Monday, 6 May 2024

Delhi News: हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जादुगरी दिखा पैसे कमाना पड़ा महँगा

Delhi News: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कलर्क को जादुगरी दिखाकर ग्राहक को बेवकूफ बनाना भारी पड़ गया। ग्राहक…

Delhi News: हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जादुगरी दिखा पैसे कमाना पड़ा महँगा

Delhi News: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कलर्क को जादुगरी दिखाकर ग्राहक को बेवकूफ बनाना भारी पड़ गया। ग्राहक की शिकायत पर जांच हुई तो बुकिंग कलर्क की करतूत साफ नजर आ गई, जिस पर बुकिंग कलर्क को टिकट विंडो से हटा दिया गया है।

Delhi News

आपको बता दें कि हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के तीन मुख्य रेलवे स्टेशन में से एक है। यह स्टेशन सभी मुख्य व बड़े शहरों से जुड़ा है। इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संकुलन व भीड़ भाड़ नियंत्रित कर बांटने के उद्देश्य से ही विकसित किया जा रहा है।

हुआ यूं कि टिकट विंडो पर टिकट लेने के लिए पहुंचे एक पैसेंजर ने सुपरफास्ट ग्वालियर का टिकट लेने के लिए पांच सौ रुपये का नोट दिया। बुकिंग कलर्क ने बड़ी चालाकी से पांच सौ का नोट नीचे गिरा दिया और हाथ में लेकर पैसेंजर से 125 रुपये और मांगने लगा। लेकिन टिकट कलर्क को यह नहीं पता था कि पैसेंजर वीडियो भी बना रहा है।

बताया जाता है कि पैसेंजर ने वीडियो को रेलवे में जांच के लिए भेज दिया, जिसके बाद जांच में मामला सही पाया गया। फिलहाल ​बुकिंग कलर्क को टिकट विंडो से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

3 December: आज के दिन भोपाल में जहरीली गैस ने ढहाया था कहर

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post