UP MLC Election 2022: उत्‍तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव आज, सपा-भाजपा में मुकाबला

Up mlc election 2022
up mlc election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Apr 2022 01:57 PM
bookmark
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP MLC Election 2022) में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा की नजर विधानपरिषद (Uttar Pradesh MLC Election 2022) की 36 सीट पर शनिवार को होने वाले चुनाव में भी यही उपलब्धि दोहराने पर है। चुनाव में सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधानपरिषद चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी। उत्तर प्रदेश के उच्च सदन की 36 सीट 35 स्थानीय अधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई हैं, जहां द्विवार्षिक चुनाव पहले दो अलग-अलग तारीखों पर किए गए थे, लेकिन अब यह नौ अप्रैल को एक साथ आयोजित किया जाएगा। एक अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा था, ‘प्रदेश में 36 सीट पर विधानपरिषद के चुनाव वर्तमान में हो रहे हैं। उनमें से नौ सीट पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। अगर ये सभी 36 सीट भाजपा जीतती है तो मानकर चलिये कि भाजपा के पास विधानपरिषद में दो-तिहाई से अधिक सदस्य होंगे।’ Up Big Breaking News : तीनों प्राधिकरणों में तैनात अफसरों की होगी जांच उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाद विधानपरिषद (UP MLC Election 2022) में भी दो-तिहाई से अधिक बहुमत के कारण भाजपा को प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और गरीबों के कल्याण की योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं रहेगा। इसलिये हमारे इन सभी 36 सीट पर चुनाव जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आदित्यनाथ, जो गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं, शनिवार को गोरखपुर में नगर निगम के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र के विधानपरिषद चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, खंड विकास परिषदों के अध्यक्ष एवं सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों के पार्षद मतदाता होते हैं। इसके अलावा विधायक और सांसद भी इस चुनाव में वोट डालते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Meerut News : मेरठ में पुलिस की कथित वसूली लिस्ट वायरल होने से हड़कंप

Photo 2 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2022 08:25 PM
bookmark
Meerut : मेरठ (एजेंसी)। सोशल मीडिया पर मेरठ पुलिस की कारस्तानी की कथित लिस्ट वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर मेरठ थाने की वसूली रेट की लिस्ट में जुए, सट्टा व शराब के कारोबारियों से वसूली की रकम लिखी हुई है। सोशल मीडिया पर आज सुबह से मेरठ के थाने की एक वसूली लिस्ट वायरल हो रही है। मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस वायरल हुई पर्ची की जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। पर्ची में मेरठ के चौकी मंडी से चंदा पत्नी गनेश निवासी नई बस्ती हापुड़ लाइन से गांजा और शराब के लिए महीना एक लाख रू0, नई बस्ती के ही राजबीर लोधा से गांजे के कारोबार के लिए 50 हजार रू0, नई बस्ती मोहकमपुर के रिषीपाल से शराब सप्लाई के लिए 50 हजार रू0, शिव हरि मंदिर नई बस्ती के टेकचंद से चकला चलाने के लिए 20 हजार रू0 और ममता निवासी शिवपुरम फाटक को सटटा खिलाने के लिए 20 हजार रूपए महीना तय किया गया है। इसके अलावा चौकी मलिहाना वेदसापुरी चौकी और टीपी नगर चौकी में भी शराब, सटटा और जुआ खिलाने के लिए पुलिस ने महीना तय कर रखा है। इस लिस्ट के वायरल होने के बाद विभागीय जांच शुरू हो गयी है। चेतना मंच सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस लिस्ट की पुष्टिï नहीं करता है।
अगली खबर पढ़ें

Noida: नोएडा में कांशीराम आवासीय योजना में बड़ा घोटाला, 63 लाभार्थी मिले अपात्र

Kanshi ram
Noida kanshi ram
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2022 06:20 PM
bookmark
Noida: नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर-45 में कांशीराम शहरी गरीब आवासीय योजना (Kanshi Ram Colony) में बड़ा घोटाला सामने आया है। योजना के 63 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं, जिन्हें 15 दिन में मकान खाली करने के आदेश दिये गये हैं। घोटाले की जांच में खुलासा होने पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपात्रों से मकान खाली कराने का आदेश दिया है। गुरुवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) अधिकारी ने अपात्रों को 15 दिन में मकान खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-45 में कांशीराम शहरी गरीब आवासीय योजना के 500 मकान बने हैं। यहां पात्र लोगों को मकानों का आवंटन किया गया था। इसके बाद से ही अपात्रों के मकान लेने की शिकायत मिल रही थी। पिछले साल भी इसकी शिकायत मिली थी, जिस पर जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर जांच सौंप दी। पिछले साल दिसंबर में जांच पूरी हो गई थी, लेकिन जांच अधिकारी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी। अब जिलाधिकारी ने रिपोर्ट को तलब किया है। UP NEWS गरीब की झोपड़ी पर नहीं चलेगा बुलडोजर, माफियाओं को माफी नहीं रिपोर्ट में 63 अपात्रों को मकानों का आवंटन करने का खुलासा हुआ है। जिलाधिकारी ने मकानों को खाली कराने का आदेश दिया है। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) गौतमबुद्ध नगर के परियोजना अधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि कांशीराम कॉलोनी में रह रहे 63 अपात्रों को बेदखली का नोटिस जारी कर दिया गया है। 15 दिन में सभी को मकान खाली करने होंगे और इसकी सूचना कार्यालय में देनी होगी। अगर अपात्र ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।