'सितारे ज़मीन पर' पर विवाद के बीच सुनील शेट्टी ने लिया आमिर का पक्ष, कही दिल छू लेने वाली बात

Picsart 25 05 23 10 16 41 511
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 May 2025 03:51 PM
bookmark
आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर सोशल मीडिया पर उठे बॉयकॉट ट्रेंड पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी। कहा – 'हमें पुरानी बातों से आगे बढ़ना होगा।' बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनकी आगामी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के कारण। फिल्म की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड शुरू हो गया। इस ट्रेंड के पीछे लोगों की नाराजगी का कारण आमिर खान का वह पुराना बयान है, जिसमें उन्होंने भारत में कथित असहिष्णुता पर चिंता जताई थी, और उनका तुर्की यात्रा के दौरान वहां की फर्स्ट लेडी से मुलाक़ात करना भी एक विवाद का विषय बन गया था। इन आरोपों और विरोध के बीच अब बॉलीवुड के सच्चे 'अन्ना' कहे जाने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी आमिर के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने न सिर्फ आमिर का पक्ष लिया, बल्कि जनता से अपील भी की कि वे कलाकार की नीयत और काम को प्राथमिकता दें।

सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में कहा:

"आमिर खान एक बेहद संजीदा और संवेदनशील अभिनेता हैं। उन्होंने हमेशा सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाई हैं – चाहे वो 'तारे ज़मीन पर' हो, 'पीके' हो या 'दंगल'। हमें उनके काम को उनके पुराने बयानों से अलग करके देखना चाहिए।" "एक कलाकार का उद्देश्य समाज को आइना दिखाना होता है। अगर हम हर बार उनकी निजी ज़िंदगी या पुराने बयान को लेकर विरोध करते रहेंगे, तो अच्छे सिनेमा की गुंजाइश कम होती जाएगी।"

‘सितारे ज़मीन पर’ फिल्म की थीम:

आमिर खान की यह फिल्म 2007 की 'तारे ज़मीन पर' की भावना को आगे बढ़ाती प्रतीत होती है, लेकिन इस बार एक अलग दृष्टिकोण के साथ। फिल्म reportedly विशेष बच्चों के साथ-साथ समाज में उनके आत्मविश्वास को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने वाली है। आमिर न सिर्फ इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता हैं, बल्कि उन्होंने इसके संवेदनशील विषय को भी खुद तैयार किया है।

बॉलीवुड में बढ़ती ध्रुवीकरण की चिंता:

हाल के वर्षों में कई फिल्मों को बॉयकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा है। इससे न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि दर्शकों के बीच भी विभाजन की भावना पनप रही है। सुनील शेट्टी जैसे वरिष्ठ कलाकारों का सामने आकर संतुलित दृष्टिकोण रखना, फिल्म जगत के लिए एक सकारात्मक संकेत हो सकता है। सुनील शेट्टी की इस टिप्पणी ने यह साफ कर दिया है कि बॉलीवुड में आज भी ऐसे कलाकार हैं जो ना सिर्फ अपने साथियों के लिए खड़े होते हैं, बल्कि सिनेमा को एक समाजिक ज़िम्मेदारी के रूप में भी देखते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बात को किस नज़र से देखती है, और ‘सितारे ज़मीन पर’ को कितनी सराहना मिलती है। Cannes में बोले भारत के फैशन का ढोल, खूब छाई ‘PM नेकलेस गर्ल’
अगली खबर पढ़ें

Cannes में बोले भारत के फैशन का ढोल, खूब छाई 'PM नेकलेस गर्ल'

Ruchi Gujjar
Ruchi Gujjar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2025 10:50 PM
bookmark
Ruchi Gujjar : हर साल कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का रेड कार्पेट फैशन की दुनिया में हलचल मचाता है लेकिन इस बार सबकी नजरें एक एक्सेसरी पर टिक गईं और वो है एक हार, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें जड़ी हुई थीं। ये अनोखा और साहसी अंदाज लेकर आईं भारत की मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुर्जर (Ruchi Gujjar) ने इस साल कान्स में धमाकेदार डेब्यू किया है। जिसके बाद रुचि गुज्जर काफी चर्चाओं का हिस्सा बन गई है। रुचि गुर्जर का ये अंदाज काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

