अगर बुमराह खेलेंगे तो मैं ..जडेजा का तंज, इरफान ने किया पलटवार

अगर बुमराह खेलेंगे तो मैं ..जडेजा का तंज, इरफान ने किया पलटवार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:40 AM
bookmark

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपनी शुरुआत UAE के खिलाफ करने जा रही है, लेकिन मैच से पहले अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी ने सबका ध्यान खींच लिया। ICC अकादमी में टीम के खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे, वहीं बुमराह मैदान पर नहीं दिखे। उनके पहले मैच में खेलने की संभावनाओं को लेकर पूर्व स्टार क्रिकेटर अजय जडेजा ने कड़ा रुख अपनाया और टीम चयन पर विवादास्पद प्रतिक्रिया दी, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी।   Asia Cup 2025

जडेजा ने उठाए सवाल

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में पूर्व स्टार क्रिकेटर अजय जडेजा ने बुमराह के UAE के खिलाफ खेलने पर सवाल उठाते हुए कहा, “ऐसे मुकाबलों में बुमराह को क्यों खेलाया जा रहा है? आमतौर पर उसे आराम दिया जाता है। या तो उसे पूरी तरह बचाओ या पूरी तरह मैदान पर उतारो। लेकिन हमारी टीम तर्क से कम, भावनाओं से ज्यादा खेलती है।” जडेजा ने साफ किया कि अगर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं, तो वह स्ट्राइक पर उतर जाएंगे। उन्होंने UAE टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम और उनकी क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह वही टीम है जिसने T20 वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन जडेजा के अनुसार, पहले मैच में बुमराह को खेलाना किसी भी लिहाज से समझदारी नहीं होगी।

यहां देखें वायरल वीडियो -

[video width="480" height="852" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2025/09/fHV5ynHMklXPtEf_.mp4"][/video]

यह भी पढ़े:पहले ही प्रयास में IAS बनने का सफल उदाहरण है अर्तिका शुक्ला

इरफान पठान का पक्ष

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बुमराह के चयन को लेकर संतुलित और स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “एक बार खिलाड़ी का टीम में चयन हो जाने के बाद, उसे बचाने या आराम देने के फैसले टीम के खेल पर असर नहीं डाल सकते। बुमराह की सुरक्षा जरूरी है, लेकिन जब आप किसी सीरीज में खेलने आए हैं, तो मैदान पर पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभाना आवश्यक है।” पठान ने याद दिलाया कि बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में हिस्सा लिया था, और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से थोड़े समय के लिए दूर रहे।    Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

सूरज ढलते ही बंद करता था बैट-बॉल, अब एशिया कप में बनाया इतिहास

सूरज ढलते ही बंद करता था बैट-बॉल, अब एशिया कप में बनाया इतिहास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:38 AM
bookmark

काबुल की धूलभरी गलियों से निकलकर दुबई के चमचमाते स्टेडियम तक पहुंचना किसी सपने से कम नहीं। कभी ऐसा वक्त था जब तालिबान के खौफ ने शाम ढलते ही उसकी बैट-बॉल छीन ली थी, लेकिन किस्मत और जुनून दोनों ने मिलकर कहानी का रुख बदल दिया। आज वही खिलाड़ी एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान की जीत का चेहरा बन गया है। नाम है अजमतुल्लाह ओमरजई, जिसने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पहले ही मैच में बल्ले से तूफ़ानी अर्धशतक ठोका और गेंद से विरोधियों की कमर तोड़ दी।  Asia Cup 2025

दबाव की घड़ी में बल्ले से दिखाई जादूगरी

जब ओमरजई मैदान पर उतरे, अफगानिस्तान की हालत बदतर थी—सिर्फ 100 रन के भीतर टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन यही वह पल था जब इस युवा ऑलराउंडर ने कमान संभाली और तूफ़ानी अंदाज़ में मैच का रुख मोड़ दिया। महज 21 गेंदों पर 53 रन, पांच गगनचुंबी छक्कों से सजी आतिशी पारी और सेदिकुल्लाह के साथ 82 रनों की कीमती साझेदारी—इन सबने अफगानिस्तान को संकट से निकालकर जीत की पटरी पर ला खड़ा किया। बल्लेबाजी में धमाका करने के बाद ओमरजई गेंदबाजी में भी उतने ही घातक साबित हुए। 189 रनों का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम महज 94 रन पर ढेर हो गई, और इसमें ओमरजई का हाथ सबसे बड़ा रहा। सिर्फ 2 ओवर में 9 डॉट गेंदें, मात्र 4 रन और एक अहम विकेट—यह आंकड़े बताते हैं कि क्यों विरोधी बल्लेबाज उनकी गेंदों के आगे बेबस नजर आए।

