Lucknow and Meerut Won : यूपी लीग में दूसरे दिन दिखा गज़ब का रोमांच, लखनऊ और मेरठ ने सुपर ओवर में जीते अपने-अपने मैच

मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रांश को सुपर ओवर में दी मात
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697318274424516954?s=20 दिन के दूसरे मैच में मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रांश को मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में 17 रन के लक्ष्य को महज 4 गेंदों में प्राप्त करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह ने लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को ये मुश्किल जीत दिलाई। Lucknow and Meerut Won टीम इंडिया के नए स्टार रिंकू ने पहला छक्का लॉन्ग ऑफ पर मारा। फिर अगली गेंद को 6 रन के लिए मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। अब तो मानो जीत महज औपचारिकता मात्र ही रह गई थी। जिसे लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारकर रिंकू सिंह ने पूरा कर दिया।Lucknow and Meerut Won: टाई रहा था मैच
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697326429971820627?s=20 इससे पहले मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। कप्तान और मैन ऑफ द मैच माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह कुछ खास नहीं कर सके और 22 गेंद पर सिर्फ 15 रन ही बना सके थे। जवाब में काशी रुद्रांश (Kashi Rudransh) ने भी 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कप्तान एवं ओपनर कर्ण शर्मा ने 58 और शिवम बंसल ने 57 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं। आखिरी ओवर में लक्ष्य के करीब पहुँचकर भी टीम चूक गई और मैच गंवा बैठी।पहले मैच में लखनऊ ने गोरखपुर को किया पराजित
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697305795086659886?s=20 इससे पूर्व खेले गए दूसरे दिन के पहले मैच में लखनऊ फाल्कंस (Lucknow Falcons) ने गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) को सुपर ओवर में 2 गेंद शेष रहते हरा दिया। निर्धारित ओवरों में ये मैच भी टाई पर ही समाप्त हुआ था। Lucknow and Meerut Won पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस के लिए आराध्य यादव और कृतज्ञ सिंह ने 45 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की। आराध्य ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हरदीप सिंह ने 4 गेंदों में 3 छक्के लगाकर स्कोर को 5 विकेट पर 183 रन तक पहुँचने में मदद की। जवाब में गोरखपुर लायंस के कप्तान अभिषेक गोस्वामी ने 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की पारी खेली। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद सुपर ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ फाल्कंस ने जीत हासिल कर ली।Lucknow and Meerut Won
अगली खबर
Kota Suicide Cases: लगातार हो रही छात्रों की मौत के बाद उठा सवाल, क्यों बन रहा है कोटा सुसाइड सेंटर? कारण और उपाय, एक समीक्षा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रांश को सुपर ओवर में दी मात
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697318274424516954?s=20 दिन के दूसरे मैच में मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रांश को मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में 17 रन के लक्ष्य को महज 4 गेंदों में प्राप्त करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह ने लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को ये मुश्किल जीत दिलाई। Lucknow and Meerut Won टीम इंडिया के नए स्टार रिंकू ने पहला छक्का लॉन्ग ऑफ पर मारा। फिर अगली गेंद को 6 रन के लिए मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। अब तो मानो जीत महज औपचारिकता मात्र ही रह गई थी। जिसे लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारकर रिंकू सिंह ने पूरा कर दिया।Lucknow and Meerut Won: टाई रहा था मैच
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697326429971820627?s=20 इससे पहले मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। कप्तान और मैन ऑफ द मैच माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह कुछ खास नहीं कर सके और 22 गेंद पर सिर्फ 15 रन ही बना सके थे। जवाब में काशी रुद्रांश (Kashi Rudransh) ने भी 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कप्तान एवं ओपनर कर्ण शर्मा ने 58 और शिवम बंसल ने 57 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं। आखिरी ओवर में लक्ष्य के करीब पहुँचकर भी टीम चूक गई और मैच गंवा बैठी।पहले मैच में लखनऊ ने गोरखपुर को किया पराजित
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697305795086659886?s=20 इससे पूर्व खेले गए दूसरे दिन के पहले मैच में लखनऊ फाल्कंस (Lucknow Falcons) ने गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) को सुपर ओवर में 2 गेंद शेष रहते हरा दिया। निर्धारित ओवरों में ये मैच भी टाई पर ही समाप्त हुआ था। Lucknow and Meerut Won पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस के लिए आराध्य यादव और कृतज्ञ सिंह ने 45 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की। आराध्य ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हरदीप सिंह ने 4 गेंदों में 3 छक्के लगाकर स्कोर को 5 विकेट पर 183 रन तक पहुँचने में मदद की। जवाब में गोरखपुर लायंस के कप्तान अभिषेक गोस्वामी ने 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की पारी खेली। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद सुपर ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ फाल्कंस ने जीत हासिल कर ली।Lucknow and Meerut Won
अगली खबर
Kota Suicide Cases: लगातार हो रही छात्रों की मौत के बाद उठा सवाल, क्यों बन रहा है कोटा सुसाइड सेंटर? कारण और उपाय, एक समीक्षा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







