शेयर मार्केट की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 224 अंक कम होने के बाद 58,059 पर खुला
(Share Market News) Source: NavBharat Times
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 06:30 PM
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market Update) में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 458 पॉइंट्स की गिरने के बाद 57,824 पर पहुंच गया है। बैंकिंग और टेक्नोलॉजी (Technology) शेयर्स में गिरावट हो गई है। बजाज फाइनेंस आज भी 2% टूटा है।
सेंसेक्स 224 पॉइंट्स कम होने के बाद 58,059 पर खुला था। इसने दिन में इसी लेवल का ऊपरी स्तर बनाया और 57,843 का निचला स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स (Sensex News) के 30 शेयर्स में से केवल 7 शेयर्स बढ़त में पहुंच गए हैं जबकि बाकी 23 गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में पावरग्रिड, ITC, NTPC और सन फार्मा शामिल हैं । गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में HDFC, इंफोसिस, HCL टेक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व आदि पहुंच गए हैं।
दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का भी शेयर 1% नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स का मिड कैप इंडेक्स आधा पर्सेंट, स्माल कैप इंडेक्स 0.18% और S&P BSE 500 इंडेक्स 0.43% कम हो गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 पॉइंट्स गिरावट करने के बाद 17,262 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स, निफ्टी मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स (Financial Services Index) में गिरावट हो चुकी है। निफ्टी आज 17,283 पर खुला गया था और दिन में इसने 17,300 का ऊपरी स्तर तथा 17,242 का निचला स्तर पर बना हुआ है। इसके 50 शेयर्स में से 15 बढ़त में और 35 गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में सिप्ला, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डी, सनफार्मा और डिवीज लैब शामिल हो गए हैं। गिरने वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व हैं।
इससे पहले कल बाजार 317 अंक ऊपर खुला गया था और दोपहर तक इसमें अच्छी खासी तेजी हो गई है। यह 59 हजार के पार पहुंच गया, लेकिन अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हो चुका है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 503 अंक (0.86%) गिरने के बाद 58,283 पर बंद हुआ। रिलायंस, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट हो चुकी है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 06:30 PM
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market Update) में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 458 पॉइंट्स की गिरने के बाद 57,824 पर पहुंच गया है। बैंकिंग और टेक्नोलॉजी (Technology) शेयर्स में गिरावट हो गई है। बजाज फाइनेंस आज भी 2% टूटा है।
सेंसेक्स 224 पॉइंट्स कम होने के बाद 58,059 पर खुला था। इसने दिन में इसी लेवल का ऊपरी स्तर बनाया और 57,843 का निचला स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स (Sensex News) के 30 शेयर्स में से केवल 7 शेयर्स बढ़त में पहुंच गए हैं जबकि बाकी 23 गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में पावरग्रिड, ITC, NTPC और सन फार्मा शामिल हैं । गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में HDFC, इंफोसिस, HCL टेक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व आदि पहुंच गए हैं।
दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का भी शेयर 1% नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स का मिड कैप इंडेक्स आधा पर्सेंट, स्माल कैप इंडेक्स 0.18% और S&P BSE 500 इंडेक्स 0.43% कम हो गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 पॉइंट्स गिरावट करने के बाद 17,262 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स, निफ्टी मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स (Financial Services Index) में गिरावट हो चुकी है। निफ्टी आज 17,283 पर खुला गया था और दिन में इसने 17,300 का ऊपरी स्तर तथा 17,242 का निचला स्तर पर बना हुआ है। इसके 50 शेयर्स में से 15 बढ़त में और 35 गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में सिप्ला, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डी, सनफार्मा और डिवीज लैब शामिल हो गए हैं। गिरने वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व हैं।
इससे पहले कल बाजार 317 अंक ऊपर खुला गया था और दोपहर तक इसमें अच्छी खासी तेजी हो गई है। यह 59 हजार के पार पहुंच गया, लेकिन अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हो चुका है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 503 अंक (0.86%) गिरने के बाद 58,283 पर बंद हुआ। रिलायंस, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट हो चुकी है।
10 लाख रुपये सैलरी पर भी नहीं लगेगा टैक्स, केवल इन बातों का दीजिए ध्यान
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 03:46 PM
हर साल कमाई बढ़ने के साथ टैक्स (Tax News) देनदारी की टेंशन भी बढ़ाना शुरु कर देती हैं। लेकिन, अगर प्लानिंग सही हो तो ज्यादा सैलरी ब्रैकेट (Salary Bracket) पर भी टैक्स बचाने में मदद मिलती है। सैलरी बढ़ते ही टैक्स (Tax Expansion) की देनदारी भी बढ़ने लगती है। सैलरी ब्रैकेट वालों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है।
10 लाख रुपए सालाना सैलरी (Salary) से भी अधिक हो गई है, तो टैक्स भी मोटा चुकाना पड़ सकता है। लेकिन, आपके पास टैक्स बचाने (Tax savings) का बढ़िया तरीका मिल गया है। इसके लिए प्लानिंग काफी अहम हो गया है। अगर आप 10.5 लाख रुपए के सालाना सैलरी ब्रैकेट में आ जाते हैं तो भी टैक्स (Tax Updates) के रूप में आपका 1 भी रुपया नहीं जाने वाला है।
सबसे अहम बात ये है कि सेविंग और खर्चों को इस हिसाब से रखना काफी जरुरी है ताकि आप उस पर मिल रही टैक्स छूट का फायदा ले सकें.
