Kis Kisko Pyaar Karoon 2: हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, देखनी चाहिए फिल्म?
अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों के पेट में दर्द करने वाले कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही दर्शकों ने अंदाजा लगा लिया था कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। चलिए जानते हैं किस किसको प्यार करूं 2 फिल्म का रिव्यू।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में हंसी और कॉमेडी से जुड़ा वाकया घूमने लगता है। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा को भला कौन नहीं जानता। कपिल शर्मा ने लम्बे समय के ब्रेक के बाद एक फिर अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है। Kis Kisko Pyaar Karoon से कपिल शर्मा ने दर्शकों को खूब हंसाया था और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। अब सवाल यह है कि क्या 'कप्पू भईया' की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 वही जादू बिखेर पाएगी या नहीं? चलिए जानते हैं...
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की स्टोरी
'किस किसको प्यार करूं 2' की शुरुआत मोहन नाम के एक भोले-भाले युवक से होती है जिसे कपिल शर्मा ने खास अंदाज में निभाया है। मोहन को सान्या नाम की लड़की से गहरा प्यार हो जाता है और वो सान्या के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है। सान्या से शादी की उलझनों में फंसते हुए मोहन की जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है जहां वह तीन अलग-अलग धर्मों की तीन महिलाओं से शादी कर लेता है। मोहन के साथ पर्दे पर मीरा (त्रिधा चौधरी), रूही (आयशा खान), जेनी (पारुल गुलाटी) नजर आने वाली हैं।
उलझनों के जाल से कैसे निकलेगा मोहन
बता दें मोहन (कपिल शर्मा) एक नेक दिल इंसान है जो सबको खुश रखना चाहता है लेकिन यही अच्छाई उसे उलझनों के जाल में फंसा देती है। तीन पत्नियां, तीन अलग पहचानें और एक बेबस मोहन की कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब उसका पहला प्यार सान्या फिर से उसकी जिंदगी में लौटती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म की कॉमेडी है जबरदस्त
कपिल शर्मा की फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की कॉमेडी काफी जबरदस्त है। वहीं, अगर बात करें कलाकारों की एक्टिंग की तो कपिल शर्मा के अलावा त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना, असरानी, जेमी लीवर ने फिल्म में बढ़िया किरदार अदा करके दर्शकों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर दिया है।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में हंसी और कॉमेडी से जुड़ा वाकया घूमने लगता है। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा को भला कौन नहीं जानता। कपिल शर्मा ने लम्बे समय के ब्रेक के बाद एक फिर अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है। Kis Kisko Pyaar Karoon से कपिल शर्मा ने दर्शकों को खूब हंसाया था और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। अब सवाल यह है कि क्या 'कप्पू भईया' की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 वही जादू बिखेर पाएगी या नहीं? चलिए जानते हैं...
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की स्टोरी
'किस किसको प्यार करूं 2' की शुरुआत मोहन नाम के एक भोले-भाले युवक से होती है जिसे कपिल शर्मा ने खास अंदाज में निभाया है। मोहन को सान्या नाम की लड़की से गहरा प्यार हो जाता है और वो सान्या के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है। सान्या से शादी की उलझनों में फंसते हुए मोहन की जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है जहां वह तीन अलग-अलग धर्मों की तीन महिलाओं से शादी कर लेता है। मोहन के साथ पर्दे पर मीरा (त्रिधा चौधरी), रूही (आयशा खान), जेनी (पारुल गुलाटी) नजर आने वाली हैं।
उलझनों के जाल से कैसे निकलेगा मोहन
बता दें मोहन (कपिल शर्मा) एक नेक दिल इंसान है जो सबको खुश रखना चाहता है लेकिन यही अच्छाई उसे उलझनों के जाल में फंसा देती है। तीन पत्नियां, तीन अलग पहचानें और एक बेबस मोहन की कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब उसका पहला प्यार सान्या फिर से उसकी जिंदगी में लौटती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म की कॉमेडी है जबरदस्त
कपिल शर्मा की फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की कॉमेडी काफी जबरदस्त है। वहीं, अगर बात करें कलाकारों की एक्टिंग की तो कपिल शर्मा के अलावा त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना, असरानी, जेमी लीवर ने फिल्म में बढ़िया किरदार अदा करके दर्शकों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर दिया है।












