Job Update-CG Police ने निकाली 975 पदों पर भर्तियां

PicsArt 09 21 01.03.19
CG Police Recruitment (PC- Patrika)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 04:14 PM
bookmark

Recruitment 2021-छत्तीसगढ़ पुलिस - (CG Police) ने विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में 975 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाने की बात की गई है। जारी किए गए पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी जो 31 अक्टूबर तक चलेगी।

जारी किए गए पद एवं पदों की संख्या- 1. सब इंस्पेक्टर (Sub inspector)- 577 पद शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 2. प्लाटून कमांडर - 247 पद शैक्षिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। 3. सब इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच (Sub inspector)- 69 पद शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 4. सूबेदार - 58 पद शैक्षिक योग्यता -मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 5.सब इंस्पेक्टर दूरसंचार (Sub-inspector telecommunication)- 9 पद शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा/ डिग्री ( electrical/ electronics/telecommunication engineering) 6.सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिन) - 6 पद शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स फिजिक्स अथवा केमिस्ट्री विषय से स्नातक की डिग्री। 7.सब इंस्पेक्टर (Computer)- 6 पद शैक्षिक योग्यता -मान्यता प्राप्त संस्थान से बीसीए अथवा बीएससी की डिग्री (कंप्यूटर) 8. सब इंस्पेक्टर ( प्रश्नधीन दस्तावेज) - 3 पद शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स फिजिक्स अथवा केमिस्ट्री विषय से स्नातक की डिग्री।

आयु सीमा - CG Police द्वारा जारी किए गए सभी पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों की आयु 21 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन शुरू होने की तिथि-1 अक्टूबर 2021 आवेदन की आखिरी तिथि- 31 अक्टूबर 2021

कैसे करें आवेदन- CG Police द्वारा जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु संपूर्ण जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) की official website https://cgpolice.gov.in/ पर के सकते हैं।

Read This Also-

Job Update- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 300+ पदों पर वैकेंसी

अगली खबर पढ़ें

Job Update- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 300+ पदों पर वैकेंसी

PicsArt 09 21 11.56.52
UPPCL Recruitment (PC- exam daily)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar21 Sep 2021 12:02 PM
bookmark

(-उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड 2021- यूपीपीसीएल (UPPCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी की है। भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में 303 विभिन्न पदों पर भर्ती की बात कही गई है। यूपीपीसीएल (UPPCL) द्वारा जारी किए गए भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। जारी किए गए विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा जारी किए गए पद एवं पदों की संख्या- कैंप असिस्टेंट ग्रेड |||(Camp Assistant grade 3)- 49 पद शैक्षिक योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री। हिंदी स्टेनोग्राफी: 60 शब्द/ मिनट, कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग: 30 शब्द/मिनट. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (Assistant review officer)- 14 पद शैक्षिक योग्यता -मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री। कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग 30 शब्द/ मिनट असिस्टेंट अकाउंटेंट(Assistant assistant)- 240 पद शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कॉमर्स में स्नातक डिग्री।

आयु सीमा -सभी पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी मापदंड के अनुसार छूट मिलेगी।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- कैंप असिस्टेंट ग्रेड |||(Camp Assistant grade 3)- ऑनलाइन शुरू होने की तिथि- 5 अक्टूबर 2021 आवेदन की आखिरी तिथि- 25 अक्टूबर 2021

असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (Assistant review officer)-

आवेदन शुरू होने की तिथि- 7 अक्टूबर 2021 आवेदन करने की आखिरी तिथि- 25 अक्टूबर 2021

असिस्टेंट अकाउंटेंट(Assistant assistant)- आवेदन शुरू होने की तिथि- 8 अक्टूबर 2021 आवेदन करने की आखिरी तिथि-28 अक्टूबर 2021

परीक्षा का आयोजन-दिसंबर 2021

कैसे करें आवेदन- UPPCL में आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Read This Also-

Job Update- HPSC में निकली 536 पदों पर भर्तियां

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh : महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में हुई मौत

WhatsApp Image 2021 09 20 at 7.56.24 PM
Mahant Narendra Giri
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:36 AM
bookmark

प्रयागराज: देश भर में अपने बयान के कारण सुर्खियों में बने रहने वाले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि Mahant Narendra Giri की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उनका शव अल्लापुर स्थित बाघरी गद्दी मठ के कमरे में लटका हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मामले का जायज़ा लिया। आईजी रेंज केपी सिंह ने कहा कि यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामल नजर आ रहा है। फोरैंसिक टीम को घटनास्थल पर भी बुला लिया गया है। मठ पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंच चुके हैं।

संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नरेंद्र गिरि Mahant Narendra Giri और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच पिछले दिनों विवाद सुर्खियों में बना हुआ था। आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद तथा मठ बाघंबरी गद्दी के पदाधिकारी के पद से निष्कासित किया गया था। तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए थे जिसको लेकर दोनों के रिश्तों में थोड़ा फर्क आय़ा था। तमाम साधु संत महंत नरेंद्र गिरि के समर्थन में खड़े हुए थे। बाद में आनंद गिरि ने माफी मांगी थी। इसके बाद भी उनका निष्कासन वापस नहीं हुआ।

महंत नरेंद्र गिरि पिछले करीब दो दशक से साधु संतों के बीच काफी महत्व बनाए हुए थे। संगम नगरी आगमन पर बडे़ नेता के अलावा आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी महंत से आशीर्वाद लेने और हनुमान जी के दर्शन के लिए जाते रहते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद सहित अन्य मंत्री और सांसद तथा विधायक मंदिर और बांघबरी मठ में आगमन करते रहते हैं। रविवार के दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर जाकर महंत द्वारा आशीर्वाद लिया था। पिछले दिनों डीजीपी मुकुल गोयल भी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए उपस्थित हुए थे।