Wednesday, 14 May 2025

10 लाख रुपये सैलरी पर भी नहीं लगेगा टैक्स, केवल इन बातों का दीजिए ध्यान

हर साल कमाई बढ़ने के साथ टैक्स (Tax News) देनदारी की टेंशन भी बढ़ाना शुरु कर देती हैं। लेकिन, अगर…

10 लाख रुपये सैलरी पर भी नहीं लगेगा टैक्स, केवल इन बातों का दीजिए ध्यान

हर साल कमाई बढ़ने के साथ टैक्स (Tax News) देनदारी की टेंशन भी बढ़ाना शुरु कर देती हैं। लेकिन, अगर प्लानिंग सही हो तो ज्यादा सैलरी ब्रैकेट (Salary Bracket) पर भी टैक्स बचाने में मदद मिलती है। सैलरी बढ़ते ही टैक्स (Tax Expansion) की देनदारी भी बढ़ने लगती है। सैलरी ब्रैकेट वालों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है।

10 लाख रुपए सालाना सैलरी (Salary) से भी अधिक हो गई है, तो टैक्स भी मोटा चुकाना पड़ सकता है। लेकिन, आपके पास टैक्स बचाने (Tax savings) का बढ़िया तरीका मिल गया है। इसके लिए प्लानिंग काफी अहम हो गया है। अगर आप 10.5 लाख रुपए के सालाना सैलरी ब्रैकेट में आ जाते हैं तो भी टैक्स (Tax Updates) के रूप में आपका 1 भी रुपया नहीं जाने वाला है।

सबसे अहम बात ये है कि सेविंग और खर्चों को इस हिसाब से रखना काफी जरुरी है ताकि आप उस पर मिल रही टैक्स छूट का फायदा ले सकें.

मान लीजिए कि आपकी सैलरी 10,50,000 रुपए सालाना हो गई है, और आपकी उम्र 60 साल से कम में आती है, मतलब आप 30% स्लैब ( Slab) में कमा सकते हैं। सबसे पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 50,0000 रुपए कम कर दीजिए
10,50,0000-50,000= 10,00,000 रुपए

इसके बाद 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपए बचा पाएंगे। इसमें आप EPF, PPF, ELSS, NSC में निवेश और दो बच्चों के ट्यूशन फीस के रूप में आप सालाना 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर इनकम टैक्स में छूट का फायदा आसानी से उठा सकेंगे।10,000,000-1,50,000= 8,50,000 रुपए

अगर आप अपनी तरफ से नेशनल पेंशन सिस्टम या एनपीएस (NPS) में सालाना 50,000 रुपए तक निवेश करना है तो तो इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80CCD (1B) के तहत आपको अलग से Income Tax बचाने में सहायता मिलना शुरु हो जाती है। 8,50,000-50,0000= 8,00,000 रुपए

अगर आपने होम लोन लिया हुआ है तो इनकम टैक्स के सेक्शन 24B के तहत आप 2 लाख के ब्याज पर टैक्स छूट क्लेम भी आसानी से कर पाएंगे। 8,00,000-2,00,000= 6,00,000 रुपए

इनकम टैक्स के सेशन 80D के मुताबिक जीवनसाथी, बच्चों और अपने लिए प्रिवेंटिव हेल्थकेयर चेक-अप की कॉस्ट सहित हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) के लिए 25,000 रुपए तक डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा अगर माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना शुरु करते हैं तो 50,000 रुपए तक अतिरिक्त डिडक्शन भी मिल जाता है।

 

Related Post