वीडियो जारी कर महिला ने दी गंगा में कूदने की धमकी, पुलिस को बताया जिम्मेदार

Capture 4 17
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:21 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गंगा बैराज पर खड़ी एक महिला रोते हुए गंगा में कूद कर जान देने की बात कह रही है। वीडियो में महिला अपने ससुराल के लोगों और बिजनौर पुलिस को आत्महत्या का जिम्मेदार बता रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

UP News

युवती के धमकी भरे वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद बिजनौर पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद महिला की खोज की गई और उसे गंगा के पास से ही बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने उस महिला की काउंसलिंग शुरू कर दी है।  साथ ही उसे मदद का पूरा भरोसा दिलाया है।

ससुरालियों से परेशान है पीड़िता

आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो सोमवार 29 जनवरी का है। जिसमें एक महिला अपना नाम कविता बता रही है। उसका कहना है कि उसका पति एक दूसरी युवती को भगा ले गया है, और उससे दूसरी शादी कर ली है। मैंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित रेप तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने मेरी कोई मदद नहीं की। इसलिए परेशान होकर अपनी जान देने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति और मेरी ससुराल लोगों के साथ-साथ बिजनौर पुलिस भी होगी।

पुलिस ने महिला को दिया आश्वासन

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वो फ़ौरन हरकत में आ गई। पुलिस ने युवती की गंगा बैराज के पास तलाश शुरू की और उसको बैराज के पास से बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। साथ ही मामले में कार्रवाई की बात कही गई है।

UP News पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर शहर कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि महिला ने अपनी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सात आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हो चुका है। ससुर ने कोर्ट में अपनी पुत्रवधू के खिलाफ वाद दायर किया है। इसमें महिला समझौता चाहती है। दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी शानदार हैरिटेज सिटी, प्रस्ताव पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए आया सुनहरा मौका, प्रदेश में ही मिलेगी लाखों नौकरियां

17 copy 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:51 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश में रहने वाले युवक तथा युवतियों के लिए सुनहरा मौका आ गया है। प्रदेश के युवाओं को अपने ही प्रदेश यूपी में मोटी आमदनी वाली नौकरियां मिलेगी। उत्तर प्रदेश में हाल ही में 53 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है। यूपी सरकार की योजना यह है कि यूपी का एक भी युवा बेरोजगार ना रहे। यूपी के युवाओं को अपने ही प्रदेश में नौकरी उपलब्ध कराने का काम आईटी क्षेत्र कर रहा है।

UP News in hindi

आईटी में नंबर वन बनेगा उत्तर प्रदेश

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई एक्सप्रोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आईटी सेक्टर के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में छठें स्थान पर पहुंच गया है। जल्दी ही उत्तर प्रदेश को आईटी क्षेत्र में नंबर वन बनाने का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की सरकार ने तय किया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले सवा लाख युवक तथा युवतियां आईटी प्रोफेशनल्स हैं।

उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपने ही प्रदेश में आकर्षक वेतन वाली नौकरी मिल जाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश के आईटी सेक्टर को तेजी से विकसित किया जा रहा है। यूपी सरकार का दावा है कि विश्वस्तर पर आईटी सेक्टर की ग्रोथ 8 प्रतिशत है। इस ग्रोथ रेट के मुकाबले उत्तर प्रदेश में ग्रोथ रेट 15 प्रतिशत के साथ आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में आईटी सेक्टर में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में मिलेंगी लाखों नौकरी

उत्तर प्रदेश के उद्योग विभाग ने दावा किया है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश में लाखों नौकरी मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018 से 2023 के बीच आईटी सेक्टर में 6 हजार 300 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आया है। 6300 करोड़ के पूंजी निवेश से उत्तर प्रदेश में स्थापित हुई आईटी कंपनियों में छह सालों में पांच हजार युवाओं को नौकरी मिली है। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आईटी के क्षेत्र में जल्द ही 10 हजार करोड़ रुपये का ​पूंजी निवेश आएगा। दस हजार करोड़ के पूंजी निवेश से उत्तर प्रदेश में सैकड़ों आईटी कंपनियां स्थापित की जाएगी। इन कंपनियों में उत्तर प्रदेश के युवक तथा युवतियों को एक लाख से भी अधिक नौकरियां आईटी की कंपनियों में मिलेगी।

यूपी की अर्थ व्यवस्था में तेजी से बढ़ोत्तरी

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने बताया कि आईटी समेत उत्तर प्रदेश में बड़ा पूंजी निवेश आ रहा है। लगातार बढ़ रहे पूंजी निवेश के कारण उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए नए अवसर पैदा हो रहे हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने तथा बिजली के उत्पादन को बढ़ाने पर पूरा जोर दे रही है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (उद्योग) अनिल सागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पांच सालों में बिजली का उत्पादन 2000 मेगावाट बढ़ गया है। वर्ष 2018 तथा 2019 में उत्तर प्रदेश में बिजली का 16610.8 मेगावाट उत्पादन था।

वहीं, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022— 23 में 18611.6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किय गया है। इतना ही नहीं सौर ऊर्जा के मामले में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा के उत्पादन के मामले में 1500 मेगावाट की बढ़ोत्तरी कर ली है। पूरे उत्तर प्रदेश में भरपूर सूर्य की रोशनी के कारण सौर ऊर्जा का उत्पादन तेजी से बढ़ाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार का निश्चित मत है कि प्रदेश में तेजी से बढ़ औद्योगिक विकास के कारण बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा हो रही हैं।

गाजियाबाद में हुई बड़ी वारदात : पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी में बनेगा 300 किलोमीटर का नया रिंग रोड, इन जिलों को मिलेगा लाभ

14 copy 6
UP New Ring Road
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jan 2024 07:10 PM
bookmark

UP New Ring Road : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बनारस समेत इसके आसपास बसे कई जिलों एवं शहरों का विकास करने का निर्णय लिया है। इन जिलों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए यूपी में 300 किलोमीटर का एक नया रिंग रोड बनाया जाएगा। इस नए रिंग रोड के बनने से बनारस व चंदौली समेत कई जिलों के विकास को गति मिलने की संभावना है।

UP New Ring Road

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 300 किलोमीटर के नए रिंग रोड के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद इसके डेवलपमेंट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। यह नया रिंग रोड फोर लेन होगा और इसे हाइवे की तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा। सरकार से अनुमति के बाद चंदौली जिले में 29 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण शुरू होगा। इसके निर्माण पर 1490 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।

यूपी में बनने वाला नया रिंग रोड बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर और गाजीपुर को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इस नए रिंग रोड के निर्माण से यूपी के गति के विकास मिलेगी। जानकार बताते हैं कि इस नए रिंग रोड के बनने से रियल स्टेट कारोबार में तेजी आएगी, साथ ही इस रिंग रोड के संपर्क में आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास होगा।

नए रिंग रोड के निर्माण से वाहन चालकों को बड़ी राहत​ मिलेगी और वह बिना शहरी जाम में फंसे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यह राष्ट्रीय राजमार्ग चुनार से मिर्जापुर, मिर्जापुर से भदोही-जौनपुर, और गाजीपुर से जमानिया होते हुए कई जिलों को जोड़ेगा। इन नए रिंग रोड को राज्यीय और राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जोड़ने की योजना है।

जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी शानदार हैरिटेज सिटी, प्रस्ताव पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।