DELHI SAMACHAR: नई दिल्ली। दिल्ली शास्त्रीय संगीत महोत्सव तीन साल बाद शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में शुरू होगा। कोविड महामारी के प्रकोप के चलते महोत्सव आयोजित नहीं किया जा सका था। इस संगीत समारोह में सरोद वादक अमान-अयान अली बंगश, बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और गायिका सुमित्रा गुहा समेत भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गजों की प्रस्तुति होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को यहां कमानी सभागार में तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
DELHI SAMACHAR
दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग और साहित्य कला परिषद द्वारा आयोजित इस संगीत समारोह में सरोद वादक अमान-अयान अली बंगश, बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और गायिका सुमित्रा गुहा समेत भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गजों की प्रस्तुति होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को यहां कमानी सभागार में तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
सिसोदिया ने एक बयान में कहा, मुझे खुशी है कि कुछ वर्षों के अंतराल के बाद दिल्ली शास्त्रीय संगीत महोत्सव दोबारा आयोजित होने जा रहा है और यह इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। संगीत हमें शांति पाने और रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव को भूलने में मदद करता है। मुझे यकीन है कि दिल्ली के लोग कुछ महान कलाकारों को सुनने का आनंद लेंगे।