यह भी पढ़े: ‘ठक-ठक’ गैंग ऐसे करते हैं शिकार, यहां मिलेगी सबसे बड़ी जानकारी

डर से निकलकर बना प्रेरणा

अजमतुल्लाह की कहानी महज क्रिकेट की जीत-हार तक सीमित नहीं, बल्कि हिम्मत और जुनून का ऐसा किस्सा है जो दिलों को छू जाता है। कभी हालात ऐसे थे कि तालिबान के फरमान ने बचपन छीन लिया था—सूरज ढलते ही बैट-बॉल से दूरी बनाने को मजबूर कर दिया जाता था। लेकिन वही लड़का आज रात के उजाले में लाखों दर्शकों की तालियों के बीच चमक रहा है। एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ और ओमरजई के करियर के लिए मील का पत्थर। उन्होंने यह दिखा दिया कि डर चाहे जितना गहरा क्यों न हो, हौसला और हुनर से उसे मात देकर सफलता की रोशनी तक पहुँचा जा सकता है।   Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

रिकॉर्ड जो कोई न तोड़ सका… एशिया कप में आज भी नंबर वन हैं MS धोनी

रिकॉर्ड जो कोई न तोड़ सका… एशिया कप में आज भी नंबर वन हैं MS धोनी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:11 AM
bookmark

भारतीय क्रिकेट की गाथा में महेंद्र सिंह धोनी का नाम उस कप्तान के रूप में दर्ज है, जिसने एशिया कप में इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों से अपनी छाप छोड़ी। उनके नेतृत्व में भारत ने 2010 में ODI एशिया कप और 2016 में T20 एशिया कप जीतकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई भारतीय कप्तान नहीं तोड़ सका। मोहम्मद अजहरुद्दीन और रोहित शर्मा ने भी दो-दो बार भारत को एशिया कप जिताया, लेकिन दोनों फॉर्मेट में ट्रॉफी उठाने का अनोखा गौरव सिर्फ धोनी को हासिल हुआ। यही कारण है कि ‘कैप्टन कूल’ न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की।  Asia Cup 2025

भारत – एशिया कप की सबसे सफल टीम

एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल रही है। अब तक 8 बार यह ट्रॉफी टीम इंडिया के नाम रही है। 1984 में भारत ने पहली बार टूर्नामेंट खेला और खिताब जीतकर आगाज़ किया। हालांकि 1986 का संस्करण भारत ने मिस किया, लेकिन तीसरे एडिशन से लेकर अब तक हर बार टीम इंडिया ने इसमें हिस्सा लिया और कई बार चैंपियन बनी। लंबे समय तक यह टूर्नामेंट केवल ODI फॉर्मेट में खेला जाता रहा। 2016 में पहली बार इसे T20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया, और उस बार भी भारत ने दमदार खेल दिखाकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। हालांकि 2022 का T20 एशिया कप श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर जीता था। अब 2025 में एक बार फिर टूर्नामेंट T20 अंदाज़ में खेला जा रहा है और भारत के पास दूसरी बार T20 एशिया कप जीतने का सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़े: एक कातिल हसीना ने फंसाया 850 रईसजादों को

10 सितंबर से टीम इंडिया का सफर शुरू

एशिया कप 2025 की शुरुआत भारत के लिए 10 सितंबर को दुबई में मेज़बान UAE के खिलाफ होगी। इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज करने वाला महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा। अगर दोनों टीमें आगे बढ़ीं, तो सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान की एक और भिड़ंत तय मानी जा रही है, जो इस टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना देगी।    Asia Cup 2025