Greater Noida Crime News : पुलिस भर्ती परीक्षा देते दो मुन्ना भाई गिरफ्तार
भारत
चेतना मंच
19 May 2022 07:07 PM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना ईकोटेक 3 पुलिस द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मदद से सुत्याना में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किये हैं। थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कार्यालय सुत्याना में चल रही कांस्टेबल/ जीडी भर्ती 2021 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में बायोमेट्रिक अंगूठे के मिलान न होने पर फर्जी दस्तावेजों को लेकर षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से सी आई एस एफ और एसजीजी कैंप सुत्याना से दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है ।
थाना प्रभारी ने पकड़े गए दोनों मुन्ना भाइयों के नाम अभिषेक चाहर और केशव बताए हैं । दोनों आगरा के रहने वाले हैं। इनके पास से शिक्षक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड,आधार कार्ड आदि कागज बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह दोनों किसक स्थान पर परीक्षा देने आये थे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
19 May 2022 07:07 PM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना ईकोटेक 3 पुलिस द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मदद से सुत्याना में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किये हैं। थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कार्यालय सुत्याना में चल रही कांस्टेबल/ जीडी भर्ती 2021 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में बायोमेट्रिक अंगूठे के मिलान न होने पर फर्जी दस्तावेजों को लेकर षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से सी आई एस एफ और एसजीजी कैंप सुत्याना से दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है ।
थाना प्रभारी ने पकड़े गए दोनों मुन्ना भाइयों के नाम अभिषेक चाहर और केशव बताए हैं । दोनों आगरा के रहने वाले हैं। इनके पास से शिक्षक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड,आधार कार्ड आदि कागज बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह दोनों किसक स्थान पर परीक्षा देने आये थे।
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। कलयुगी बेटियों के बाप से जब पूछा गया कि उसकी बेटियों ने पूरे परिवार को मारने की साजिश क्यों रची? तो पिता का आक्रोश आंसू बनकर बहने लगा। रोते-सुबकते देवेन्द्र ने चेतना मंच से कहा कि वह तथा उनका पूरा परिवार बेटियों से बेइंतहा प्यार करता है। फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा।
यह मामला दनकौर थाना क्षेत्र के गांव जुनैदपुर का है। जहां दो सगी बहनों के सिर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा कि अपने पूरे ही परिवार को जहर देकर मार डालने का प्रयास कर डाला ।वह तो गनीमत रही कि जहर का असर कम हुआ और इश्क की अंधी लड़कियों के पिता, चाचा और दादी की जान बच गई।
गांव जुनेदपुर में देवेंद्र कुमार का खुशहाल परिवार रहता है। देवेंद्र की दो जवान बेटी ज्योति व अर्चना है। यह दोनों गैर बिरादरी के युवकों अभिषेक और दीपक से मोहब्बत करती है। परिवार वाले उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे इसकी के नशे में अंधी इन दोनों बेटियों ने अपने पूरे खानदान को खत्म करने की योजना बना ली ।
कल शाम को परिवार के खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जहर का असर होने में पूरा परिवार बेहोश हो गया। परिवार में युवतियों का पिता देवेंद्र व चाचा रविंद्र व आनंद तथा दादी परमाली शामिल थे।
सुबह परिजनों को होश आया तो उन्होंने पुलिस बुला ली पुलिस ने इस घिनौनी साजिश को अंजाम देने के आरोप में दोनों लड़कियों ज्योति वह अर्चना तथा उनके प्रेमी अभिषेक और दीपक को बंदी बना लिया दोनों ही युवक सिकंदराबाद थाने के भरौना गांव के रहने वाले हैं साथ ही पूरी साजिश में शामिल लड़कियों की माँ राजकुमारी देवी को भी पुलिस ने पकड़ा है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
18 May 2022 09:39 PM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। कलयुगी बेटियों के बाप से जब पूछा गया कि उसकी बेटियों ने पूरे परिवार को मारने की साजिश क्यों रची? तो पिता का आक्रोश आंसू बनकर बहने लगा। रोते-सुबकते देवेन्द्र ने चेतना मंच से कहा कि वह तथा उनका पूरा परिवार बेटियों से बेइंतहा प्यार करता है। फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा।
