Azab Gazab : बिहार के अजब प्रेम की गजब कहानी

Screenshot 2023 03 04 170633
Azab Gazab: Amazing story of Bihar's strange love
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:37 PM
bookmark
  Azab Gazab :  बिहार के खगड़िया में एक अजीबो गरीब प्रेम प्रसंग सामने  आया है।एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी कर ली तो पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की पत्नी से शादी कर ली जो एक हैरत कर देने वाली बात है ।मजेदार बात तो ये है  की दोनो महिलाओं का नाम एक ही है ।रूबी नाम की दोनो महिलाओं ने एक दूसरे के पतियों से शादी कर ली ।

Azab Gazab :

  ये घटना है बिहार के हरदीया गांव की है जहाँ 14 साल पहले हरदीया गांव के  नीरज कुमार सिंह की शादी खगड़िया के पसराहा गांव की रूबी देवी से हुई।शादी के बाद जिनके चार बच्चे हुए शादी के कई साल बाद हुआ प्रेम: शादी  के चार साल बाद भी मन कही और लगा रहा।पहले शादी फिर चार  बच्चे  के बाद रूबी को पुराना प्यार याद आया ।दर्सल रूबी देवी का शादी से पहले गांव  के ही एक व्यक्ति मुकेश कुमार सिंह से प्रेम था। इसी साल 6 फरवरी  को वह अपनी एक लडकी को छोड़ कर बाकी तीन बच्चो को लेकर चली गयी और कुछ दिन पश्चात उसने मुकेश सिंह के साथ अपना शादी का वीडियो सोशल  मिडिया पर डाल दिया और कहा के अब मुकेश ही मेरा पति है  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इधर नीरज अब अपनी भाग चुकी पत्नी के प्रेमी की  बीवी के साथ फोन पर बात करने लगा था ।जिसका नाम भी रूबी था। पत्नी और बच्चो  के चले जाने के बाद नीरज काफी परेशान रहने लगा था ।वो परेशान हाल रूबी को फोन करता और उससे अपना सारा दर्द बयान करता था। इन्ही बातों के दौरान दोनो को आपस मे प्यार हो गया  और दोनो ने आपस मे शादी लार ली।नियती ने कैसा फेर बदल किया। नीरज ने दूसरी पत्नी के बच्चो को गोद ले लिया। अब सब सुकून की जिन्दगी बिता रहे है । बबिता आर्या
अगली खबर पढ़ें

Baba Neem Karauli : इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च किए जाते हैं "बाबा नीम करौली"

21 2
Baba Neem Karauli
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Mar 2023 09:41 PM
bookmark

Baba Neem Karauli : क्या आप जानते हैं कि हनुमान भक्त व सदैव एक साधारण से कंबल में देखे जाने वाले "बाबा नीम करौली" इस वक्त दुनिया में इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले बाबा हैं। नीम करौली बाबा या "नीब करौरी" बाबा की गिनती दुनिया के प्रसिद्ध संतों में की जाती है। किन्तु शायद ही ऐसा कोई दूसरा संत हो जिसे इंटरनेट अथवा सोशल मीडिया पर इतनी प्रतिष्ठा मिली हो। आपको यह भी बता दें कि बाबा के भक्तों में दुनिया की सबसे बड़ी फोन कंपनी एप्पल के मालिक स्टीवन जॉन (Steven John), फेसबुक के मालिक मार्क जुर्कबर्ग (Mark Zurberg) और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबटर्स (Hollywood actress Julia Roberts) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

Baba Neem Karauli

इंटरनेट दुनिया की जानकारी रखने वालों की मानें तो दुनिया भर में नीम करौली बाबा का नाम एकमात्र ऐसा नाम है जिसे प्रतिदिन करोड़ों यूजर्स सर्च करते हैं। इस दुनिया में न रहने के बावजूद बाबा दुनिया भर के भक्तों के लिए वरदान देने वाले बाबाओं में अग्रणी रूप में गिने जा रहे हैं। उनके भक्त दावा कर रहे हैं कि नीम करौली बाबा हनुमान जी के साक्षात अवतार थे। उनके समाधि स्थल पर जाकर कोई भी जो मांगता है उसे वह मिल जाता है।

कौन है नीम करौली बाबा ?

नीम करौली बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। लक्ष्मी नारायण शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में सन 1902 में हुआ था। 17 वर्ष की उम्र में बालक लक्ष्मी नारायण को अलौकिक ज्ञान की सिद्धि प्राप्त हो गयी थी। उनके पिता का नाम दुर्गाप्रसाद शर्मा था। दुर्गा प्रसाद ने अपने पुत्र लक्ष्मी नारायण का विवाह 11 वर्ष की उम्र में ही कर दिया था। उनके दो पुत्र तथा एक पुत्री भी है। उनके बड़े बेटे अनेक शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ इन दिनों भोपाल में रहते हैं। उनके छोटे बेटे धर्म नारायण शर्मा उत्तर प्रदेश में वन विभाग में सरकारी अधिकारी थे। लम्बी बीमारी के कारण उनका निधन हो चुका है। नीम करौली बाबा का निधन (शरीर त्याग) 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में हुआ था।

[caption id="attachment_72091" align="alignnone" width="702"]Baba Neem Karauli Baba Neem Karauli[/caption]

