Sunday, 5 January 2025

2025 की शुरुआत में ही होगा खून खराबा, खुलने वाला है ‘पाताल लोक’ का दूसरा दरवाजा

Paatal Lok Season 2 Teaser : ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला। Paatal Lok ने…

2025 की शुरुआत में ही होगा खून खराबा, खुलने वाला है ‘पाताल लोक’ का दूसरा दरवाजा

Paatal Lok Season 2 Teaser : ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला। Paatal Lok ने दर्शकों के बीच इस हद तक क्रेज बढ़ा दी कि मेकर्स को दूसरा सीजन भी जल्द लाना पड़ रहा है। बता दें कि Paatal Lok के पहले सीजन को जनता ने भर भरकर प्यार दिया था जिससे Paatal Lok लम्बे समय तक चर्चाओं का हिस्सा बना रहा। ऐसे में मेकर्स की ओर से दर्शकों को हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल Paatal Lok Season 2 का टीजर आउट कर दिया है जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

Paatal Lok Season 2 का टीजर है काफी खतरनाक

Paatal Lok Season 2 का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को होने वाला है और यह खबर फैन्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। पहले सीजन की सफलता के बाद लोग दूसरे सीजन के लिए काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहे हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो ने Paatal Lok Season 2 का टीजर भी जारी किया है जिसमें जयदीप अहलावत शानदार एक्टिंग के साथ दिखाई दे रहे हैं। Paatal Lok Season 2 के टीजर में जयदीप अहलावत एक छोटी सी कहानी सुनाते हुए दिख रहे हैं, जिसमें वह एक कीड़े की कहानी बताते हैं जो आदमी को काट लेता है, फिर वह आदमी कीड़े को मारकर हीरो बन जाता है। लेकिन अंत में, वह कीड़ा अकेला नहीं होता बल्कि हजारों कीड़े आते हैं। Paatal Lok Season 2 के टीजर ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ

Paatal Lok Season 2 टीजर ने फैंस के बीच अलग-अलग तरह की कानाफूसी पैदा कर दी है। जिसके बाद दर्शक सोशल मीडिया पर काफी सारे कमेंट्स कर रहे हैं। जहां एक और यूजर्स “वेलकम टू पाताल लोक” जैसे कमेंट्स कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग जयदीप अहलावत की एक्टिंग की खूब सारी तारीफ कर रहे हैं। सीजन 2 में कहानी का क्या मोड़ आएगा? यह सचमुच देखने लायक होने वाला है। बता दें कि ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन में जयदीप अहलावत का किरदार हाथीराम, एक धोकेबाज़ दिल्ली पुलिस अधिकारी था, जो एक हत्या के मामले में संदिग्धों को पकड़ते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वह इस केस की गहराई में जाता है, वह खुद एक खतरनाक दुनिया में फंस जाते हैं। अब सीजन 2 में यह देखना दिलचस्प होगा कि कहानी किस दिशा में जाती है और क्या नया खतरनाक मोड़ सामने आता है।

सोनू सूद को मिल चुके हैं कई बड़े ऑफर, ठुकराने को लेकर किया खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post