STF का एक्शन! Disha Patani के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों का ऐसे हुआ एनकाउंटर

STF का एक्शन! Disha Patani के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों का ऐसे हुआ एनकाउंटर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Sep 2025 09:06 AM
bookmark
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। यूपी STF ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन में दोनों हमलावर गैंगस्टर्स को गाजियाबाद में एक एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए बदमाशों की पहचान रविंद्र उर्फ कल्लू (रोहतक निवासी) और अरुण (सोनीपत निवासी) के रूप में हुई है। Disha Patani 

कैसे हुआ एनकाउंटर?

यूपी STF के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने इस एनकाउंटर की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई टीम वर्क और सटीक इंटेलिजेंस पर आधारित थी। दिल्ली, हरियाणा और यूपी की एजेंसियां मिलकर इन बदमाशों की लोकेशन को लगातार ट्रैक कर रही थीं। इसी दौरान जानकारी मिली कि दोनों बदमाश बरेली की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने पहले ही घेराबंदी कर दी थी। जैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के चार जवान भी घायल

इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इनमें दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर रोहित और हेड कांस्टेबल कैलाश के अलावा यूपी एसटीएफ के जवान अंकुर और जय शामिल हैं। पुलिस ने एनकाउंटर की जगह से एक ग्लॉक पिस्टल, एक जिगाना पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और एक सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद की है।बता दें, फायरिंग के समय दिशा पाटनी के परिवार ने बताया था कि बदमाश सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसमें से एक ने हेलमेट पहना था और दूसरे के पास हथियार था।

यह भी पढ़ें: आर्यन खान का धमाकेदार डेब्यू: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर जुटा आधा बॉलीवुड

क्यों की गई थी फायरिंग?

जांच में सामने आया कि यह फायरिंग दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए एक बयान के विरोध में की गई थी। दरअसल, खुशबू ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के एक बयान का विरोध किया था, जिसे प्रेमानंद महाराज से भी जोड़ा गया। इसके बाद बदमाशों ने दिशा के बरेली स्थित घर पर फायरिंग की थी।उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने बताया कि रविंद्र और अरुण दोनों रोहित गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य थे और इन पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे। यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ा कदम है।

सुरक्षा और कार्रवाई आगे भी जारी

फिलहाल बरेली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एजेंसियां अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। Disha Patani 

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

आर्यन खान का धमाकेदार डेब्यू: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर जुटा आधा बॉलीवुड

आर्यन खान का धमाकेदार डेब्यू: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर जुटा आधा बॉलीवुड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Sep 2025 08:24 AM
bookmark
स्टार-स्टडेड नाइट में हुआ आर्यन खान का डेब्यू: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब फिल्म इंडस्ट्री में अपने पहले कदम रख चुके हैं। उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड बनाई है, जो इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस खास मौके से पहले मुंबई में एक ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई, जहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे।

अजय देवगन और काजोल पहुंचे स्क्रीनिंग पर

आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल सीरीज की स्क्रीनिंग में काजोल और अजय देवगन भी नजर आए। दोनों ने रेड कार्पेट पर मीडिया के कैमरों के सामने पोज दिए। दोनों का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर-आलिया की जोड़ी ने खींचा ध्यान

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी साथ में इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। दोनों ने स्टाइलिश अंदाज़ में पैपराजी को पोज दिया और फैंस को कपल गोल्स दिए। इनके अलावा बॉबी देओल, अनन्या पांडे और सलमान खान के भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान भी स्क्रीनिंग में पहुंचे।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आर्यन खान का फैमिली सपोर्ट

आर्यन खान अपनी फैमिली के साथ इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए। खान परिवार को एक साथ देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हुए। आर्यन ने मीडिया को पोज देते हुए उनका शुक्रिया भी अदा किया।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ऐसी है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी

इस वेब सीरीज में लक्ष्य लालवानी ने लीड रोल निभाया है। वे आसमान नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो एक साधारण लड़का होते हुए भी बॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखता है। सुपरस्टार बनने के बाद उसकी जिंदगी कैसे जेल की दीवारों तक पहुंचती है, इसी सफर को सीरीज में ड्रामा, एक्शन और रोमांस के साथ दिखाया गया है। बैड्स ऑफ बॉलीवुड 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। आमिर खान ने ठुकराई दादासाहेब फाल्के की बायोपिक की स्क्रिप्ट! राजू- अभिजात भी रह गए दंग

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

आमिर खान ने ठुकराई दादासाहेब फाल्के की बायोपिक की स्क्रिप्ट! राजू- अभिजात भी रह गए दंग

आमिर खान ने ठुकराई दादासाहेब फाल्के की बायोपिक की स्क्रिप्ट! राजू- अभिजात भी रह गए दंग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Sep 2025 03:50 PM
bookmark
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दादासाहेब फाल्के की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शुरुआत अब फिलहाल टल गई है। वजह यह है कि आमिर खान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे होल्ड पर डालने का फैसला किया।

स्क्रिप्ट में कमी बताई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान ने हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी जो मशहूर फिल्मकार राजकुमार हिरानी और लेखक अभिजात जोशी ने तैयार की थी। आमिर को लगा कि कहानी में थिएटर दर्शकों के लिए पर्याप्त मनोरंजन तत्व नहीं हैं। उन्हें उम्मीद थी कि स्क्रिप्ट में इमोशन और ड्रामा के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी होगी, लेकिन ह्यूमर की कमी ने उन्हें निराश कर दिया। इसी वजह से उन्होंने हिरानी और अभिजात से स्क्रिप्ट को दोबारा लिखने के लिए कहा है।

हिरानी और अभिजात हुए हैरान

खबरों के मुताबिक, राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी, आमिर खान की इस प्रतिक्रिया से काफ़ी हैरान रह गए। यह फिल्म अक्टूबर की शुरुआत से फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन अब शूटिंग की योजना रोक दी गई है। फिलहाल आमिर खान नए सब्जेक्ट्स की तलाश में हैं और इंडस्ट्री भर से स्क्रिप्ट्स सुन रहे हैं।

सफल जोड़ी रही है हिरानी-अभिजात की

बता दें कि राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी हिंदी सिनेमा की मशहूर और सफल जोड़ी हैं। इस जोड़ी ने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे दादासाहेब फाल्के की बायोपिक की स्क्रिप्ट को आमिर खान की उम्मीदों के मुताबिक दोबारा लिख पाएंगे या नहीं। नाम, चेहरा और इज्जत के लिए कोर्ट पहुंच रहे सितारे, क्या है Personality Rights?

संबंधित खबरें