Lucknow and Meerut Won : यूपी लीग में दूसरे दिन दिखा गज़ब का रोमांच, लखनऊ और मेरठ ने सुपर ओवर में जीते अपने-अपने मैच

Up league
Lucknow and Meerut Won
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:16 PM
bookmark
Lucknow and Meerut Won: यूपी लीग (UP T20 League) में दूसरे दिन गजब का रोमांच देखने को मिला, दूसरे दिन के दोनों हाई स्कोरिंग मैच टाई रहे और सुपर ओवर में जाकर समाप्त हुए। लीग के दूसरे ही दिन टूर्नामेंट अपने शबाब पर पहुँच गया। दोनों मैचों में काफी हद तक समानताएं भी देखने को मिलीं। जैसे कि दोनों मैचों में पहले खेलने वाली टीमों ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकीं। दोनों ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को आखिरी बॉल पर केवल एक रन चाहिए था, लेकिन वो चूक गईं। दोनों टीमों में सुवर ओवर में जो लक्ष्य दिया उसे दूसरी टीम ने केवल 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रांश को सुपर ओवर में दी मात

https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697318274424516954?s=20 दिन के दूसरे मैच में मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रांश को मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में 17 रन के लक्ष्य को महज 4 गेंदों में प्राप्त करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह ने लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को ये मुश्किल जीत दिलाई। Lucknow and Meerut Won टीम इंडिया के नए स्टार रिंकू ने पहला छक्का लॉन्ग ऑफ पर मारा। फिर अगली गेंद को 6 रन के लिए मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। अब तो मानो जीत महज औपचारिकता मात्र ही रह गई थी। जिसे लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारकर रिंकू सिंह ने पूरा कर दिया।

Lucknow and Meerut Won: टाई रहा था मैच

https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697326429971820627?s=20 इससे पहले मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। कप्तान और मैन ऑफ द मैच माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह कुछ खास नहीं कर सके और 22 गेंद पर सिर्फ 15 रन ही बना सके थे। जवाब में काशी रुद्रांश (Kashi Rudransh) ने भी 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कप्तान एवं ओपनर कर्ण शर्मा ने 58 और शिवम बंसल ने 57 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं। आखिरी ओवर में लक्ष्य के करीब पहुँचकर भी टीम चूक गई और मैच गंवा बैठी।

पहले मैच में लखनऊ ने गोरखपुर को किया पराजित

https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697305795086659886?s=20 इससे पूर्व खेले गए दूसरे दिन के पहले मैच में लखनऊ फाल्कंस (Lucknow Falcons) ने गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) को सुपर ओवर में 2 गेंद शेष रहते हरा दिया। निर्धारित ओवरों में ये मैच भी टाई पर ही समाप्त हुआ था। Lucknow and Meerut Won पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस के लिए आराध्य यादव और कृतज्ञ सिंह ने 45 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की। आराध्य ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हरदीप सिंह ने 4 गेंदों में 3 छक्के लगाकर स्कोर को 5 विकेट पर 183 रन तक पहुँचने में मदद की। जवाब में गोरखपुर लायंस के कप्तान अभिषेक गोस्वामी ने 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की पारी खेली। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद सुपर ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ फाल्कंस ने जीत हासिल कर ली।

Lucknow and Meerut Won

अगली खबर

Kota Suicide Cases: लगातार हो रही छात्रों की मौत के बाद उठा सवाल, क्यों बन रहा है कोटा सुसाइड सेंटर? कारण और उपाय, एक समीक्षा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2023 05:21 AM
bookmark
Asia Cup 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 में अपने अभियान का आगाज जीत से किया है। टीम ने ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया है। पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 42.4 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 165 रनों का टारगेट 39 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। तेज गेंदबाज मथीश पथिराना प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अफगानिस्तान से मिली थी आखिरी हार यह श्रीलंका की (Asia Cup 2023) इस साल वनडे में लगातार 11वीं जीत है। टीम को आखिरी हार 2 जून को हम्बनटोटा में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी। इस बीच टीम ने अफगानिस्तान-नीदरलैंड को 2-2 बार और बांग्लादेश, आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, UAE, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को एक-एक बार हराया। वनडे एशिया कप में टीम ने बांग्लादेश पर 9 साल बाद जीत हासिल की है। वनडे एशिया कप में श्रीलंका को आखिरी जीत 2014 में मीरपुर के मैदान पर मिली थी। श्रीलंका ने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया श्रीलंका टीम ने वनडे में लगातार 11वां मुकाबला जीता, ये टीम की सबसे लम्बी विनिंग स्ट्रीक है। इससे पहले टीम ने 2 बार लगातार 10-10 मुकाबले जीते थे, एक बार 2004 में और दूसरी बार 2013 से 2015 के बीच। श्रीलंका ने इन 11 मुकाबलों में हर बार विपक्षी टीम को ऑल आउट भी किया। जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा, दोनों ने 10-10 बार लगातार विपक्षी टीमों को ऑल आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 2009 से 2010 के बीच और साउथ अफ्रीका ने 2013 से 2014 के बीच ऐसा किया था। एशिया कप का दूसरा मुकाबला भी वनडे साइडेड रहा। इसे श्रीलंका ने आसानी से जीता। पूरे मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पकड़ बनाए रखी। टीम के तेज गेंदबाज मथीश पथिराना ने प्रभावित किया। वे चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। नजमुल हसन शान्तों ने समझदारी भरी पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 59 रन की रही, जो शान्तो ने तौहिद के साथ की। शेष बल्लेबाज आते-जाते रहे।  
अगली खबर पढ़ें

Asia Cup Teams Squad: श्रीलंका ने भी किया अपनी टीम का ऐलान, एशिया कप के लिए ऐसा है सभी 6 टीमों का अपडेट स्क्वाड

Team India
IND vs AFG T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Aug 2023 05:47 PM
bookmark
Asia Cup Teams Squad: आखिरकार श्रीलंका ने भी एशिया कप 2023 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी। एशिया कप 2023 का आज से शुभारंभ हो रहा है। ये टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। बाकी टीमें अपने स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर चुकी थीं। कुछ टीमों ने अपने स्क्वाड में परिवर्तन भी किए हैं। अब सभी टीमों के अंतिम अपडेटेड स्क्वाड इस प्रकार हैं।

एशिया कप 2023 के लिए सभी टीमें इस प्रकार हैं -

श्रीलंका की टीम -

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निशंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

Asia Cup Teams Squad भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन।

अफगानिस्तान की टीम -

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजल हक फारूकी।

पाकिस्तान की टीम -

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील। Asia Cup Teams Squad: ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: तय्यब ताहिर।

Asia Cup Teams Squad नेपाल की टीम -

Asia Cup Teams Squad: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद।

बांग्लादेश की टीम -

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब।

Asia Cup Teams Squad

अगली खबर

Kota Suicide Cases: लगातार हो रही छात्रों की मौत के बाद उठा सवाल, क्यों बन रहा है कोटा सुसाइड सेंटर? कारण और उपाय, एक समीक्षा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।