Corona Cases Update : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 हुई

Download 1 5
HMPV
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2022 03:44 PM
bookmark
 

Corona Cases Update : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने  के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,678 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से दो, जबकि दिल्ली में एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,690 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह नाम और जोड़े हैं।

Corona Cases Update :

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22 मामलों की कमी दर्ज की गई है। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,42,608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Winter Vacation : दिल्ली सरकार के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से

अगली खबर पढ़ें

Bharat Jodo Yatra : हरियाणा के पहले चरण में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ खेरली लाला से फिर शुरू

Bharat jodo yatra
'Bharat Jodo Yatra' resumes from Kherli Lala in the first phase of Haryana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2022 03:36 PM
bookmark
फरीदाबाद (हरियाणा)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोहना के खेरली लाला से फिर से शुरू हुई। राहुल गांधी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, करण सिंह दलाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सुबह कड़ाके की ठंड के बीच पदयात्रा शुरू की।

Bharat Jodo Yatra

‘भारत जोड़ो यात्रा’ बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई थी। यह दिन में पाखल गांव, पाली चौक और गोपाल गार्डन सहित फरीदाबाद जिले से होकर गुजरेगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बुधवार को हरियाणा के नूंह जिले में प्रवेश करने के बाद राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है, जिनमें से एक विचारधारा कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि दूसरी विचारधारा किसानों, मजदूरों और अन्य लोगों की आवाज उठाती है।

International News : पंजाब के मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल बर्खास्त

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी सत्ताधारी दल पर निशाना साधा था। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए ‘बहाने’ ढूंढ रही है।

Bharat Jodo Yatra

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि यदि कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार करें।

Rashifal 23 December 2022 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर यात्रा अब हरियाणा पहुंची है। हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पहला चरण 23 दिसंबर को संपन्न होगा। दूसरे चरण में यात्रा छह जनवरी को उत्तर प्रदेश से हरियाणा में फिर प्रवेश करेगी। दूसरे चरण की यात्रा पानीपत जिले के सनौली खुर्द से शुरू होगी।
अगली खबर पढ़ें

National News: खूब किया दंगा, अब भुगतेंगे अनेक उपद्रवी, मेरठ, अलीगढ़ व अमरोहा के उपद्रवियों पर चाबुक

Pic 8
National News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:00 PM
bookmark
National News: मेरठ । सीएए व अग्निवीर को लेकर मेरठ, अलीगढ़ व अमरोहा में उप्रदव करने वाले उपद्रवियों से पर अब चाबुक चला है। उन्होंने जितना नुकसान किया है उन सबकी भरपाई उन्हीं से किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ।लाखों रुपये की वसूली उनसे की जाएगी। वसूली का यह आदेश दावा अधिकरण न्यायालय ने दिया है।

National News

मेरठ के 51 उपद्रवियों से की जाएगी वसूली : मेरठ हिंसा में शामिल 51 लोगों को चिंहित किया गया है। इनसे 28.27 लाख की वसूली होगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को शहर में उपद्रव और हिंसा करने वाले 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली होगी। इस हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था। पुलिस चौकी तक फूंक दी गई थी। शासन ने निर्देश दिए हैं कि नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। मेरठ जिला प्रशासन ने सभी विभाग के साथ बैठक के बाद हिंसा में हुई क्षति का आंकलन कराया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को वसूली के नोटिस रिसीव करा दिए गए थे। पहले 134 लोग किए गए थे चिन्हित: मेरठ के अपर जिला अधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि पहले 134 लोग चिन्हित किए गए थे। उसके बाद 85 और लोग चिन्हित किए गए। इन सबको नोटिस भेजा गया और अब इन सबमें से 51 लोगों के नाम फाइनल किए गए हैं, जिनसे साक्ष्य और सबूतों के आधार पर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी । अमरोहा में हिंसा मामले में वसूली का आदेश : अमरोहा में दिसंबर 2019 में दंगे के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया था। इसमें 86 अभियुक्तों को चिंहित किया गया था। अब इन सभी से 427439 रुपये की वसूली होगी। अलीगढ़ में अग्निवीर हिंसा के दौरान 3 बसें जलाई गई थीं : अलीगढ़ में गभाना टोल पर उपद्रवियों ने हिंसा की थी। इसमें उन्होंने तीन बसे फूंक दी थी। यहां पर 10 अभियुक्त चिंहित किये गए हैं। ​अब इनसे 104620 रुपये रिकवरी का आदेश दावा अधिकरण न्यायालय ने दिया है। यह जानकारी संयुक्त निदेशक अभियोजन सीपीएम त्रिपाठी ने दी है ।  

खास ख़बर : भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर बनेगा एक खास किस्म का एक्सप्रेस-वे