Amazon की शानदार सेल में खरीदें सस्ते earbuds, भारी बचत का उठाएं फायदा

Images 61
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:00 AM
bookmark
नई दिल्ली: अमेज़न (Amazon) ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है जिसमें काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। और ग्राहक यहां से तरह-तरह वाले प्रोडक्ट पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। सेल में गैजेट्स में कम दाम में उपलब्ध हो चुका है। वहीं ईयरबड्स के बढ़ते ट्रेंड को देखने के साथ खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं सेल पर मिलने वाले दमदार TWS ईयरबड्स के बारे में विस्तार से, जिन्हें सस्ते में खरीदकर बचत कर सकते हैं। इस ईयरबड्स की अमेजन (Amazon) सेल में कीमत सिर्फ 849 रुपये में उपलब्ध हो गया है। इसपर ग्राहकों को 72% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 8mm की ड्राइवर यूनिट भी मौजूद है। ये मल्टीफंक्शन टच कंट्रोल जैसा शानदार के साथ लॉन्च हुआ था। ये 3.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक तक आराम से म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। Oppo Enco Air 2 की कीमत में गिरावट हुई है। 3,999 रुपये नहीं बल्कि 1,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें 13.4 mm का डायनेमिक ड्राइवर मौजूद है। और ये 80ms लो लेटेंसी गेम के साथ आता है। टच कंट्रोल भी दिया गया है। अमेज़न सेल पर इस ईयरबड्स पर 30% का डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में इसे 1,599 रुपये में उपलब्ध किया गया है। इस ब्लूटूथ ईयरफोन में 12.4mm बेस ड्राइवर यूनिट है। और ये 30 घंटे तक बैटरी बैकअप देता है। ये फास्ट चार्जिंग भी शामिल है। इस ईयरबड्स को 79% की छूट में उपलब्ध कर दिया गया है। डिस्काउंट करने के बार ग्राहक इसे सिर्फ 949 रुपये की कीमत में खरीदकर सेल का फायदा ले सकते हैं। ये IPX4 रेटिंग के साथ मिलता है, जो कि ईयरबड्स को वॉटर रेसिस्टेंट समझा जाता है।        
अगली खबर पढ़ें

Gold Price : सोने की कीमत दो साल के उच्च स्तर पर, चांदी भी चमकी

Images 60
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:17 AM
bookmark
नई दिल्ली: सोने (Gold Price) को देखा जाए तो 27 सितंबर को वायदा बाजार में हरे निशान में कारोबार जारी हो गया है। चांदी के भाव में आज तेज़ी देखने को मिल रही है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है, लेकिन देश में सोना दो साल के बाद सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX)  पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.06 फीसदी की बढ़त हुई है। चांदी (Silver Price)  आज कल के बंद भाव से 0.08 फीसदी मजबूत हो चुकी है। मंगलवार को एमसीएक्‍स (Gold Price) में देखा जाए तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत चढ़कर 49,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। आज वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,190 रुपये के स्‍तर पर शुरू हो गया था। कुछ समय बाद भाव 49,176 रुपये के स्‍तर पर पहुंचकर कारोबार जारी है। बाद में यह थोड़ा बढ़कर 49,180 रुपये पर ट्रेड हो रहा है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में चांदी की कीमत में उछाल हुई है। चांदी का रेट आज 49 रुपये बढ़ने के बाद प्रति किलो 55,395 रुपये पहुंच गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 55,577 रुपये से शुरू हो गया था। कुछ देर बाद भाव गिरकर 55,390 रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 55,395 पर ट्रेड करना शुरू हो गया था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में हुई गिरावट

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देखा जाए तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में कमी होना शुरू हो गई है सोने का हाजिर भाव आज 0.86 फीसदी लुड़क चुका है। कल इसमें 0.21 फीसदी की गिरावट पहुंच गई थी। चांदी का भाव भी आज 1.60 फीसदी गिरने के बाद कारोबार जारी है। कल भी इसमें 1.70 फीसदी की कमजोरी हुई थी। सोने का भाव मंगलवार को 1,629.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। आज चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 18.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचकर कारोबार जारी है।    
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में हुई बढ़त, सेंसेक्स ने लगाई 231 अंक की छलांग

Images 59
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:32 AM
bookmark
मुंबई:अमेर‍िकी बाजार में होने वाली लगातार (Stock Market) ग‍िरावट का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। प‍िछले चार द‍िन में देखा जाए तो घरेलू शेयर बाजार में न‍िवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। सोमवार की भारी ग‍िरावट होने के साथ मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी होना शुरू हुई थी। मंगलवार सुबह दोनों प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान पर खुल गया था। कारोबारी सत्र की शुरुआत के दौरान देखा जाए तो 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स (Stock Market) 231.3 अंक चढ़ने के बाद 57,376.52 के स्‍तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, 50 शेयर वाले न‍िफ्टी में देखा जाए तो शुरुआती तेजी देखी गई और यह 104 अंक बढ़त करने के बाद 17,110.90 के स्‍तर पर पहुंच गया था।

न‍िफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर

शुरुआती कारोबार के दौरान देखा जाए तो सेंसेक्‍स के 30 में से 23 शेयर हरे न‍िशान के बाद कारोबार शुरू हो गया था। सबसे ज्‍यादा करीब 2 प्रत‍िशत की तेजी पावरग्र‍िड के शेयर में होना शुरू हो गई थी। इसके अलावा टेक मह‍िंद्रा का शेयर 0.6 प्रत‍िशत की ग‍िरावट करने के बाद कारोबार करते देखा जा रहा था। न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में ONGC, POWER GRID, CIPLA, ITC और COAL INDIA के शेयर को रखा गया है। वहीं, टॉप लूजर्स में HERO MOTOCORP, MARUTI, DIVISLAB, KOTAK BANK और HDFC के शेयर शामिल हो गए हैं।

नैस्डैक 65 अंक कम होकर हुआ बंद

दूसरी तरफ फेड र‍िजर्व में देखा जाए तो ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट रुक नहीं रही थी। यूएस मार्केट सोमवार को देखा जाए तो लगातार पांचवें दिन गिरावट हुई है। डाओ जोंस 330 अंक ग‍िरकर 29,261 अंक के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। नैस्डैक 65 अंक टूटकर बंद हो गया था। S&P 500 में भी 1.03 प्रत‍िशत की गिरावट हुई है। SGX निफ्टी में 40 अंक की हल्‍की बढ़त देखने को मिली है। डाओ फ्यूचर्स में तेजी के साथ ही जापान वाले बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। .