Big boss 16 : शो की टाइमिंग में कुछ बदलाव किये गए हैं , झलक दिखला जा 10 खत्म होने के बाद अब हर शनिवार और रविवार को बिग बॉस रात 9 बजे प्रसारित हुआ करेगा।
बिगबॉस के सीजन 16 को शुरू हुए लगभग डेढ़ महीने हो चुके हैं , इसके साथ ही यह शो अपने दर्शकों को हर रोज़ मनोरंजन का डबल डोज़ दे रहा है। बिगबॉस के घर में चल रहे ट्विस्ट को मिस करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है और खासकर वीकेंड के वार को तो कोई मिस करना ही नहीं चाहता है क्यूंकि उसदिन आपके सबसे पसंदीदा सलमान खान आकर घर वालों के झगडे सुलझाते हैं। वहीँ कलर्स टीवी ने दर्शकों के इस इंतज़ार को कुछ हद तक कम कर दिया है।
दरअसल शो बिगबॉस की टाइमिंग में कुछ बदलाव किये गए हैं। अब तक शो हर शनिवार और रविवार को कलर्स टीवी पर रात 9:30 प्रसारित किया जाता था लेकिन अब यह शो वीकेंड पर रात 9 बजे ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। जबकि बाकी दिनों शो की टाइमिंग वही रहने वाली है।
क्यों बदल गया समय
बताया जा रहा है कि शो झलक दिखला जा के खत्म होने के बाद बिग बॉस की टाइमिंग में कुछ बदलाव किये गए हैं। रविवार को ही झलक दिखला जा का फिनाले हुआ है , तो जो उस शो की टाइमिंग थी ,उस समय पर अब वीकेंड पर बिग बॉस प्रसारित किये जाने की बात बोली गयी है।