Ramcharitmanas Raw: आप ‘रामचरितमानस’ के विवादित वीडियो को लेकर राजेंद्र पाल गौतम को निष्कासित करे: भाजपा

33 5
Ramcharitmanas Raw
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:57 PM
bookmark

Ramcharitmanas Raw: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की ‘रामचरितमानस’ पर विवादित टिप्पणी का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) नेता का वीडियो साझा करने के बाद सोमवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।

Ramcharitmanas Raw

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने वीडियो को साझा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उनसे पूछा कि क्या वह ‘आप’ के पूर्व मंत्री के “हिंदू विरोधी भाषण” से सहमत हैं।

गौतम ने एक धर्मांतरण कार्यक्रम में भाग लेने पर विवाद खड़ा होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। उस कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं का कथित रूप से अपमान किया गया था।

घटना के कथित वीडियो में गौतम हिंदी में कहते नजर आ रहे हैं, “बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ‘मनुस्मृति’ और “रामचरितमानस’ के बारे में जो कहा, उनके पीछे देश का मीडिया पड़ गया। मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने क्या गलत कहा? क्या उन्होंने अपनी पसंद से कहा?”

उन्होंने कहा, “मनुस्मृति और रामचरितमानस में जो कुछ भी लिखा है, उन्होंने केवल इतना ही कहा कि यह गलत और दलित विरोधी एवं महिला विरोधी है। क्या हमें डॉ. चंद्रशेखर के साथ नहीं खड़ा होना चाहिए? क्या देश के समतावादी और मानवतावादी लोगों को अंधे लोगों के पीछे आंखें मूंदकर चलना चाहिए?”

गौतम ने आगे कहा, “आपके धर्मग्रंथ हमें इंसान का दर्जा देने को तैयार नहीं हैं। आपकी आस्था आस्था है। आप कह रहे हो कि आपकी आस्था को ठेस पहुंच रही है। हमारी बेटियों और बहनों के साथ रोज बलात्कार हो रहे हैं, हमारे नौजवानों को रोज मारा जा रहा है, हमारी झुग्गियों को रोज जलाया जा रहा है।”

बिहार के मंत्री ने ‘रामचरितमानस’ में कथित रूप से कई छंदों को निचली जातियों के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने वाला करार दिया था। इसके बारे में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने रामायण के लोकप्रिय संस्करण की तुलना ‘मनुस्मृति’ और आरएसएस के विचारक एम. एस. गोलवलकर की “बंच ऑफ थॉट्स” से की।

कपूर ने ट्विटर पर कहा, “अरविंद केजरीवाल जी आगे आइए और हमें बताइये कि क्या आप पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल के हिंदू विरोधी बयानों से सहतम हैं? अगर नहीं तो राजेंद्र पाल गौतम को आम आदमी पार्टी से निष्कासित कीजिए या हिंदुओं द्वारा बहिष्कृत किए जाने के लिये तैयार रहिए।”

Noida: लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

DELHI POLITICAL NEWS: आप की भाजपा से अपील, महापौर चुनाव में करें सहयोग

Capture2 17
DELHI POLITICAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2023 01:08 AM
bookmark
DELHI POLITICAL NEWS: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने सोमवार को भाजपा से अनुरोध किया कि महापौर चुनाव के लिए 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक बुलाए जाने पर वह पार्षदों के साथ सहयोग करे। आप चाहती है कि पिछली घटना की पुनरावृत्ति न हो।

DELHI POLITICAL NEWS HINDI

पाठक ने भाजपा से सदन को “शांतिपूर्ण ढंग से” चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘आप’ पार्षद चाहते हैं कि महापौर का चुनाव जल्द से जल्द हो। उन्होंने कहा, हमारे सभी पार्षद समय पर एमसीडी सदन आएंगे और मतदान में भाग लेंगे। हम मिलकर नागरिकों के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। पाठक ने कहा, मैं भाजपा से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह संविधान का पालन करे और सदन को शांति से चलने दें। हम उनसे (भाजपा) हमारे पार्षदों के साथ सहयोग करने का अनुरोध करेंगे। नगर निगम सदन की दूसरी बैठक मंगलवार को होने वाली है, जिसके दौरान दिल्ली के महापौर और उप महापौर का चुनाव होना है। महापौर और उप महापौर का चुनाव सदन की पहली बैठक में होता है जो नगर निगम चुनाव के बाद आयोजित होती है। यह चुनाव छह जनवरी को नहीं हो सका था क्योंकि ‘आप’ और भाजपा सदस्यों के बीच हंगामे के बाद सदन की बैठक को स्थगित कर दिया गया था। दिल्ली नगर निगम चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती थीं और सदन का नेतृत्व करने का दावा किया था।

गौतमबुद्वनगर की बड़ी खबर: मायावती की पार्टी बसपा में बगावत

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Noida News : शोहरतगढ़ में लंबित विद्युत कार्य को जल्द पूरा कराएं : विनय वर्मा

Pic 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2023 11:58 PM
bookmark
Noida News :  नोएडा /शोहरतगढ़ । अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता तथा शोहरतगढ़ विधानसभा (Shohratgarh Assembly) क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा (Vinay Verma) ने विधानसभा क्षेत्र में अधूरे विद्युत कार्य कराने के लिए ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) महेश गुप्ता (Mahesh Gupta) को एक ज्ञापन सौंपा। उनके ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीविनिलि) के प्रबंध निदेशक को तुरंत लंबित कार्य कराने के निर्देश जारी कर दिए।

Noida News :

ज्ञापन में विधायक विनय वर्मा (Vinay Verma) ने मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कराने की योजना पर अभी तक कितने प्रस्तावित गांव में क्या प्रगति हुई है, पुराने जर्जर उप केंद्रों के पुनर्निर्माण एवं उच्चीकृत करने के लिए क्या योजना है, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, उन्होंने कहा कि नवनिर्मित सबस्टेशन का टेंडर विनय कुमार सिंह (यूपीपीटीएल) को लगभग 1 वर्ष पूर्व दिया गया था, किंतु 1 वर्ष बाद अभी तक सब स्टेशन के निर्माण में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूछने पर विद्युत विभाग आए दिन कोई न कोई बहाना बनाकर टाल-मटोल कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके विभाग सरकार की योजना के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अपर मुख्य सचिव से मांग की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लंबित चल रहे कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू कराने के निर्देश जारी किए जाएं।

Noida: लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार