Monday, 2 December 2024

Salman Khan in Saudi Arabia : सऊदी अरब ने सलमान खान को दिया ये ‘बड़ा सम्मान’…

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने स्टाइल और एक्टिंग से करोड़ों दिल पर राज करते है। भाईजान की फैन फॉलोइंग…

Salman Khan in Saudi Arabia : सऊदी अरब ने सलमान खान को दिया ये ‘बड़ा सम्मान’…

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने स्टाइल और एक्टिंग से करोड़ों दिल पर राज करते है। भाईजान की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। खासतौर पर खाड़ी के देशों में सलमान खान का अपना ही जलवा है। सलमान का यह जलवा गुरुवार को सऊदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दिया। यहां सलमान का खास तौर पर अलग तरीके से ही सम्मान किया गया। बता दें कि सऊदी अरब फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सलमान खान को सम्मानित करते हुए सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में हाथों के निशान लिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक फैन पेज ने शेयर भी किया है। Salman को फ़िल्मफेयर पुरस्कार1990 मैंने प्यार किया के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनय मिला था और 1999 कुछ कुछ होता है के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार मिला था । इसी के साथ उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।

वर्कफ्रंट की बात करें तो  सलमान खान हाल में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म अंतिम: दि फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया है और उन्होंने गैंगस्टर की कहानी के लिए स्टेज तैयार किया था। बता दें फिल्म में दर्शकों को एक्शन की कमी दिखी है। महेश मांजरेकर ने बड़ी होशियारी से ग्रामीण और शहरी महाराष्ट्र को पेश किया था । करण रावत की सिनेमेटोग्राफी ने शहर के हो रहे लगातार विकास को बड़ी अच्छी तरह से दिखाया था । पॉप्युलर मराठी ऐक्टर्स को कास्ट करके फिल्म को मजबूत किया गया था । फिर भी फिल्म में एक ही जैसे संघर्षों को बार-बार दिखाने से टाइमिंग को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही फिल्म के लगभग चार गाने जबरदस्त हैं। अब वह जल्द ही अपने आने वाली फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कैटरीना कैफ के साथ शुरू करेंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

बता दें कि सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्‍म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी। मुख्‍य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ थी जो कि सुपरहिट रही थी। उनकी फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ ने सभी का दिल जीता तो वहीं फिल्‍म ‘तेरे नाम’ में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और अपने अभिनय से उन्‍होंने सभी को भावुक कर दिया। इस फिल्‍म में सलमान को लेकर उनके फैंस की दीवानगी कुछ यूं थी कि उन्‍होंने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्‍टाइल रख ली और वह हेयर स्‍टाइल ‘तेरे नाम’ नाम से मशहूर हो गई। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके प्रशंसकों में इसलिए भी इजाफा हुआ क्‍योंकि उन्‍हें एक्‍शन फिल्‍मों में ज्‍यादा पसंद किया गया। फिल्‍म ‘वांटेड’ के बाद से उन्‍होंने लगातार हिट फिल्‍मों की झड़ी लगा दी। इसके सिवा सलमान ने कई टी वी शो भी होस्ट किये हैं । हाल ही में वे कलर्स चैनल के शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं ।

Related Post