Site icon चेतना मंच

Health Tips- अगर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना है तो डायबिटीज के पेशेंट करें सुबह ये काम

Diabetes

Health Tips for Diabetes Patients- डायबिटीज के पेशेंट्स की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि वो अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कैसे करें। ये ऐसी बीमारी जिसमें पेशेंट को अपना ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। वरना एक लापरवाही होती है और आपका शुगर लेवल फिर बढ़ जाता है। ऐसे में आपको कुछ खाद नहीं करना है, बस सुबह आप ये काम कर लें और फिर देखें कि कैसे आपका बल्ड शुगर लेवल (Blood Sugar level in Diabetes Patients) आपके कंट्रोल में रहता है।

रोज सुबह उठकर अपना शुगर लेवल चेक करें-

जब भी आप सुबह सोकर उठें तो सबसे पहला काम यही करें कि अपने शुगर लेवल की जांच करें। ऐसा करने से आपको अपनी स्थिति का अंदाजा रहता है। आप दिन में कम से कम दो बार तो अपना शुगर लेवल चेक कर ही लें।

Advertising
Ads by Digiday

संतुलित डाइट लें-

आपको अपने मोटापे को भी कंट्रोल में रखना चाहिए। मोटापा (Fatness in Diabetes Patients)शुगर लेवल को बढाने का काम करता है। इसीलिए आप एक संतुलित डाइट लें। ऐसी चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं जो आपका मोटापा भी न बढ़ाए और आपकी बॉडी को पोषण भी प्रदान करे। डाइट में फाइबर युक्त चीजों को शामिल करें।

खाने की मात्रा को सही रखें-

दिन भर कुछ न कुछ खाते न रहें। खाने का एक टाइम फिक्स कर लें और उसी के हिसाब से आप खाना खाएं। और खाना उतना ही खाएं जितनी आपकी भूख हो। भूख से ज्यादा खाने से ही आपका वजन बढ़ता है।

एक्सरसाइज है जरूरी-

एक्सरसाइज करना आपके लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है। दिन में कुछ समय आप एक्सरसाइज को ज़रूर दें। इसके अंतर्गत आप चाहें तो टहल सकते हैं या अपना कोई भी पसंदीदा आउटडोर गेम खेल सकते हैं। एक बात और ध्यान रखें कि खाली पेट एक्सरसाइज न करें। कुछ हल्का फुल्का खाने के बाद ही एक्सरसाइज करें।

पानी पर्याप्त मात्रा में पियें-

शरीर में पानी की कमी न होने दें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। इससे आपको वॉशरूम बार बार जाना पड़ सकता है। लेकिन आप घबराएं नहीं आपकी बॉडी की गंदगी इसी से बाहर आएगी।

Health Update : सेहत का खज़ाना है हमारा परम्परागत गुणकारी ‘ माड़

Exit mobile version