यह मामला दनकौर थाना क्षेत्र के गांव जुनैदपुर का है। जहां दो सगी बहनों के सिर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा कि अपने पूरे ही परिवार को जहर देकर मार डालने का प्रयास कर डाला ।वह तो गनीमत रही कि जहर का असर कम हुआ और इश्क की अंधी लड़कियों के पिता, चाचा और दादी की जान बच गई।
गांव जुनेदपुर में देवेंद्र कुमार का खुशहाल परिवार रहता है। देवेंद्र की दो जवान बेटी ज्योति व अर्चना है। यह दोनों गैर बिरादरी के युवकों अभिषेक और दीपक से मोहब्बत करती है। परिवार वाले उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे इसकी के नशे में अंधी इन दोनों बेटियों ने अपने पूरे खानदान को खत्म करने की योजना बना ली ।
कल शाम को परिवार के खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जहर का असर होने में पूरा परिवार बेहोश हो गया। परिवार में युवतियों का पिता देवेंद्र व चाचा रविंद्र व आनंद तथा दादी परमाली शामिल थे।
सुबह परिजनों को होश आया तो उन्होंने पुलिस बुला ली पुलिस ने इस घिनौनी साजिश को अंजाम देने के आरोप में दोनों लड़कियों ज्योति वह अर्चना तथा उनके प्रेमी अभिषेक और दीपक को बंदी बना लिया दोनों ही युवक सिकंदराबाद थाने के भरौना गांव के रहने वाले हैं साथ ही पूरी साजिश में शामिल लड़कियों की माँ राजकुमारी देवी को भी पुलिस ने पकड़ा है।
दो सगी बहनें इश्क़ में हुई अन्धी, अपने पूरे परिवार को मारने की रची साज़िश
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 03:38 PM
ग्रेटर नोएडा । दो सगी बहनों के सिर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा कि अपने पूरे ही परिवार को जहर देकर मार डालने का प्रयास कर डाला ।वह तो गनीमत रही कि जहर का असर कम हुआ और इश्क की अंधी लड़कियों के पिता, चाचा और दादी की जान बच गई। मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है। इस थाना क्षेत्र के गांव जुनेदपुर में देवेंद्र कुमार का खुशहाल परिवार रहता है। देवेंद्र की दो जवान बेटी ज्योति व अर्चना है। यह दोनों गैर बिरादरी के युवकों अभिषेक और दीपक से मोहब्बत करती है। परिवार वाले उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे इसकी के नशे में अंधी इन दोनों बेटियों ने अपने पूरे खानदान को खत्म करने की योजना बना ली।
कल शाम को परिवार के खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जहर का असर होने में पूरा परिवार बेहोश हो गया। परिवार में युवतियों का पिता देवेंद्र व चाचा रविंद्र व आनंद तथा दादी परमाली शामिल थे।
सुबह परिजनों को होश आया तो उन्होंने पुलिस बुला ली पुलिस ने इस घिनौनी साजिश को अंजाम देने के आरोप में दोनों लड़कियों ज्योति वह अर्चना तथा उनके प्रेमी अभिषेक और दीपक को बंदी बना लिया दोनों ही युवक सिकंदराबाद थाने के भरोन गांव के रहने वाले हैं साथ ही पूरी साजिश में शामिल लड़कियों बीमा राजकुमारी को भी पकड़ा है।
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 03:38 PM
ग्रेटर नोएडा । दो सगी बहनों के सिर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा कि अपने पूरे ही परिवार को जहर देकर मार डालने का प्रयास कर डाला ।वह तो गनीमत रही कि जहर का असर कम हुआ और इश्क की अंधी लड़कियों के पिता, चाचा और दादी की जान बच गई। मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है। इस थाना क्षेत्र के गांव जुनेदपुर में देवेंद्र कुमार का खुशहाल परिवार रहता है। देवेंद्र की दो जवान बेटी ज्योति व अर्चना है। यह दोनों गैर बिरादरी के युवकों अभिषेक और दीपक से मोहब्बत करती है। परिवार वाले उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे इसकी के नशे में अंधी इन दोनों बेटियों ने अपने पूरे खानदान को खत्म करने की योजना बना ली।
कल शाम को परिवार के खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जहर का असर होने में पूरा परिवार बेहोश हो गया। परिवार में युवतियों का पिता देवेंद्र व चाचा रविंद्र व आनंद तथा दादी परमाली शामिल थे।
सुबह परिजनों को होश आया तो उन्होंने पुलिस बुला ली पुलिस ने इस घिनौनी साजिश को अंजाम देने के आरोप में दोनों लड़कियों ज्योति वह अर्चना तथा उनके प्रेमी अभिषेक और दीपक को बंदी बना लिया दोनों ही युवक सिकंदराबाद थाने के भरोन गांव के रहने वाले हैं साथ ही पूरी साजिश में शामिल लड़कियों बीमा राजकुमारी को भी पकड़ा है।