सिनेमा के वो खलनायक जिन्होंने बनाया अपना अलग ही औरा, पांचवे से तो आज भी डरते हैं लोग
यूं तो सिनेमा की दुनिया में तमाम खलनायक आए लेकिन चंद खलनायक ही ऐसे रहें जिन्होंने लोगों के जहन में खौफ तो पैदा किया ही साथ ही फिल्मों में जान भी भर दी। आज हम सिनेमाघर के ऐसे ही खलनायकों के बारे में जानेंगे जिन्होंने लोगों का खूब प्यार बटोरा और अपनी एक अलग छाप छोड़ी।

बॉलीवुड ने हमें ऐसी कई फिल्में दी जिसमें एक्टर से ज्यादा बेहतरीन किरदार खलनायक ने अदा कर अपना एक अलग ही औरा बनाया है। इन्हीं में से एक हाल ही में सिनेमाघरों में तहलका मचा रही फिल्म धुरंधर भी है। इन दिनों धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत का किरदार बखूबी निभाने वाले अक्षय खन्ना की हर तरफ अलग ही चर्चा है। इंटरनेट पर ज्यादातर लोग रहमान डकैत की कॉपी कर रहे हैं। बहरहाल आज हम इस आर्टिकल में सिनेमा जगत के ऐसे खलनायकों के बारे में जानेंगे जिन्होंने जनता का जबरदस्त प्यार बटोरा।
गब्बर सिंह: हिंदी फिल्मों का सुपरहिट विलेन
“कितने आदमी थे?” बस तीन शब्द और पूरी बॉलीवुड की कहानी बदल गई। गब्बर सिर्फ डराने वाला नहीं था उसकी हर बात में स्टाइल और धमाका था और उसका डायलॉग “जो डर गया, समझो मर गया” आज भी लोगों की जुबान पर है। गब्बर का डर और अंदाज हीरो की एक्टिंग को और भी मजेदार बनाता है। यही कारण है कि शोले सदाबहार फिल्म बन गई।
मोगैंबो और मिस्टर इंडिया
“मोगैंबो खुश हुआ!” यह लाइन सिर्फ डायलॉग नहीं बल्कि विलेन का स्टाइल और शान दिखाती है। मोगैंबो की एंट्री, उसकी ताकत और उसके हथियार सब मिलकर उसे ऐसा विलेन बनाते हैं जिसे हराने का मतलब बस जीत नहीं पूरी फिल्म की हाइट छू लेना है।
भीखू म्हात्रे
भीखू म्हात्रे फिल्म का ऐसा किरदार है जिसे आप भूल नहीं सकते। यह विलेन कुछ अलग था जो आपके दिल में डर भी छोड़ता है और उसकी चालाकी पर आप हंस भी देते हैं। उसका अंदाज और स्टाइल ही इसे फिल्म का मेमोरबल किरदार बनाता है।
जोकर और थैनोस
जोकर, डार्क नाइट का विलेन की हँसी और एंट्री ने जनता को खूब डराया था। “Why so serious?” इस लाइन ने जनता को एक झटका दिया था। इसी डायलॉग ने पूरी फिल्म को जबरदस्त और यादगार बनाया। थैनोस, एवेंजर्स का विलेन, स्क्रीन पर आते ही सबको डर और सम्मान दोनों देता है। “I am inevitable. Perfectly balanced, as all things should be.” यह डायलॉग इतना दमदार है कि आप उसके स्टाइल और मस्त अदाकारी के कायल हो जाते हैं।
बॉलीवुड ने हमें ऐसी कई फिल्में दी जिसमें एक्टर से ज्यादा बेहतरीन किरदार खलनायक ने अदा कर अपना एक अलग ही औरा बनाया है। इन्हीं में से एक हाल ही में सिनेमाघरों में तहलका मचा रही फिल्म धुरंधर भी है। इन दिनों धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत का किरदार बखूबी निभाने वाले अक्षय खन्ना की हर तरफ अलग ही चर्चा है। इंटरनेट पर ज्यादातर लोग रहमान डकैत की कॉपी कर रहे हैं। बहरहाल आज हम इस आर्टिकल में सिनेमा जगत के ऐसे खलनायकों के बारे में जानेंगे जिन्होंने जनता का जबरदस्त प्यार बटोरा।
गब्बर सिंह: हिंदी फिल्मों का सुपरहिट विलेन
“कितने आदमी थे?” बस तीन शब्द और पूरी बॉलीवुड की कहानी बदल गई। गब्बर सिर्फ डराने वाला नहीं था उसकी हर बात में स्टाइल और धमाका था और उसका डायलॉग “जो डर गया, समझो मर गया” आज भी लोगों की जुबान पर है। गब्बर का डर और अंदाज हीरो की एक्टिंग को और भी मजेदार बनाता है। यही कारण है कि शोले सदाबहार फिल्म बन गई।
मोगैंबो और मिस्टर इंडिया
“मोगैंबो खुश हुआ!” यह लाइन सिर्फ डायलॉग नहीं बल्कि विलेन का स्टाइल और शान दिखाती है। मोगैंबो की एंट्री, उसकी ताकत और उसके हथियार सब मिलकर उसे ऐसा विलेन बनाते हैं जिसे हराने का मतलब बस जीत नहीं पूरी फिल्म की हाइट छू लेना है।
भीखू म्हात्रे
भीखू म्हात्रे फिल्म का ऐसा किरदार है जिसे आप भूल नहीं सकते। यह विलेन कुछ अलग था जो आपके दिल में डर भी छोड़ता है और उसकी चालाकी पर आप हंस भी देते हैं। उसका अंदाज और स्टाइल ही इसे फिल्म का मेमोरबल किरदार बनाता है।
जोकर और थैनोस
जोकर, डार्क नाइट का विलेन की हँसी और एंट्री ने जनता को खूब डराया था। “Why so serious?” इस लाइन ने जनता को एक झटका दिया था। इसी डायलॉग ने पूरी फिल्म को जबरदस्त और यादगार बनाया। थैनोस, एवेंजर्स का विलेन, स्क्रीन पर आते ही सबको डर और सम्मान दोनों देता है। “I am inevitable. Perfectly balanced, as all things should be.” यह डायलॉग इतना दमदार है कि आप उसके स्टाइल और मस्त अदाकारी के कायल हो जाते हैं।












