SEBI का नया प्लान: IPO में रिटेल के साथ-साथ म्यूचुअल फंड्स को भी फायदा

SEBI का नया प्लान: IPO में रिटेल के साथ-साथ म्यूचुअल फंड्स को भी फायदा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 AUG 2025 04:52 AM
bookmark
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने IPO निवेशकों के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है। अब 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ में रिटेल निवेशकों का 35% आरक्षित कोटा पहले की तरह बरकरार रहेगा। सेबी ने इस हिस्सेदारी को घटाकर 25% करने के अपने पहले के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। SEBI

क्या था सेबी का पुराना प्रस्ताव?

SEBI ने 31 जुलाई 2025 को जारी एक कंसल्टेशन पेपर में यह सुझाव दिया था कि बड़े आईपीओ यानी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के इश्यू में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 35% से घटाकर 25% कर दिया जाए। इसके साथ ही, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 50% से बढ़ाकर 60% करने की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव के पीछे SEBI की दलील थी कि बड़े आईपीओ में रिटेल निवेशकों की भागीदारी अक्सर कम रहती है। हालांकि, बाजार से जुड़े विशेषज्ञों और निवेशकों ने इस कदम का विरोध किया। उनका कहना था कि केवल रिटेल सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों के आधार पर यह फैसला लेना उचित नहीं है। IPO की प्राइसिंग और पारदर्शिता जैसे अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

म्यूचुअल फंड्स को मिल सकती है ज्यादा हिस्सेदारी

SEBI ने अपने नए रुख में कहा है कि वह सभी हितधारकों की राय को गंभीरता से ले रहा है और फिलहाल रिटेल निवेशकों के कोटे में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मतलब, छोटे निवेशकों को अब भी IPO में 35% हिस्सा मिलेगा, जैसा पहले से होता आया है। SEBI ने एक नया प्रस्ताव रखते हुए यह भी कहा कि म्यूचुअल फंड्स के जरिए रिटेल निवेशकों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। फिलहाल, QIB कैटेगरी के तहत म्यूचुअल फंड्स के लिए 5% आरक्षण है। SEBI ने सुझाव दिया है कि इसे बढ़ाकर 15% किया जाए ताकि रिटेल निवेशकों का अप्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व और मजबूत हो सके।

बड़ी कंपनियों को राहत

SEBI ने सोमवार को एक और कंसल्टेशन पेपर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 50,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों को कम हिस्सेदारी के साथ शेयर बाजार में लिस्टिंग की छूट दी जा सकती है। साथ ही, MPS (Minimum Public Shareholding) नियमों को पूरा करने के लिए उन्हें ज्यादा समय मिलेगा।

यह भी पढ़े: BSNL ने दिया दिवाली से पहले बंपर तोहफा, सिर्फ 13 सितंबर तक का मौका

SEBI का यू-टर्न रिटेल निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। जहां एक ओर छोटे निवेशकों को IPO में बराबर का मौका मिलता रहेगा, वहीं दूसरी ओर बाजार नियामक म्यूचुअल फंड्स के जरिए भागीदारी को और व्यापक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह फैसला पूंजी बाजार में संतुलन बनाए रखने और सभी वर्गों के निवेशकों को समान अवसर देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। SEBI
अगली खबर पढ़ें

सीपी राधाकृष्णन को नहीं जानते तो अब जान लीजिए

सीपी राधाकृष्णन को नहीं जानते तो अब जान लीजिए
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 AUG 2025 11:08 AM
bookmark
सीपी राधाकृष्णन का नाम मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर सीपी राधाकृष्णन का नाम नजर आ रहा है। सीपी राधाकृष्णन का नाम रातोंरात सुर्खियों में छाने वाला नाम बन गया है। सीपी राधाकृष्णन वह नाम बन चुका है जो अचानक से ही चर्चा का विषय बन गया है। सीपी राधाकृष्णन लम्बे समय से सार्वजनिक जीवन से जुड़े हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी तथा NDA में एक बड़े फैसले के कारण सीपी राधाकृष्णन का नाम अचानक एक चर्चित नाम में बदल गया है। CP Radhakrishnan