कैसे पड़ा नीम करौली नाम

इन बाबा का नाम नीम करौली कैसे पड़ा। यह एक दिलचस्प घटना है। बताया जाता है कि बाबा 1958 में अपना घर-बार छोडक़र साधु हो गए थे। साधु होकर वे देश भर में विचरण करते रहे। इस विचरण के दौरान कभी उनका नाम लक्ष्मणदास, कभी हांडीवाले बाबा और कभी तिकोनिया वाले बाबा पड़ा। गुजरात प्रदेश के मोरबी में भी उन्होंने कुछ दिन तपस्या की। यहां उन्हें तलैयावाले बाबा के नाम से जाना जाता था।

बड़ी रौचक है टिकट चेकर की कहानी

कहा जाता है कि एक बार बाबा रेल के प्रथम दर्जे में यात्रा कर रहे थे। उनके पास टिकट नहीं था। जब टिकट चैकर आया तो बाबा ने कहा कि मेरे पास टिकट नहीं है और न ही जुर्माना देने के लिए कोई धन है। टिकट चैकर की शिकायत पर रेल प्रशासन ने बाबा को नीम करौली नामक स्टेशन पर जबरन उतार दिया। कहते हैं कि बाबा पास में ही अपना चिमटा गाड़कर बैठ गए। बाबा को उतारने के बाद जब रेल को चलाने का प्रयास किया गया तो रेल एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई। तमाम टेक्निकल प्रयास करने के बाद जब रेल नहीं चली तो आस-पास के रेल के उच्च अधिकारीगण घटनास्थल पर पहुंचे। कहा जाता है कि वहां के लोकल मजिस्ट्रेट बाबा के जानकार थे। उन्होंने तथा रेलवे के अन्य अधिकारियों ने बाबा से माफी मांगी तथा उन्हें सम्मानपूर्वक रेल में बैठाया। दावा किया जाता है कि बाबा के रेल में बैठते ही रेल चल पड़ी थी।

[caption id="attachment_72092" align="alignnone" width="627"]Baba Neem Karauli Baba Neem Karauli[/caption]

कहां है बाबा की समधि

बाबा नीम करौली की समाधि उत्तरांचल में नैनीताल के पास स्थित है। इस स्थान को कैंची धाम के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि बाबा नीम करौली वर्ष-1961 में पहली बार इस स्थान पर आए थे। उन्होंने अपने एक पुराने मित्र पूर्णानंद के साथ मिलकर यहां एक भवन (आश्रम) की स्थापना की थी। इसी स्थान पर नीम करौली बाबा की समाधि स्थल है। उनके भक्त कहते हैं कि बाबा की समाधि स्थल पर जो कोई जैसी भी मुराद मांगता है उसकी मुराद पूरी हो जाती है। कैंची धाम में हर वर्ष 15 जून को एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। यहां हनुमान जी का एक भव्य मंदिर भी बना हुआ है। बाबा नीम करौली को हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है।

विराट और अनुष्का ने भी की है बाबा नीम करौली धाम की यात्रा

आपको बता दें कि नवंबर 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लिया था। कोहली और अनुष्का ने कैंची धाम में एक घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया था और दर्शन के बाद बाबा की प्रात:कालीन आरती में हिस्सा लिया था।

Holi 2023 : होलिका दहन का समय और शुभ मुहूर्त

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

PM Modi : डेस्टिनेशन वेडिंग्स दे सकती हैं टुरिज्म को बढ़ावा।

IMG 20230304 145812
Destination weddings are attracting couples in diffrent states of India.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:38 PM
bookmark
पोस्ट बजट वेबिनार में लोगों को सम्बोधित करते हुए PM Modi ने भारत के पर्यटन क्षेत्र को कई गुना आगे बढ़ाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पर्यटन स्थल पर अच्छे अस्पताल, होटल, डिजिटल कनेक्शन और आवाजाही की सुगमता हो तो उस क्षेत्र के विकास को कोई नहीं रोक सकता।

PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि हमें भारत को एक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाने के लिए लीक से हटकर सोचना होगा। उन्होंने आज कल के नये जमाने के ट्रेंड Destination Wedding के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर लोग अपने राज्य से अलग किसी अन्य राज्य में जाकर वैवाहिक रीति -रीवाजों को अपनाएं तो ये न केवल संस्कृति का आदान-प्रदान होगा बल्कि पर्यटन के क्षेत्र को भी असीम बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेश जाने की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए राज्य एक विशेष डेस्टिनेशन वेडिंग पैकेज की सुविधा भी शुरु कर सकते हैं जो कि मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास के लिए भी सुविधाजनक होगा।

50 स्थल शामिल हो हर पर्यटक की लिस्ट में

PM Modi ने वेबिनार में भारत के पर्यटन क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए यह सुझाव भी दिया कि कम से कम ऐसे 50 पर्यटन स्थल देश में उपस्थित होने चाहिये जो कि हर उस व्यक्ति की लिस्ट में शामिल हों जो भारत भ्रमण करना चाहता है। इसके लिए बजट में सरकारी कार्यक्रमों को चलाने के साथ-साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल का भी सहयोग लेने की बात की गयी है।

धार्मिक स्थलों का कायाकल्प दे रहा पर्यटन को बढ़ावा

काशी विश्वनाथ के कायाकल्प के पश्चात लगभग सात करोड़ लोगों ने इस पवित्र धाम की यात्रा की जिसके चलते लोकल लोगों को अच्छा रोजगार भी मिल रहा है। PM Modi ने कहा कि पर्यटन के बहुआयामी विकास के लिए धार्मिक स्थलों का कायाकल्प होना अत्यंत आवश्यक है।

Virat Kohli : पत्नी अनुष्का के साथ कोहली ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की