गाजा की बर्बादी पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, नेतन्याहू को ठहराया जिम्मेदार

Asaduddin Owaisi on Gaza
Asaduddin Owaisi on Gaza
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:32 PM
bookmark

Asaduddin Owaisi on Gaza :  गाजा में फिलिस्तीनियों पर इजरायल की बमबारी और सैन्य कार्रवाई को लेकर देश के वरिष्ठ सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा विरोध जताया है। उन्होंने न केवल इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘मानवता के खिलाफ अपराधी’ करार दिया, बल्कि कुछ मुस्लिम देशों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

ओवैसी ने कहा, हम सब अपनी आंखों से देख रहे हैं कि गाजा में किस तरह मासूमों का कत्ल-ए-आम हो रहा है। महिलाएं, बच्चे, और बुजुर्ग—कोई भी सुरक्षित नहीं। यह जो हो रहा है, वह केवल युद्ध नहीं बल्कि इंसानियत पर हमला है। यह शर्मनाक है।

मुस्लिम देशों की चुप्पी पर भी साधा निशाना

उन्होंने कहा कि “इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किया है, जो इस बात का संकेत है कि वैश्विक मंचों पर अब इजरायल की ज़्यादतियों को गंभीरता से लिया जा रहा है। हम खुदा से दुआ करते हैं कि जो लोग इन जुल्मों के ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा मिले। ओवैसी ने तुर्किए और अजरबैजान जैसे देशों के रवैये पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, जब भारत-पाक तनाव होता है, तब ये देश पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर बयान देते हैं। लेकिन जब गाजा में जुल्म होते हैं, तो इजरायल के खिलाफ बोलने से कतराते हैं। ये दोहरा मापदंड क्यों?

भारत को निभानी चाहिए ऐतिहासिक भूमिका

AIMIM चीफ ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा फिलिस्तीन के साथ खड़ा रहने की परंपरा निभाई है। आज जब गाजा में निहत्थे लोग भूख से मर रहे हैं, मस्जिदें तबाह की जा रही हैं, तो भारत को आगे आकर मानवीय सहायता और कूटनीतिक दबाव दोनों सुनिश्चित करने चाहिए। ओवैसी ने कहा, गाजा में ISIS नहीं है, वहां कोई आतंकी संगठन नहीं बल्कि निर्दोष आम जनता को टारगेट किया जा रहा है। ड्रग्स बेचने वाले कुछ इजरायली लोग सुरक्षा बलों की आड़ में वहां कत्लेआम कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मस्जिदों को भी बख्शा नहीं गया।  Asaduddin Owaisi on Gaza

दक्षिण वजीरिस्तान में पाक सेना पर बड़ा हमला, अभिनंदन से जुड़ा मेजर ढेर

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

भारत की बेटी जाह्नवी डांगेती भरेंगी अंतरिक्ष की उड़ान, दुनिया देखेगी भारतीय जज्बा

Jahnavi Dangeti
Jahnavi Dangeti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:29 PM
bookmark
Jahnavi Dangeti : भारत की 23 साल की युवा वैज्ञानिक जाह्नवी डांगेती आने वाले वर्षों में अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूने वाली हैं। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पलाकोल्लू शहर से ताल्लुक रखने वाली जाह्नवी को अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी टाइटन स्पेस इंडस्ट्रीज (Titan Space Industries - TSI) के 2029 मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।

“मैं अंतरिक्ष में जा रही हूं…”

सोशल मीडिया पर जाह्नवी ने लिखा, "मैं अंतरिक्ष में जा रही हूं… यह बताते हुए बेहद गर्व और खुशी हो रही है कि मुझे 2025 की टाइटन स्पेस की उद्घाटन क्लास के लिए अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में आधिकारिक रूप से चुना गया है।" 2026 से शुरू होकर, जाह्नवी अगले तीन सालों तक कठोर ट्रेनिंग लेंगी जिसमें उड़ान सिमुलेशन, अंतरिक्ष यान संचालन, मेडिकल और मानसिक फिटनेस से जुड़ी ट्रेनिंग शामिल होगी।

कितनी लंबी होगी उड़ान?

जाह्नवी ने जानकारी दी कि, 2029 में होने वाली ऑर्बिटल स्पेस फ्लाइट लगभग 5 घंटे की होगी। इस उड़ान का उद्देश्य वैज्ञानिक शोध और मानव अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में नई दिशा देना है। इस मिशन का नेतृत्व नासा के अनुभवी रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री कर्नल विलियम मैक आर्थर जूनियर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने जाह्नवी को बधाई दी और कहा, "आपकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ आंध्र प्रदेश को, बल्कि पूरे भारत को गर्व महसूस कराया है।" बता दें कि, जाह्नवी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले से की। इसके बाद उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), पंजाब से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उनके माता-पिता वर्तमान में कुवैत में रहते हैं।

जाह्नवी का सफर यहीं नहीं रुका

वर्ष 2022 में उन्होंने पोलैंड के एनालॉग एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग सेंटर (AATC) से प्रशिक्षण लिया और सबसे कम उम्र की विदेशी एनालॉग अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव प्राप्त किया। साथ ही वह भारत की पहली महिला हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। जाह्नवी ने नासा के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलैबोरेशन (IASC) जैसे अंतरराष्ट्रीय शोध अभियानों में भी अहम भूमिका निभाई।

पुरस्कार और सम्मान

  • NASA Space Apps Challenge में People's Choice Award
  • ISRO द्वारा आयोजित विश्व अंतरिक्ष सप्ताह में Young Achiever Award

चीन का स्टील्थ वार: पाकिस्तान के जरिए भारत को घेरने की साजिश?

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी उड़ान, आज फिर चमके ये 10 धांसू शेयर

सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी उड़ान, आज फिर चमके ये 10 धांसू शेयर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:59 PM
bookmark
Stock Market : शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज बुधवार को भी जारी रहा। बीते मंगलवार को हुई जोरदार रैली के बाद आज बाजार ने एक बार फिर मजबूती के साथ ओपनिंग की। बीएसई सेंसेक्स 430 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए हरे निशान में खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने भी 120 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की।

शेयर बाजार में जोश

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉजिटिव संकेतों और ईरान-इजरायल संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर संबंधी बयान से बाजार को राहत मिली है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ दिखा, जहां निवेशकों का भरोसा और उत्साह दोनों देखने को मिले।

शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक्स चमके

शुरुआती ट्रेडिंग में Titan, HCL Technologies, Trent, Reliance Industries और Mahindra & Mahindra जैसे दिग्गज शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। ये सभी स्टॉक्स आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank और SBI Life Insurance जैसे कुछ दिग्गज शेयरों ने हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत की।

1600 से ज्यादा शेयरों में उछाल

बाजार की ओपनिंग के वक्त लगभग 1621 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि करीब 479 स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा 124 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला। निफ्टी ने दिन की शुरुआत 25150 से ऊपर की, जो निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

ट्रेन यात्रा पर बढ़ेगा खर्च, 1 जुलाई से बदलेगा किराए का गणित

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।