सीपी राधाकृष्णन बने उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी

वर्तमान समय में महाराष्ट्र प्रदेश के गर्वनर सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA ने भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव में NDA का अधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही यह तय हो गया है कि सीपी राधाकृष्णन भारत के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे। वोट के आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत निश्चित है। विपक्ष की तरफ से सी पी राधाकृष्णन के विरुद्ध एक सर्वसम्मत प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा। विपक्ष कितना भी जोर लगा ले आंकड़ों के खेल में सीपी राधाकृष्णन की जीत पहले ही तय मानी जा रही है।

कौन हैं भारत के होने वाले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन?

आपका पूरा परिचय भारत के अलगे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के साथ करा देते हैं। सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। सीपी राधाकृष्णनभारतीय जनता पार्टी के बहुत पुराने नेता हैं। सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। सीपी राधाकृष्णन दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन लम्बे समय तक तमिलनाडु प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट से वर्ष-1998 तथा वर्ष-1999 में दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन वर्ष-2004, वर्ष-2014 तथा वर्ष-2019 में भी कोयंबटूर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे किन्तु तीनों बार वें अपना चुनाव हार गए थे।

पूरे एक साल से गर्वनर के पद पर तैनात हैं सी पी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन को जुलाई 2024 में महाराष्ट्र प्रदेश में गर्वनर के पद पर तैनात किया गया था। पूरे एक साल से भी अधिक समय से सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र प्रदेश के गर्वनर के पद को संभाल रहे हैं। 68 वर्ष की उम्र में भारत के उपराष्ट्रपति बनेंगे सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु प्रदेश के तिरुप्पुर में हुआ था। उपराष्ट्रपति बनते समय सी पी राधाकृष्णन 68 वर्ष के हो रहे हैं। उन्होंने पढ़ाई के दौरान BBA यानि बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हुई है। सीपी राधाकृष्णन लम्बे समय तक RSS के साथ काम करते रहे हैं। RSS में काम करते हुए ही वर्ष-1974 में सीपी राधाकृष्णन को भारतीय जनता पार्टी बनने से पहले बनी भारतीय जनसंघ पार्टी में तमिलनाडु की राज्य कमेटी का सदस्य बनाया गया था।

भारत में कैसे होता है उप राष्ट्रपति पद का चुनाव?

NDA के प्रत्याशी के तौर पर सीपी राधाकृष्णन का भारत का अगला उप राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। यहां यह समझना भी जरूरी है कि भारत में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव किस प्रकार से होता है। आपको बता दें कि भारत में उप राष्ट्रपति पद का चुनाव परोक्ष होता है, जिसके निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद शामिल होते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में चुने हुए सांसदों के साथ विधायक भी मतदान करते हैं लेकिन उप राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डाल सकते है। दोनों सदनों के लिए मनोनीत सांसद राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं कर सकते लेकिन वे उप राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: राधाकृष्णन को जिताने की तैयारी, फ्लोर लीडर्स संग बनेगी जीत की रणनीति

भारत में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी चुनाव को लेकर पब्लिक नोट जारी करता है और उम्मीदवारों से नामांकन मंगवाता है। भारत में उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार के पास 20 प्रस्तावक और कम से कम 20 अन्य अनुमोदक होने चाहिए। प्रस्तावक और अनुमोदक राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य ही हो सकते है। उम्मीदवार को 15 हज़ार रुपए भी जमा कराने होते हैं। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करता है और योग्य उम्मीदवारों के नाम बैलट में शामिल किए जाते हैं। कोई व्यक्ति भारत का उप राष्ट्रपति चुने जाने के लिए तभी योग्य होगा जब वह कुछ शर्तों को पूरा करता हो। जैसे, वह भारत का नागरिक होना चाहिए, उम्र 35 साल से कम नहीं होनी चाहिए और वह राज्यसभा के लिए चुने जाने की योग्यताओं को पूरा करता हुआ होना चाहिए। अगर कोई भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन कोई लाभ का पद रखता है तो वह उप राष्ट्रपति चुने जाने के योग्य नहीं होगा। भारत में उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। मतदान 9 सितंबर को होगा और नतीजे उसी दिन यानि 9 सितंबर को आ जाएंगे। CP Radhakrishnan
अगली खबर पढ़ें

भारत में युवाओं को चुपचाप मार रहा है ये कैंसर, क्या आप भी हैं खतरे में?

