Asharam bapu : यूपी के गोंडा में पिछले चार दिनों से लापता किशोरी का शव आशाराम बापू (Asharam bapu) के आश्रम में मिला है। (Asharam bapu) बताया जा रहा है कि युवती का शव आश्रम के अंदर खड़ी एक कार में था। शव मिलने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गोंडा पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी किसकी है और शव इसमें कैसे आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आश्रम के कर्मचारियों से भी पूछताछ की।
Asharam bapu
गोंडा के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बेमौर गांव का है। गांव के पास आशाराम बापू का आश्रम बना हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, जिस कार में करीब 14 वर्षीय किशोरी का शव मिला है वो कार बीते कई दिनों से खड़ी थी। बताया जा रहा है कि किशोरी अपने घर से चार दिन पहले गायब हो गई थी, जिसका शव आसाराम बापू के आश्रम में कई दिनों से खड़ी कार से मिला है। कार के अंदर से दुर्गंध आने पर आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसके अंदर से शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से हत्या कर शव छिपाए जाने का मामला लग रहा है। क्योंकि, आश्रम के अंदर यह कार बीते कई दिनों से खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि कार के अंदर से बदबू आने पर आश्रम के चौकीदार ने जब उस कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है। मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।