UP News : खतना प्रकरण में अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, नये मरीज भर्ती करने पर रोक

13 32
Hospital's license suspended in circumcision case, ban on recruiting new patients
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:42 PM
bookmark
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में तालू के ऑपरेशन के लिए भर्ती बच्चे का खतना करने का मामला गर्मा गया है। मामले की जांच के लिए गठित समिति ने अस्पताल प्रबंधन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहां किसी भी तरह के इलाज या नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

UP News

20 घंटे की जांच में हुई आरोप की पुष्टि बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बलबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर गठित जांच समिति ने अस्पताल प्रबंधन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है। उन्होंने कहा कि करीब 20 घंटे तक चली जांच में समिति ने दोनों पक्षों को सुना। उसके बाद रविवार देर रात 11 बजे अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। अस्पताल में अब किसी भी तरह के इलाज और नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

Jammu and Kashmir News : दुनिया अब अधिक ध्यान से सुनती है भारत की बात : राजनाथ सिंह

अस्पताल में होना था तालू का ऑपरेशन मालूम हो कि बरेली नगर में स्टेडियम मार्ग पर स्थित एम खान अस्पताल में पिछले शुक्रवार को संजयनगर निवासी एक दंपति अपने दो साल के बेटे का तोतलेपन का इलाज कराने पहुंचे थे। आरोप है कि तालू का ऑपरेशन करने के बजाय बच्चे का खतना कर दिया गया। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद अस्पताल के स्टाफ ने बच्चे को वॉर्ड में भेज दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे ने जब गर्मी लगने की शिकायत की और उसके कपड़े उतारे गए, तब उसका खतना किए जाने के बारे में पता चला। इस घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। उसके बाद पुलिस के साथ भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

UP News

डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए थे जांच के आदेश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समिति गठित कर मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद, चार सदस्यीय समिति गठित की गई थी। समिति में डॉ. भानु प्रकाश, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. जेपी मौर्य और डॉ. संचित शर्मा शामिल हैं। समिति के सदस्यों ने अस्पताल और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका पक्ष सुना तथा दस्तावेज भी जांचे। उन्होंने देर रात अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी।

New Delhi News : प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूट से सनसनी, केजरीवाल ने मांगा एलजी का इस्तीफा, देखें लूट का वीडियो…

सरकार को भेजी जाएगी विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर रविवार देर रात अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया। मामले की जांच जारी रहेगी। गड़बड़ी के साक्ष्य पाए जाने पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने बताया कि लाइसेंस निलंबन अवधि में अस्पताल में किसी भी तरह का इलाज उपलब्ध कराने और नये मरीज भर्ती करने पर रोक रहेगी। घटना के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो गौ तस्कर और एक सिपाही घायल

7 14
Two cow smugglers and a constable injured in an encounter with the police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jun 2023 05:01 PM
bookmark
संभल (उप्र)। संभल जिले के असमोली क्षेत्र में सोमवार को सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो गौ तस्करों समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी जख्मी हुआ है।

UP News

नोएडा में सड़क पर एक बोर्ड देखकर गुगल पर रामनाथ गोयनका को सर्च कर रहे हैं लोग

पुलिस के नाकेबंदी के बाद तस्करों ने की फायरिंग पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के गुमसानी गांव के पास आज सुबह पुलिस को संदिग्ध गौ तस्करों का गिरोह होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की, जिसके बाद गौ तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में अर्जुन खत्री नामक सिपाही हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर सैफ अली और शान मोहम्मद के पैर में गोली लगी। उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

UP News

National News : भारत लौटते ही मोदी ने नड्डा से पूछा, देश में क्या चल रहा है?

एक गाय और दो हथियार बरामद मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चार अन्य तस्करों शारिक, सलीम, फहीम और शमी को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके अनुसार, यह गिरोह संभल, मुरादाबाद और अमरोहा जिले में गौ तस्करी को अंजाम देता था। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक गाय और दो हथियार भी बरामद किए गए हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो बच्‍चों समेत चार की मौत

15 33
Car collided with a tractor-trolley parked on the road, four including two children died
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:26 PM
bookmark
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक वैगन-आर कार मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो बच्‍चों और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

UP News

ग्रेटर नोएडा में 26 जून से सजेगा फैशन, ज्वैलरी एंड एसेसरीज का बाजार Noida News

दो घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया सिविल लाइंस थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गौरव बिश्नोई ने रविवार को बताया कि शनिवार को देर रात लगभग एक बजे एक वैगन-आर कार मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर दहेमी गांव के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। बिश्नोई के मुताबिक, इस हादसे में सूरजश्री (50), शशि यादव (25), हर्ष (10) और अरणव (छह) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीतल, जितेंद्र और आरू (2) गंभीर रूप से घायल हो गए।

UP News

IAS युवती पर दिल हार बैठा PCS अफसर, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश

शादी समारोह से घर लौट रहे थे लोग एसएचओ ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के शिकार लोग अर्सिस बर्खिन गांव के रहने वाले हैं। वे एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से अपने घर घट लौट रहे थे। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।