Bollywood News: बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई मज़ेदार डायलॉग नहीं, बल्कि एक बड़ा विवाद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने को-एक्टर परेश रावल के खिलाफ ₹25 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। यह कदम तब उठाया गया जब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग के बीच में ही फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया, जबकि वह पहले ही contract साइन कर चुके थे और फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी।
क्या है पूरा मामला?
यह केस अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘Cape of Good Films’ के जरिए दर्ज कराया गया है। केस में आरोप है कि परेश रावल का यह कदम अत्यंत ग़ैर-पेशेवर व्यवहार (unprofessional conduct) की श्रेणी में आता है, जिससे प्रोजेक्ट को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से अचानक अलग होने का कारण रचनात्मक मतभेद (creative differences) नहीं बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने में रुचि नहीं रही और यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था।
क्या होगा ‘हेरा फेरी 3’ का भविष्य?
यह विवाद अब फिल्म की शूटिंग और रिलीज़ टाइमलाइन पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। ‘हेरा फेरी 3’ दर्शकों के लिए एक बेहद बहुप्रतीक्षित फिल्म रही है, खासकर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की प्रसिद्ध तिकड़ी के कारण। लेकिन परेश रावल के अचानक बाहर होने से फिल्म के मेकर्स और फैंस दोनों को झटका लगा है।
हेरा फेरी 3 को लेकर इंडस्ट्री में हलचल
फिल्म इंडस्ट्री में यह विवाद चर्चा का विषय बन गया है। क्या परेश रावल की जगह किसी नए कलाकार को लिया जाएगा? या क्या अक्षय और परेश के बीच कोई समझौता होगा? ये सवाल आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।