बड़ी खबर : क्रैश विमान में सवार थे गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी

Plain Crash 1
AI Plain Crash
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jun 2025 08:28 PM
bookmark
AI Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए बड़े विमान हादसे को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय भाई रुपाणी भी सवार थे। इस विमान से जुड़ा बॉडिंग पास सामने आया है जिसमें विजय भाई रुपाणी का नाम लिखा है। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी व परिवार के अन्य सदस्य लंदन में थे और गुजरात के पूर्व सीएम विजय भाई रुपाणी एयर इंडिया के विमान से बिजनेस क्लास में सफर  कर रहे थे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस खबर पर पुष्टि नहीं की गई है।

बड़ी खबर : अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री थे सवार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर : अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री थे सवार

Plain Crash
Plan Crash
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:29 AM
bookmark
Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया का लंदन जाने वाला विमान टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणी नगर इलाके में क्रैश हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसमान में घना काला धुआं देखा गया।

टेक-ऑफ के तुरंत बाद हादसा

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और करीब 15 किलोमीटर दूर मेघाणी नगर के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू टीमें, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गईं। न्यूज एजेंसी ANI ने दावा किया है कि, क्रैश हुए विमान में 242 यात्री सवार थे। यहां देखें वीडियो... [video width="320" height="568" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2025/06/4mqaHlN7Y4rv9o8j.mp4"][/video]

यात्रियों की संख्या और हताहत की जानकारी नहीं

फिलहाल यह साफ नहीं है कि विमान में कुल कितने यात्री और क्रू मेंबर सवार थे और हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा एअर इंडिया की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत

हादसे की खबर मिलते ही इलाके के लोग सहम गए। चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने पहले एक जोरदार धमाका सुना और फिर देखा कि आसमान में काले धुएं का गुबार उठ रहा है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “ऐसा लगा जैसे आसमान से आग बरसी हो। कुछ समझ पाते, उससे पहले चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई।” अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई171 आज यानी 12 जून 2025 को दुर्घटना का शिकार हुई। फिलहाल, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे: एयर इंडिया के प्रवक्ता राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें, जिनमें 90 कर्मचारी शामिल हैं, गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं: एनडीआरएफ

232 यात्री दो पायलट, 8 क्रू मेंबर

अहमदाबाद में हुए बड़े विमान हादसे को लेकर अपडेट सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के फ्लाइट एआई171 ने दोपहर 1:38 पर लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरी। इस विमान में 232 यात्री जिनमें दो बच्चे, दो पायलेट और 8 क्रू मेंबर सावार थे। इस विमान को कैप्टन सुमित सवरवाल और को-पायलट क्लाइव उड़ा रहे थे।

सेल्फी में दिखा प्यार का इजहार, अब कैसे छुपेगा ये राज बार-बार?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

मेरा बेटा सिर्फ कर्मचारी था, सोनम उसकी मालकिन .. माफ कर दीजिए उसे

Sonam Raghuvanshi 8
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:44 AM
bookmark

Sonam Raghuvanshi :  मेघालय हनीमून मर्डर केस की गुत्थी सुलझने से पहले ही मामले ने एक नया भावनात्मक मोड़ ले लिया है। मुख्य आरोपी माने जा रहे राज कुशवाह की मां और बहन ने सार्वजनिक रूप से राजा रघुवंशी के परिजनों से माफी मांगी है। उन्होंने न सिर्फ राजा रघुवंशी के परिवार से माफी मांगी, बल्कि अपने बेटे के जीवन संघर्ष की कहानी भी साझा की। राज की मां की आंखों में दर्द साफ नजर आया, जब उन्होंने कहा, हम गरीब हैं, मेरा बेटा सिर्फ नौकरी करता था... और सोनम उसकी मालकिन थी। हमें उस परिवार का दर्द समझ आता है, इसलिए हाथ जोड़कर क्षमा चाहते हैं।

काम करते-करते बड़ा हुआ राज

राज की मां ने बताया कि उनके बेटे की जिंदगी शुरू से संघर्षों से भरी रही। “जब वो दसवीं में था, तभी उसके पिताजी का निधन हो गया। घर में तीन छोटी बहनें थीं। वह कपड़े की दुकान पर काम करता, दिन में पेपर बांटता और रात को देर से लौटता था। बाद में लोगों ने समझाया कि इस मेहनत से वो बीमार पड़ जाएगा, तो कंप्यूटर क्लास करने भेजा। वहां से ही गोविंद भैया के यहां काम पर लग गया।”

सोनम को दीदी कहता था राज

राज की मां और बहन दोनों ने एक सुर में कहा कि सोनम और राज के बीच किसी भी प्रकार का प्रेम-संबंध नहीं था। सोनम उसे दीदी मानती थी और राखी बांधती थी। वह भी उसे हमेशा सम्मान देता था। अगर ऑफिस में कुछ चल रहा होता, तो छिपता नहीं। सब खुले में होता था। हमें तो कभी शक नहीं हुआ। राज की बहन ने यह भी स्पष्ट किया कि राज सोनम की शादी में शामिल नहीं हुआ था, क्योंकि उसी दिन उसके पिताजी की बरसी थी।

हम भी मां हैं, हम भी दर्द समझते हैं

मां ने गहरी भावनाओं के साथ कहा, हमें एहसास है कि उनके बेटे की मौत ने उनका सब कुछ छीन लिया। बच्चे बड़ी मुश्किल से पलते हैं। हम यह नहीं कह रहे कि हमारा बेटा निर्दोष है, लेकिन अगर वह निर्दोष है तो उसकी जिंदगी को यूं न खत्म किया जाए। हम इंसानियत के नाते माफी मांगते हैं। इस मामले में सोनम के भाई गोविंद भी आगे आए और उन्होंने राजा की मां से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। गोविंद ने स्पष्ट किया, “राज सिर्फ हमारे यहां नौकरी करता था, सोनम उसे राखी बांधती थी। हमें उसके और सोनम के बीच किसी निजी रिश्ते की जानकारी नहीं थी।

अगर किसी ने सचमुच अपराध किया है तो उसे फांसी मिले।” राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए और 23 मई से लापता हो गए। राजा का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा इलाके में एक खाई में पाया गया। मेघालय पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।     Sonam Raghuvanshi

बेटियों की कामयाबी पर खुश हुए सीएम योगी, टॉपर्स को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।