Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निवेशकों को मिले बेहतर संकेत

Stock market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jan 2023 03:57 PM
bookmark
Stock Market: नए कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले दिन की बात करें तो घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। BSE Sensex पर सुबह 09:16 बजे 87.38 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त करने के बाद 60,928.12 अंक के स्तर पर कारोबार जारी हो गया था। इसी तरह NSE Nifty पर 37.65 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी करने के बाद 18,142.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में हुई बढ़त

BSE Sensex पर सोमवार (Stock Market) के दौरान टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.91 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग होना शुरु हो गया था। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टाइटन (Titan), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एक्सिस बैंक (Axis Bank), पावरग्रिड (Powergrid), एसबीआई (SBI), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी पर कारोबार हो रहा था।

इन स्टाॅक को हुआ नुकसान

Sensex पर एशियन पेंट्स (Asian Paints), मारुति (Maruti), सन फार्मा (Sun Pharma), आईटीसी (ITC), एचडीएफसी (HDFC), एचसीएल टेक (HCL Tech), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टीसीएस (TCS) और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर पहुंचकर बन्द हो गया था।

रुपया मजबूती के साथ खुल गया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 0.07 फीसदी की मजबूती करने के बाद 82.66 के स्तर पर खुल गया थाय़ इससे पिछले सत्र में यह 82.72 के स्तर पर क्लोज हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market 2022: 2022 के आखरी हफ्ते में निवेशकों की हुई बंपर कमाई ! इन कंपनियों के शेयर्स ने कर दिया मालामाल

Stock market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:47 PM
bookmark
Stock Market 2022: साल 2022 भी समाप्त हो गया है और अब साल 2023 की शुरुआत हो गई है। ये बीता साल में काफी कुछ देखने को मिला है। वहीं नए साल में शेयर बाजार से निवेशकों को काफी अधिक उम्मीद है। वहीं पिछले साल की बात करें तो कंपनियों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि कुछ कंपनियों वाले शेयर में काफी गिरावट हो चुकी है। वहीं पिछले (Stock Market 2022) साल के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार की कुछ कंपनियों को फायदा मिल गया है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस भी सूची में शामिल है जिसकी मदद से निवेशकों को मुनाफा हो गया है। भारतीय शेयर बाजार में टॉप 10 कंपनियों में से आठ कंपिनियों 1.35 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में आठ कंपनियों का पूंजीकरण 1,35,794.06 करोड़ रुपये बढ़कर पहुंच गया है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL में काफी अधिक बढ़त हुई है। पिछले हफ्ते को देखा जाए तो 30 शेयरों में मौजूद बीएसई सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल गई है। शीर्ष 10 कंपनियों में देखा जाए तो हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और भारती एयरटेल के स्टाॅक में गिरावट देखने को मिली है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेशकों ने काफी अधिक रुची दिखाया है। पूंजीकरण 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़ने के बाद 17,23,979.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बाजार में अडाणी एंटरप्राइजेज की बात करें तो 24,898.33 करोड़ रुपये बढ़ने के बाद 4,39,966.33 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का16,535.08 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,505.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं बाजार में फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी हो चुकी है। वहीं टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान मौजूद है।  
अगली खबर पढ़ें

Business : कॉरपोरेट कर- जीडीपी अनुपात वित्त वर्ष 2021-22 में 3 प्रतिशत से अधिक

16
Business News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:30 PM
bookmark
Business News : नयी दिल्ली। कॉरपोरेट कर संग्रह दो साल के अंतराल के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीन प्रतिशत से अधिक हो गया। यह वृद्धि वस्तुओं और सेवाओं की मांग में वृद्धि से भारतीय उद्योग जगत के मुनाफे में सुधार को दर्शाती है।

Business News

हालांकि, कॉरपोरेट कर संग्रह वित्त वर्ष 2018-19 में दर्ज किए गए सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले 3.51 प्रतिशत के स्तर से अभी भी कम है। वास्तविक रूप से शुद्ध कॉरपोरेट कर संग्रह वर्ष 2021-22 में 7.12 लाख करोड़ रुपये रहा। मौजूदा बाजार भाव पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 236.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह जीडीपी के मुकाबले शुद्ध कॉरपोरेट कर संग्रह 3.01 प्रतिशत के करीब रहा। जीडीपी के मुकाबले कॉरपोरेट कर संग्रह के पिछले पांच साल के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि यह अनुपात 2018-19 में सबसे अधिक था। उस साल शुद्ध कॉरपोरेट कर संग्रह 6.63 लाख करोड़ रुपये यानी सकल घरेलू उत्पाद का 3.51 प्रतिशत रहा।

UP News : परिवहन मंत्री को फरमान, सरकारी बसों को गोद लें अधिकारी

Haryana : यौन उत्पीड़न के आरोप लगने पर खेल मंत्री ने छोड़ी कुर्सी

Tripura : चुनाव आयोग त्रिपुरा में चलाएगा मिशन 929, जानें क्या है ये मिशन

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।