Maharashtra: फीस नहीं चुकाने पर शिक्षिका ने छात्रों को दंडित किया, निलंबित

07 5
Maharashtra News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:51 AM
bookmark

Maharashtra : ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कथित तौर पर स्कूल फीस नहीं चुकाने पर एक शिक्षिका द्वारा कुछ छात्रों को दंडित किए जाने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Maharashtra News

यहां के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की शिक्षिका ने छात्रों को अपनी नोटबुक में 30 बार यह लिखने को कहा कि ‘‘कल मैं अपनी स्कूल फीस लाना नहीं भूलूंगा/भूलूंगी’’।

शिक्षिका ने छात्रों को जो लिखने के लिए कहा था उसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित होने के बाद कुछ अभिभावकों ने प्रदर्शन शुरू किया।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया और निगम आयुक्त अभिजीत भांगर ने शिक्षा अधिकारी को स्कूल का दौरा करने तथा मामले में जांच करने का आदेश दिया।

छात्रों पर दबाव बनाना गलत

टीएमसी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षा विभाग ने स्कूल को शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था।

विज्ञप्ति के अनुसार, ऐसी बातें दोबारा नहीं हों, इसके लिए स्कूल को चेतावनी भी दी गई। स्कूल मामले में जांच कर रहा है और शिक्षा विभाग इस पर नजर रखे हुए है। भांगर ने कहा कि इस तरह से छात्रों पर दबाव बनाना गलत है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऐसे माहौल पैदा करने पर प्रतिबंध है जिनसे कि छात्रों को मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़े।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस तरह की स्थिति का बच्चों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है और स्कूल को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है।

Karnataka Election : पीएम मोदी ने बेंगलुरु में शुरू किया आठ किलोमीटर लंबा रोड शो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Karnataka Election : पीएम मोदी ने बेंगलुरु में शुरू किया आठ किलोमीटर लंबा रोड शो

Mo
PM Modi started eight km long road show in Bengaluru
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 May 2023 05:18 PM
bookmark
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक निकाले जा रहे इस रोड शो के डेढ़ घंटे में समाप्त होने की उम्मीद है।

Karnataka Election

Political : तेलंगाना में 08 मई को जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी

बेंगलुरु के संस्थापक की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

सूत्रों के मुताबिक, रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यह रोड शो पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन भी सवार हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे मार्ग पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है। सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है।

Karnataka Election

Stock Market ब्रोकरेज हाउस ने दी सलाह, 3 महीने में 15% कमाकर देगा यह मल्टीबैगर मिनीरत्न स्टॉक

केसरिया में रंग गया पूरा रास्ता

पूरे मार्ग में भाजपा के झंडे लगाए गए हैं। पार्टी समर्थकों ने केसरिया रंग की शॉल व टोपी पहन रखी है, जिससे पूरा मार्ग केसरिया रंग से रंगा प्रतीत हो रहा है। भाजपा ने रविवार को होने जा रही राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मोदी के दो दिवसीय रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बेंगलुरु में एक रोड शो किया था और बागलकोट जिले के बादामी और हावेरी में रैलियों को संबोधित किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rajsthan News: नौका पलटने से 7 लोग डूबे, 5 को बचाया गया, 2 की तलाश जारी

06 6
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 May 2023 05:10 PM
bookmark

Rajsthan News : जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम बीसलपुर बांध में एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार 7 लोग डूब गये। हालांकि, 2 बच्चों, 2 महिलाओं और एक व्यक्ति सहित 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया तथा दो की तलाश जारी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Rajsthan News

थाना प्रभारी दातार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को टोडारायसिंह पंचायत समिति के जूनियर इंजीनियर मोहसिन खान अपने परिवार के साथ बीसलपुर बांध में नौका से यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान अचानक आयी आंधी के कारण पानी में उठी तेज लहर की वजह से नौका पलट गई।

उन्होंने बताया कि मछुआरों ने परिवार के दो बच्चों, दो महिलाओं और एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को बचा लिया, वहीं मोहसिन खान और नौका चालक बद्री गुर्जर का पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि रात में तलाशी अभियान को रोक दिया गया और रविवार सुबह अजमेर से आई राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मोहसिन खान और बद्री गुर्जर की तलाशी का अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि मछली पकड़ने के लिये काम में आने वाली दो लोगों की क्षमता वाली नौका में सात लोगों के बैठ जाने से नौका तेज हवाओं में असंतुलित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ, पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की सहायता से दोनों की तलाश की जा रही है।

Stock Market ब्रोकरेज हाउस ने दी सलाह, 3 महीने में 15% कमाकर देगा यह मल्टीबैगर मिनीरत्न स्टॉक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।