PM मोदी को देना चाहती थी सम्मान

रुचि गुज्जर का नेकलेस इतनी चर्चाओं में आ गया है कि हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर रुचि गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के कुछ अट्रैक्टिव पेंडेंट वाला नेकलेस क्यों पहना? रुचि गुज्जर ने अपने वायरल नेकलेस को लेकर कहा कि, "यह नेकलेस सिर्फ जूलरी नहीं है ये भारत की ताकत और प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का प्रतीक है। इसे पहनकर मैं उन्हें सम्मान देना चाहती थी जिन्होंने भारत को एक नई ऊंचाई दी है।" बता दें कि, रुचि का शानदार लहंगा रूपा शर्मा ने डिजाइन किया था। गहरे सुनहरे रंग में गोटा पट्टी, मिरर वर्क और जटिल हैंडवर्क से सजा ये आउटफिट किसी राजस्थानी रानी की शान से कम नहीं था। उनका पूरा लुक भारतीय परंपरा और आधुनिक प्रतीकों का जबरदस्त मेल था।

कौन हैं रुचि गुर्जर?

रुचि सिर्फ एक मॉडल नहीं बल्कि एक प्रेरणा बनती जा रही हैं। जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रैजुएट कर रुचि ने अपने फिल्मी सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई की राह पकड़ी। मिस हरियाणा 2023 का खिताब जीतने के बाद वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं। बता दें कि, रुचि गुज्जर राजस्थान के एक गुज्जर परिवार से आती हैं, जहां लड़कियों के लिए एक्टिंग और मॉडलिंग जैसे करियर को स्वीकार करना आसान नहीं होता। बॉलीवुड एमडीबी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर कहा, "मेरे समाज में ऐसी सोच थी कि ये काम लड़कियों के लिए नहीं हैं। मुझे अपने ही लोगों से लड़ना पड़ा लेकिन मैं एक मिसाल बनना चाहती हूं। एक ऐसी लड़की, जिसने तमाम बंदिशों को तोड़कर अपना रास्ता खुद चुना।"

Cannes 2025: नैंसी त्यागी के Cannes ड्रेस पर कंट्रोवर्सी, सिंगर ने बताया ड्रेस से जुड़ा बड़ा झूठ, दिखाएं सबूत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कपिल शर्मा शो में छाया मातम, दास दादा का हुआ निधन, कीकू शारदा की पोस्ट ने रुला दिया

Picsart 25 05 21 16 57 37 580
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:57 AM
bookmark
टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। 'द कपिल शर्मा शो' के लंबे समय से जुड़े सदस्य दास दादा का निधन हो गया है। शो के कलाकार और दर्शक दोनों ही इस खबर से दुखी हैं।

कौन थे दास दादा?

'द कपिल शर्मा शो' में काम करने वाले फोटोग्राफर दास दादा (असली नाम: कृष्णा दास) दर्शकों को पर्दे पर बहुत कम नजर आते थे, लेकिन वे शो की आत्मा माने जाते थे। वे न सिर्फ फोटोग्राफर थे, बल्कि शो के हर एपिसोड के दौरान सेलेब्रिटीज के साथ मंच पर नाचते, गाते और कैमरे के पीछे से हंसी के पल कैद करते थे।

कीकू शारदा की इमोशनल श्रद्धांजलि

शो के लोकप्रिय कलाकार कीकू शारदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दास दादा को श्रद्धांजलि दी। इस वीडियो में दास दादा को वैन से निकलते और मंच पर सेलेब्स के साथ डांस करते देखा जा सकता है।

कीकू ने भावुक शब्दों में लिखा:

“आज दिल बहुत भारी है… हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे। उन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया। उनकी मुस्कुराहट और उपस्थिति हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।”
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Team Kapil Sharma (@team.kapilsharma)

द कपिल शर्मा टीम के लिए व्यक्तिगत क्षति

दास दादा कोई आम क्रू मेंबर नहीं थे, बल्कि कपिल शर्मा की टीम का एक ऐसा हिस्सा थे जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने में योगदान करते थे। वे कपिल के साथ उनके करियर के शुरुआती दौर से जुड़े हुए थे और शो की यादगार तस्वीरों के पीछे वही थे।

कपिल शर्मा की प्रतिक्रिया नहीं आई

हालांकि अभी तक कपिल शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे भी इस खबर से बेहद आहत होंगे, क्योंकि दास दादा उनके बेहद करीबी थे।

दास दादा की यादें रहेंगी ज़िंदा

कभी पर्दे के पीछे रहकर खुशियाँ बाँटने वाला ये शख्स आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी खींची गई तस्वीरों, उनकी मुस्कुराहट, और हर फ्रेम में दिखती गर्मजोशी हमेशा के लिए अमर रहेंगी। ‘हेरा फेरी 3’ में बड़ा धमाका, अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ठोका ₹25 करोड़ का केस!