Monday, 28 April 2025

गुलाबी शरारा से फेमस हुई टीचर और छात्राएं; मिल चुके 395K से ज्यादा लाइक्स

उत्तराखंड का गाना गुलाबी शरारा 3 महीने पहले आया था। देखते ही देखते यह गाना इतना फेमस हो गया कि इस गाने पर अब तक 10 लाख से ज्यादा रील बन चुकी हैं…

गुलाबी शरारा से फेमस हुई टीचर और छात्राएं; मिल चुके 395K से ज्यादा लाइक्स

Physics Teacher Dance On Gulabi Sharara: आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी कर रहा है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक टीचर और कुछ छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। असल में एक फिजिक्स टीचर और कुछ छात्राएं फेमस पहाड़ी गाने ”गुलाबी शरारा” पर डांस करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को फिटनेस ट्रेनर काजल आसुदानी (@kajalasudanii) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसे अब तक 395K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इस वीडियो को स्कूल में शूट किया गया है, जिसकी शुरुआत में एक टीचर और उसकी कुछ छात्राएं क्लासरूम के सामने खड़ी हैं। टीचर ने साड़ी पहनी है, जबकि छात्राएं यूनिफॉर्म में हैं।

Physics Teacher Dance On Gulabi Sharara:

इस वायरल वीडियो को लेकर दर्शकों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद आई और कुछ लोगों ने इस वीडियो के खिलाफ कमेंट किए हैं। एक यूजर ने प्रशंसा करते हुए लिखा – “मुझे अभी इस स्कूल में प्रवेश चाहिए”। एक दूसरे दर्शक ने लिखा – हमारे टाइम पर ऐसी टीचर कहां थीं। हालांकि एक यूजर ने इस वीडियो के विरोध करते हुए स्कूली शिक्षा के प्राथमिक उद्देश्य को उजागर करते हुए लिखा- “स्कूल पढ़ाई के लिए है, इस डांस के लिए नहीं,”।

गुलाबी शरारा (Gulabi Sharara):

बता दें कि उत्तराखंड का गाना गुलाबी शरारा 3 महीने पहले आया था। देखते ही देखते यह गाना इतना फेमस हो गया कि इस गाने पर अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग रील बना चुके हैं। इस गाने को उत्तराखंड के मशहूर सिंगर इंदर आर्य ने गाया है और अगर कोरियोग्राफी की बात करें, तो इसे अंकित कुमार ने कोरियोग्राफ किया है।

शादी के तुरंत बाद मौत के मुंह में समा गए दुल्हा दुल्हन, 3 अन्य की भी गई जान

Related Post