Wednesday, 8 May 2024

Land Mafia Exclusive: भू-माफिया बिल्डरों के मामले में ‘‘चिडिय़ा चुग गई खेत’’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी

Land Mafia Exclusive, उत्तर प्रदेश न्यूज़ सार एक प्रसिद्ध मुहावरा है कि ‘‘अब पछताए क्या होत है जब चिडिय़ा चुग…

Land Mafia Exclusive: भू-माफिया बिल्डरों के मामले में ‘‘चिडिय़ा चुग गई खेत’’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी

Land Mafia Exclusive, उत्तर प्रदेश न्यूज़

सार

एक प्रसिद्ध मुहावरा है कि ‘‘अब पछताए क्या होत है जब चिडिय़ा चुग गई खेत’’। यह मुहावरा इन दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली पर सटीक बैठ रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भू-माफिया बिल्डरों पर तब एक्शन लेते हैं जब वे भू-माफिया सरकारी जमीन पर पूरी तरह से कब्जा कर लेते हैं।

विस्तार

आपको बता दें कि गाजियाबाद के पास स्थित चिपयाना बुजुर्ग गांव में 2 दर्जन से अधिक भू-माफिया किस्म के बिल्डर सक्रिय हैं। इन बिल्डरों ने चिपियाना में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित व अधिसूचित 100 एकड़ से भी अधिक जमीन पर अवैध कब्जा करके बकायदा कालोनियां बना डाली हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अवैध धंधे की अनेकों बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायतें की है। इन शिकायतों पर प्राधिकरण के अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

Land Mafia Exclusive: अधिकतर सरकारी जमीन पर भू-माफिया काबिज हो चुके हैं। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नींद से जागे हैं। प्राधिकरण की तरफ से 19 भू-माफिया, ग्रामीणों व बिल्डरों के विरुद्ध नोएडा कमिश्नरी पुलिस के थाना बिसरख में एक FIR दर्ज कराई गई है। आईपीसी की धारा-188 व 447 के तहत दर्ज कराई गई। इस FIR के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Land Mafia Exclusive

क्या है FIR में
Greater Noida प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक मोहम्मद नाजिम ने बिसरख थाने में FIR दर्ज कराई है। FIR में कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चिपियाना बुजुर्ग के विभिन्न खसरों की भूमि पर बिना प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये एवं लेण्ड यूज चेंज करते हुए अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

अवैध निर्माण के कार्य को प्राधिकरण की टीम द्वारा अनेकों बार रुकवा दिया गया है। परन्तु अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा छिपकर रात्रि इत्यादि में कार्य कराया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र के समुचित नियोजन एवं विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है।

Land Mafia Exclusive, ग्रेटर नोएडा हिंदी न्यूज़: FIR में राजकुमार पुत्र खचेंडू निवासी चिपियाना बुजुर्ग तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर मेसर्स किंगसन इंफ्रा डेवलपर्स ग्राम चिपियाना बुजुर्ग तहसील दादरी, मैसर्र्स ग्रीन होम द्वारा मनोज कुमार पुत्र किन्नू निवासी पूजा इंक्लेव ग्राम चिपियाना बुजुर्ग दादरी, मैसर्स जेपीजी टेक बिल्ड एसएलपी रजि पता डी-49 सैकिन्ड फ्लोर डिफेंस कालोनी नई दिल्ली भवन निर्माण एवं बाउन्ड्रीवाल का कार्य, चिपियाना बुजुर्ग, मैसर्स भूमि होम्स द्वारा राजीव कुमार पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, विपिन कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, रोहित चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, मैसर्स 99 होम्ज इन्फास्ट्रक्चर प्रालि रजि आफिस प्रकाश चौधरी जिले चौधरी म0न0 17 आगाहपुर सैक्टर 41 नौएडा, रोहताश पुत्र दल्ले निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, विनोद गिरी पुत्र चमन गिरी निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, विकास चौधरी पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, दलजीत पुत्र चन्दन निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, धर्मराज पुत्र गंगादास निवासी बमनपुरा अंतराड़ा मेरठ, टीटू कुमार पुत्र हेतराम निवासी साई एल्कलेव चिपियाना बुजुर्ग, आसिफ पुत्र शहाबुददीन निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, मेसर्स एएस बिल्डर्स द्वारा श्रीमती शारदा पत्नी मानकेश्वर मकान नं 113 ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, अमरनाथ पुत्र भगतराम निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, New Generation Equity Pvt. ltd. द्वारा रोहित शर्मा पुत्र भारत भूषण शर्मा निवासी-46 बी कम्पाउन्ड जीटी रोड गाजियाबाद, राजकुमार पुत्र धर्मवीर सिंह नि. खेड़ा धर्मपुरा माजरा उपरौला गौतमबुद्धनगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Land Mafia Exclusive

चिडिय़ा चुग गई खेत
Greater Noida, नोएडा हिंदी न्यूज़: इस मामले में ‘‘अब पछताए क्या होत है जब चिडिय़ा चुग गई खेत’’ वाली कहावत पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है। नागरिकों का कहना है कि अवैध निर्माण कराने में प्राधिकरण के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। जब सारी सरकारी जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर चुके हैं तब भला FIR दर्ज कराने से क्या होने वाला है नागरिकों का साफ मत है कि यदि प्राधिकरण के अधिकारी सरकारी जमीन को बचाना चाहते हैं तो तुरंत बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ देना चाहिए। FIR दिखाने से कुछ नहीं होगा हां इतना जरूर है कि पुलिस भी इन भू-माफियाओं से थोड़ी बहुत वसूली कर लेगी और फाइल बंद कर दी जाएगी।

अगली खबर 

Noida Big News: नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अवमानना के वाद हाईकोर्ट में खारिज,अधिकारियों ने ली चैन की सांस

#landmafia #noidanews #newsinhindi #chetnamanch #UP

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Related Post