मान लीजिए कि आपकी सैलरी 10,50,000 रुपए सालाना हो गई है, और आपकी उम्र 60 साल से कम में आती है, मतलब आप 30% स्लैब ( Slab) में कमा सकते हैं। सबसे पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 50,0000 रुपए कम कर दीजिए
10,50,0000-50,000= 10,00,000 रुपए
इसके बाद 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपए बचा पाएंगे। इसमें आप EPF, PPF, ELSS, NSC में निवेश और दो बच्चों के ट्यूशन फीस के रूप में आप सालाना 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर इनकम टैक्स में छूट का फायदा आसानी से उठा सकेंगे।10,000,000-1,50,000= 8,50,000 रुपए
अगर आप अपनी तरफ से नेशनल पेंशन सिस्टम या एनपीएस (NPS) में सालाना 50,000 रुपए तक निवेश करना है तो तो इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80CCD (1B) के तहत आपको अलग से Income Tax बचाने में सहायता मिलना शुरु हो जाती है। 8,50,000-50,0000= 8,00,000 रुपए
अगर आपने होम लोन लिया हुआ है तो इनकम टैक्स के सेक्शन 24B के तहत आप 2 लाख के ब्याज पर टैक्स छूट क्लेम भी आसानी से कर पाएंगे। 8,00,000-2,00,000= 6,00,000 रुपए
इनकम टैक्स के सेशन 80D के मुताबिक जीवनसाथी, बच्चों और अपने लिए प्रिवेंटिव हेल्थकेयर चेक-अप की कॉस्ट सहित हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) के लिए 25,000 रुपए तक डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा अगर माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना शुरु करते हैं तो 50,000 रुपए तक अतिरिक्त डिडक्शन भी मिल जाता है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 03:46 PM
हर साल कमाई बढ़ने के साथ टैक्स (Tax News) देनदारी की टेंशन भी बढ़ाना शुरु कर देती हैं। लेकिन, अगर प्लानिंग सही हो तो ज्यादा सैलरी ब्रैकेट (Salary Bracket) पर भी टैक्स बचाने में मदद मिलती है। सैलरी बढ़ते ही टैक्स (Tax Expansion) की देनदारी भी बढ़ने लगती है। सैलरी ब्रैकेट वालों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है।
10 लाख रुपए सालाना सैलरी (Salary) से भी अधिक हो गई है, तो टैक्स भी मोटा चुकाना पड़ सकता है। लेकिन, आपके पास टैक्स बचाने (Tax savings) का बढ़िया तरीका मिल गया है। इसके लिए प्लानिंग काफी अहम हो गया है। अगर आप 10.5 लाख रुपए के सालाना सैलरी ब्रैकेट में आ जाते हैं तो भी टैक्स (Tax Updates) के रूप में आपका 1 भी रुपया नहीं जाने वाला है।
सबसे अहम बात ये है कि सेविंग और खर्चों को इस हिसाब से रखना काफी जरुरी है ताकि आप उस पर मिल रही टैक्स छूट का फायदा ले सकें.
