Site icon चेतना मंच

Golden Globe Award 2023- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में छाया RRR का ‘नाटू-नाटू’

Natu Natu song in Golden Globe Award

Golden Globe Award 2023- 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 का आगाज अमेरिका (America) में हो चुका है। 10 जनवरी की रात को शुरू हुए इस अवार्ड इवेंट में दुनिया भर के बड़े-बड़े फिल्मी सितारों और कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की। गोल्डन ग्लोब अवार्ड का प्रीमियर 10 जनवरी की रात 8:00 बजे हुआ। भारतीय समय के अनुसार 11 जनवरी की सुबह 6:30 बजे इसकी शुरुआत हुई।

इस बार के गोल्डन ग्लोब अवार्ड में सबसे खास बात यह रही कि इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया गया। इस अवार्ड शो का मजा इंडियन दशक लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर ले सकते हैं।

Advertising
Ads by Digiday

साउथ फिल्म RRR का गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Award) में जलवा-

इस बार ग्लोबल फिल्म पुरस्कार समारोह भारतीय दर्शकों के लिए भी काफी खास है क्योंकि इस गोल्डन ग्लोब अवार्ड में दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (South Indian Movie RRR) को भी दो पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है।

गौरतलब है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स ने उन अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों व टीवी शोज को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने न सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया हो। इनमें खासतौर पर ऐसी फिल्में और शोज शामिल होते हैं जिन्होंने या तो आम जनता के लिए आवाज उठाई हो या फिर पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल हुई हो।

एसएस राजामौली (SS Rajmauli) के निर्देशन में बनी दक्षिण भारतीय फिल्म आरआरआर (RRR) के सुपरहिट गाने ‘नाटू -नाटू’ (Naatu-Naatu Song) के लिए मोशन पिक्चर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट पिक्चर के लिए अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Award) में भारतीय फिल्म को सम्मानित किए जाने की खबर से फैंस बेहद खुश हैं साथी फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajmauli) और फिल्म के सभी स्टार कास्ट भी इस सफलता से बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

True Story of Soldier : एक फ़ौजी की सच्ची कहानी पढ़कर आप भावुक हुए बिना नहीं रह पाएँगे

Exit mobile version