भारत में युवाओं को चुपचाप मार रहा है ये कैंसर, क्या आप भी हैं खतरे में?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 AUG 2025 10:49 AM
bookmark
भारत में युवाओं के बीच सिर और गले के कैंसर के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं। ग्लोबोकैन 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साल 2040 तक कैंसर के नए मामलों की संख्या 21 लाख तक पहुंच सकती है। खासतौर पर युवाओं में सिर और गले के कैंसर के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। यह बीमारी सिर्फ एक शारीरिक चुनौती नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है कि हमें अपनी जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। Head and Neck Cancer

क्या है सिर और गले का कैंसर?

सिर और गले का कैंसर (Head and Neck Cancer) शरीर के ऊपरी हिस्सों में होने वाला कैंसर है, जिसमें मुंह, गला, जबड़ा, नाक, स्वरयंत्र (larynx), थायरॉइड ग्रंथि और फैरिंक्स जैसे अंग शामिल होते हैं। यह भारत में सबसे आम प्रकार के कैंसरों में से एक है, खासतौर पर तंबाकू और गुटखे का अत्यधिक सेवन इसके पीछे मुख्य कारण है।

इन कारणों से बढ़ रहे हैं मामले

तंबाकू, गुटखा और शराब का सेवन। एचपीवी वायरस का संक्रमण (Human Papillomavirus)। ओरल हाइजीन की अनदेखी। वायु प्रदूषण और केमिकल एक्सपोजर। जला हुआ या अत्यधिक प्रोसेस्ड खाना। वेपिंग और ई-सिगरेट का चलन।

लक्षण जिन्हें नजरअंदाज न करें

मुंह में छाले या जख्म जो लंबे समय तक न भरें। गले में सूजन या गांठ। आवाज में बदलाव या भारीपन। निगलने में परेशानी। कान में लगातार दर्द। वजन का तेजी से घटना। सांस लेने में कठिनाई।

युवाओं में क्यों बढ़ रहा है यह कैंसर?

आजकल के युवाओं में अनहेल्दी लाइफस्टाइल, जंक फूड की लत, तनाव, और बिना जागरूकता के तंबाकू व शराब का सेवन सामान्य होता जा रहा है। इसके अलावा ई-सिगरेट और वेपिंग जैसे विकल्पों को कम हानिकारक समझकर इस्तेमाल करना भी एक बड़ी भूल साबित हो रही है। एचपीवी वायरस जो कि एक यौन संचारित वायरस (STD) है, ओरल सेक्स के जरिए फैलता है। इससे जुड़ा कैंसर गले और जीभ के पिछले हिस्से या टॉन्सिल में पाया जाता है।

यह भी पढ़े: Health News : अब लाइलाज नहीं रहेगा मस्तिष्क कैंसर, भारतीय वैज्ञानिकों ने की खोज

कैसे करें बचाव?

तंबाकू और शराब का सेवन पूरी तरह बंद करें। ओरल हाइजीन का विशेष ध्यान रखें। नियमित रूप से मुंह और दांतों की जांच कराएं। HPV वैक्सीन लगवाएं (विशेषकर युवा वर्ग)। स्वस्थ आहार और जीवनशैली अपनाएं। प्रदूषित वातावरण और केमिकल एक्सपोजर से बचें। भारत में युवाओं के बीच बढ़ते कैंसर के मामलों को केवल मेडिकल समस्या मानकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह स्वास्थ्य जागरूकता, नीति निर्माण, और व्यक्तिगत जिम्मेदारी का विषय है। समय रहते सतर्कता बरती जाए तो इस खतरनाक बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है। Head and Neck Cancer