मान लीजिए कि आपकी सैलरी 10,50,000 रुपए सालाना हो गई है, और आपकी उम्र 60 साल से कम में आती है, मतलब आप 30% स्लैब ( Slab) में कमा सकते हैं। सबसे पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 50,0000 रुपए कम कर दीजिए
10,50,0000-50,000= 10,00,000 रुपए
इसके बाद 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपए बचा पाएंगे। इसमें आप EPF, PPF, ELSS, NSC में निवेश और दो बच्चों के ट्यूशन फीस के रूप में आप सालाना 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर इनकम टैक्स में छूट का फायदा आसानी से उठा सकेंगे।10,000,000-1,50,000= 8,50,000 रुपए
अगर आप अपनी तरफ से नेशनल पेंशन सिस्टम या एनपीएस (NPS) में सालाना 50,000 रुपए तक निवेश करना है तो तो इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80CCD (1B) के तहत आपको अलग से Income Tax बचाने में सहायता मिलना शुरु हो जाती है। 8,50,000-50,0000= 8,00,000 रुपए
अगर आपने होम लोन लिया हुआ है तो इनकम टैक्स के सेक्शन 24B के तहत आप 2 लाख के ब्याज पर टैक्स छूट क्लेम भी आसानी से कर पाएंगे। 8,00,000-2,00,000= 6,00,000 रुपए
इनकम टैक्स के सेशन 80D के मुताबिक जीवनसाथी, बच्चों और अपने लिए प्रिवेंटिव हेल्थकेयर चेक-अप की कॉस्ट सहित हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) के लिए 25,000 रुपए तक डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा अगर माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना शुरु करते हैं तो 50,000 रुपए तक अतिरिक्त डिडक्शन भी मिल जाता है।
शेयर बाजार की शुरुआत में हुई उछाल, सेंसेक्स 317 अंक बढ़कर 59,103 पर खुला
(Share Market News) Source: NavBharat Times
भारत
चेतना मंच
13 Dec 2021 04:19 PM
मुंबई: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार (Share Market News) में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है और यह 59 हजार के पार पहुंच चुका है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex Update) 335 पॉइंट्स की तेजी करने के साथ 59,122 पर पहुंच चुका है। एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में आज तेजी हो गई है।
सेंसेक्स 317 प़ॉइंट्स ऊपर होने के बाद 59,103 पर खुला गया था। दिन में इसने 59,201 का ऊपरी स्तर बना लिया था जबकि 59,079 का निचला स्तर बना दिया है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल बजाज फाइनेंस का शेयर नीचे हो गए हैं। बाकी इसके 29 शेयर्स ऊपर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर्स में पावरग्रिड 3% बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
एक्सिस बैंक 2%, टाटा स्टील 1.33%, सनफार्मा 1.39% मारुति 1.26% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) का शेयर 1% से ज्यादा ऊपर कारोबार चल रहा है। गिरावट में बजाज फाइनेंस का शेयर 1% से ज्यादा नीचे पहुंच चुके हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 17,602 पर कारोबार जारी है। यह 17,619 पर खुल गया था और 17,639 का इसने ऊपरी स्तर बना दिया है। 17,600 का निचला स्तर बना लिया है।
निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स बढ़त में पहुंच गए हैं जबकि 2 गिरावट में हो गए हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक के साथ निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स (Nifty Financial Index) बढ़त में कारोबार होता नजर आ रहा है।
निफ्टी में केवल बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंडालको और यूपीएल शामिल हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE News Update) का सेंसेक्स 20 पॉइंट्स गिरने के बाद 58,786 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक गिरने के बाद 17,511 पर बंद हो गया था।
भारत
चेतना मंच
13 Dec 2021 04:19 PM
मुंबई: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार (Share Market News) में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है और यह 59 हजार के पार पहुंच चुका है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex Update) 335 पॉइंट्स की तेजी करने के साथ 59,122 पर पहुंच चुका है। एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में आज तेजी हो गई है।
सेंसेक्स 317 प़ॉइंट्स ऊपर होने के बाद 59,103 पर खुला गया था। दिन में इसने 59,201 का ऊपरी स्तर बना लिया था जबकि 59,079 का निचला स्तर बना दिया है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल बजाज फाइनेंस का शेयर नीचे हो गए हैं। बाकी इसके 29 शेयर्स ऊपर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर्स में पावरग्रिड 3% बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
एक्सिस बैंक 2%, टाटा स्टील 1.33%, सनफार्मा 1.39% मारुति 1.26% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) का शेयर 1% से ज्यादा ऊपर कारोबार चल रहा है। गिरावट में बजाज फाइनेंस का शेयर 1% से ज्यादा नीचे पहुंच चुके हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 17,602 पर कारोबार जारी है। यह 17,619 पर खुल गया था और 17,639 का इसने ऊपरी स्तर बना दिया है। 17,600 का निचला स्तर बना लिया है।
निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स बढ़त में पहुंच गए हैं जबकि 2 गिरावट में हो गए हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक के साथ निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स (Nifty Financial Index) बढ़त में कारोबार होता नजर आ रहा है।
निफ्टी में केवल बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंडालको और यूपीएल शामिल हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE News Update) का सेंसेक्स 20 पॉइंट्स गिरने के बाद 58,786 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक गिरने के बाद 17,511 पर बंद हो गया था।