Aditya Srivastava Birthday Special- सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो ‘सीआईडी’ के हर एक करैक्टर को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वहीं अगर बात हो सीआईडी के सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की तो हर कोई इनका दीवाना है। अभिजीत फैंस के बीच इतने पॉपुलर हैं कि लोग इनके Real name को तो जानते भी नहीं हैं। सब इन्हें अभिजीत के नाम से ही जानते हैं। अभिजीत का असल नाम ‘आदित्य श्रीवास्तव’ (Aditya Srivastava) है और ये एक छोटे से शहर से आए हैं। आदित्य का जन्म आज यानी 21 जुलाई को 1968 में हुआ था।
आज आप सबके फेवरेट अभिजीत अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइये इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
यूपी के प्रयागराज जिले में हुआ था जन्म:-
आदित्य (Aditya Srivastava) का जन्म 21 जुलाई, 1968 में यूपी के प्रयागराज जिले में हुआ था। संगमनगरी में जन्मे अभिजीत के पिता बैंक में काम करते थे। इनकी शुरुआती पढ़ाई घर पर ही हुई। इसके बाद आगे की पढ़ाई सुल्तानपुर में और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूरी हुई। शिक्षा के दरमियान ही उन्हें संगीत समिति में भी एक नाटक में काम करने का मौका मिला। बस यहीं से उनके जीवन की राह बदल गई। यहीं से उन्होंने ठान लिया कि आगे वो फिल्मी करियर चुनेंगे और बस इसी की चाह में वो पहुंच गए मुंबई।
एक्टिंग के अलावा Voice over का काम भी कर चुके हैं:-
मुंबई पहुंचने के बाद अब तुरंत बड़ा एक्टर बन जाना तो संभव था नहीं। एक्टिंग के अलावा भी उन्होंने कई और काम किये हैं। कई टीवी Ads में उन्होंने अपनी आवाज दी है। फिर डायरेक्टर शेखर कपूर (Director Shekhar Kapoor) ने उन्हें अपने साथ काम करने का मौका दिया और फिर आदित्य ने फ़िल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में पुट्टीलाल का किरदार निभाया।
Naseeruddin Shah- 72 साल की हुए नसीरुद्दीन शाह, खास मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत बनकर किया दिलों पर राज:-
आदित्य को असल पहचान मिली सोनी टीवी के शो ‘सीआईडी’ से। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। इतना ही नहीं लोग उनकी एक्टिंग के इतने दीवाने हो गए कि सभी उन्हें इंस्पेक्टर अभिजीत के नाम से ही जानने लगे। सीआईडी के अलावा भी वो काफी सारे टीवी शोज में काम कर चुके हैं जैसे आहत, शादी नहीं हो सकती, ब्योमकेश बक्शी, नया दौर, रिश्ते आदि। टीवी शोज के साथ ही आदित्य कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।