Cricket: शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

M shami
शमी का करारा जवाब
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:44 PM
bookmark

Cricket: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Cricket News

पता चला है कि शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए।’’

शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला। बंगाल का यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है।

शमी अगर टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए प्रत्येक मैच जीतना होगा।

सूत्रों ने कहा,‘‘ शमी का वनडे श्रृंखला से बाहर होना चिंता का विषय है लेकिन अगर वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है।’’

शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं।

Delhi News: हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जादुगरी दिखा पैसे कमाना पड़ा महँगा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Corona Cases Update : देश में कोविड-19 के 253 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,597 रही

Picsart 22 06 17 11 27 30 238
Corona Virus: Medical Director of LNJP Hospital appeals to people to wear masks
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 06:26 PM
bookmark
 

Corona Cases Update :  नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 253 नए मामले सामने आए, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,597 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल और हिमाचल प्रदेश द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के बाद मृतकों की सूची में तीन और मामले जोड़े गए हैं। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,627 हो गई है।

Corona Cases Update :

मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 75 मामलों की कमी दर्ज की गई। इसमें कहा गया है कि देश भर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,46,73,166) हो गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,37,942 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Geeta Jayanti 2022 : जानिये क्या है इसका महत्व, तिथि एवं मुहूर्त।

अगली खबर पढ़ें

Delhi News: हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जादुगरी दिखा पैसे कमाना पड़ा महँगा

04 2
delhi news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:40 AM
bookmark
Delhi News: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कलर्क को जादुगरी दिखाकर ग्राहक को बेवकूफ बनाना भारी पड़ गया। ग्राहक की शिकायत पर जांच हुई तो बुकिंग कलर्क की करतूत साफ नजर आ गई, जिस पर बुकिंग कलर्क को टिकट विंडो से हटा दिया गया है।

Delhi News

आपको बता दें कि हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के तीन मुख्य रेलवे स्टेशन में से एक है। यह स्टेशन सभी मुख्य व बड़े शहरों से जुड़ा है। इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संकुलन व भीड़ भाड़ नियंत्रित कर बांटने के उद्देश्य से ही विकसित किया जा रहा है। हुआ यूं कि टिकट विंडो पर टिकट लेने के लिए पहुंचे एक पैसेंजर ने सुपरफास्ट ग्वालियर का टिकट लेने के लिए पांच सौ रुपये का नोट दिया। बुकिंग कलर्क ने बड़ी चालाकी से पांच सौ का नोट नीचे गिरा दिया और हाथ में लेकर पैसेंजर से 125 रुपये और मांगने लगा। लेकिन टिकट कलर्क को यह नहीं पता था कि पैसेंजर वीडियो भी बना रहा है। बताया जाता है कि पैसेंजर ने वीडियो को रेलवे में जांच के लिए भेज दिया, जिसके बाद जांच में मामला सही पाया गया। फिलहाल ​बुकिंग कलर्क को टिकट विंडो से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

3 December: आज के दिन भोपाल में जहरीली गैस ने ढहाया था कहर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।