Sunday, 28 April 2024

शादी के तुरंत बाद मौत के मुंह में समा गए दुल्हा दुल्हन, 3 अन्य की भी गई जान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस सड़क हादसे…

शादी के तुरंत बाद मौत के मुंह में समा गए दुल्हा दुल्हन, 3 अन्य की भी गई जान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस सड़क हादसे में एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक नवविवाहित जोड़े सहित और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है।

Chhattisgarh News

बताया जा रहा कि शादी के बाद दुल्हन को लेकर बलौदा जा रही कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दुल्हे की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर

घटना रविवार सुबह 5 बजे के करीब पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास  सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर लोग हादसे वाली जगह की ओर दौड़े और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फसे सभी लोगों को बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में दुल्हा-दुल्हन सहित 5 की मौत

मडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। वापसी के दौरान कार से लौट रहे थे, कि इसी दौरान विक्रम पथरिया झूलन के जंगल मां चंडी देवी के पास पहुंचे थे, कि सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार की सुबह करीबन पांच बजे की बताई जा रही है। मृतकों में सूरज सोनी उम्र 66 वर्ष (फूफा) ओमप्रकाश सोनी उम्र 50 वर्ष (पिता) सुभम सोनी उम्र 25 वर्ष (दुल्हा) नेहा सोनी उम्र 22 वर्ष (दुल्हन) रेवती सोनी (बुआ) शामिल हैं।

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जो अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बड़ी खबर : शादी से लौट रही कार और डंपर में भिड़त, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post