ही सरकार को महिला सुरक्षा के मामले में कटघरे में खड़े करने वाले राजेन्द्र गुढ़ा पर अशोक गहलोत ने कड़ी कार्यवाही की है। उन्होने गुढ़ा को मंत्रिमंडल से हटा दिया है। राजेन्द्र गुढ़ा सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री विभागों का काम देख रहे थे। वो उदयपुरवाटी क्षेत्र से विधायक हैं। ये पहला अवसर नहीं है, जब उन्होने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, वो पहले भी पेपर लीक कांड में ऐसा कर चुके हैं।

क्या कहा था बर्खास्त मंत्री ने

[caption id="attachment_103264" align="aligncenter" width="1200"]Rajasthan Politics Rajasthan Politics[/caption] मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेन्द्र गुढ़ा ने मणिपुर हिंसा और दरिंदगी के आए वीडियो पर सदन में बोलते हुए अपने राज्य में महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाकर अपनी सरकार की ही फजीहत कर दी। उन्होने मणिपुर के विषय में बोलते हुए कहा कि "हमें मणिपुर के बजाय अपने गिरेबान में झाँककर देखना चाहिए। क्योंकि हमारे राज्य में भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। हमें ये स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहे।"

अपने बयान पर कायम हैं बर्खास्त मंत्री

मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद भी राजेन्द्र गुढ़ा के रुख में कोई परिवर्तन नही आया है, वो अभी भी अपनी बात पर कायम हैं। अपनी बर्खास्तगी पर उन्होने कहा है कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है। अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा मेरी बात में सच्चाई है, राज्य में महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है। राज्य की पुलिस भ्रष्ट है और पुलिस वालों का पेट रिश्वत लिए बिना नही भरता। वो एफ़आईआर करने से लेकर चालान काटने तक की रिश्वत लेते हैं।

पायलट गुट के होने के कारण मिली सजा?

दरअसल राजेन्द्र गुढ़ा सचिन पायलट (Sachin Pilot) के गुट से आते हैं। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है, वो जगजाहिर है। लंबे समय से दोनों के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर मारामारी चल रही है। इसलिए पायलट गुट से जुड़े होने के कारण भी गुढ़ा पर कार्यवाही करना गहलोत के लिए आसान था। इसलिए माना यही जा रहा है कि गुढ़ा को पायलट के खेमे से आने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। #rajasthanpolitics #ashokgehlot #rajendragudha #sachinpilot #dismissedminister #rajasthangovernment

Land Mafia Exclusive: भू-माफिया बिल्डरों के मामले में ‘‘चिडिय़ा चुग गई खेत’’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी