Weather Update: उत्तर प्रदेश में पारा 45 के पार

Bdff copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:20 PM
bookmark
New Delhi/Lucknow : नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन लोगों को ऐसी ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सोमवार से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में एक मई तक लू का प्रभाव और बढ़ेगा। इस वजह से पंजाब के कई जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दो व तीन मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। हिमाचल प्रदेश में मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। उत्तराखंड में गर्मी बेहाल करने वाली है। मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। इस दौरान मैदानों में तेज हवा चलने की आशंका है। उत्तर भारत को झुलसाती गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। कल सबसे ज्यादा तापमान उत्तर प्रदेश के बांदा में 47.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रयागराज 46.8 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा तो राजधानी दिल्ली का स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ देश में तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। राजस्थान के श्रीगंगानगर का तापमान भी 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा।  भीषण लू की चेतावनी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने आज दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि गर्मी से बचाव के लिए तैयार रहें। कल दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह 12 साल में अप्रैल में एक दिन का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान है। लंबे समय तक धूप में रहने,  से बचें दिल्ली कोर हीटवेव जोन (सीएचजेड) में आता है, जिसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट, बिहार, छत्तीसगढ़ व बंगाल शामिल हैं। हीटवेव में बच्चों, बुजुर्गों के साथ उन लोगों के लिए ज्यादा खतरा होता है जो पुरानी बीमारियों से पीडि़त हों। आइएमडी ने सलाह दी है कि लंबे समय तक धूप में रहने और भारी काम करने से बचें।
अगली खबर पढ़ें

Hrishikesh River Rafting: राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरीं 2 लड़कियां, सेना के जवानो ने बचाई जान

1651300742733
Hrishikesh River Rafting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:02 PM
bookmark
Hrishikesh River Rafting: उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग (River Rafting) कर रही 2 लड़कियों को भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने डूबने से बचा लिया. आपको बता दु, दोनों लड़कियां अपने रॉफ्ट से नदी (Fall in River) में गिर गई थीं और पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगी थी. अब इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. Hrishikesh River Rafting दरअसल, धार्मिक व पर्यटन नगरी ऋषिकेश (Hrushikesh) के फूल चट्टी के पास रिव्हर राफ्टिंग कर रही लड़कियां अपनी नाव से नदी में गिर गई थी. नदी का तेज बहाव लडकियो को अपने साथ ही बहाकर ले जाने लगा और दोनों गहरे पानी में हाथ पैर चलाने के बावजूद किनारा नहीं पकड़ पा रही थी. इसी दौरान नदी किनारे मौजूद सेना के जवानों ने तत्परता दिखाई और पानी में कूदकर ऊन दोनो लडकी योको बचा लिया. सेना के अधिकारी ने बताया, 'इंडियन आर्मी की राफ्टिंग टीम के एक मेम्बर ने आज ऋषिकेश के फूल चट्टी में दो लड़कियों को नदी में डूबने से बचा लिया.'

मिली जानकारी के मुताबिक, 'ये लड़किया एक नाव से पानी की तेज धार में गिर गई थीं और अगर समय पर नहीं बचाई जातीं तो डूब जातीं.' Hrishikesh River Rafting

अगली खबर पढ़ें

Power crisis: कुछ थर्मल पावर प्लांट्स में बचा केवल 10% कोयला, और बढ़ सकता है संकट

Kaoyalaa sixteen nine
power-crisis-coal-stock
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Apr 2022 03:45 PM
bookmark
Power crisis: सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी की डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट (Daily Coal Stock Report of Central Electricity Authority) में कहा गया है कि 165 थर्मल पावर प्लांट्स में से 56 में 10 % या उससे भी कम कोयला बचा है. >> यह भी पढ़े:- Karnataka COVID-19 Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर्नाटक में लागू किए लौटा पाबंदिया और कम से कम 26 के पास 5% से कम स्टॉक बचा है. भारत की 70% बिजली की मांग कोयले से पूरी होती है. (Power crisis) रिपोर्ट की डेटा में कहा गया है कि रेलवे ने कोयले की लोडिंग अधिक कर दी है, जो औसतन 1 दिन में 400 है. यह पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है. >> यह भी पढ़े:- IMD Weather Forecast: कड़ी धुप में बीता अप्रैल, मई की शुरुआत तक कोई राहत के आसार नहीं रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नेशनल ट्रांसपोर्टर (National Transporter) ने 1 दिन में कोयला के लिए 533 रैक लगाए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 53 अधिक है. गुरुवार को 427 रैक में 1.62 मिलियन टन कोयला लोड किया गया था. देश के बड़े हिस्से को लंबे समय से बिजली कटौती (power cut) का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कुशासन और कुप्रबंधन के कारण भीषण गर्मी में यह संकट पैदा हुआ है. (Power crisis) >> यह भी पढ़े:- Raja Ki Mandi Railway Station: राजा मंडी रेलवे स्टेशन कहीं भी ले जाओ, मंदिर नहीं हटेगा कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Congress spokesperson Gaurav Vallabh) ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Modi government) देश भर में बिजली प्लांट्स को कोयला उपलब्ध नहीं करा रही है जिससे बिजली संकट पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और देश की अहम समस्याओं के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहरा रही है.  (Power crisis) >> यह भी पढ़े:- Sanjay Nishad: हिंदी नहीं आती तो देश में कोई जगह नहीं, संजय निषाद का विवादित बयान