Journalist Murder Case : पत्रकार की हत्या की जांच के लिए होगा एसआईटी का गठन : फडणवीस

Devendra
SIT will be formed to investigate the murder of journalist: Fadnavis
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Feb 2023 10:12 PM
bookmark
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस सप्ताह के शुरू में रत्नागिरि जिले में पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।

Journalist Murder Case

Noida News : नवयुवकों को प्रेमजाल में फंसाने वाली महिला फंसी पुलिस जाल में

वारिशे (48) को बीती छह फरवरी को कथित तौर पर एक एसयूवी ने टक्कर मार दी थी और अगले दिन अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि उक्त एसयूवी को जमीन डीलर पंढरीनाथ अम्बेरकर चला रहा था। हत्या के आरोप में गिरफ्तार अम्बेरकर इलाके में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को कथित रूप से धमकाया करता था। अम्बेरकर के खिलाफ वारिशे द्वारा लिखा गया एक लेख घटना की सुबह एक स्थानीय मराठी अखबार में प्रकाशित हुआ था। उक्त घटना मुंबई से लगभग 440 किलोमीटर दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास हुई थी।

Journalist Murder Case

New Delhi News : अदालत ने वेतन के भुगतान संबंधी कर्मचारियों की याचिका पर दिल्ली वक्फ बोर्ड से जवाब मांगा

फडणवीस के कार्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में पुलिस प्रशासन को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया गया है। उप मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसआईटी का नेतृत्व एक उच्च पदस्थ अधिकारी करेंगे। मुंबई में पत्रकारों ने शुक्रवार को मंत्रालय के पास विरोध प्रदर्शन किया था और आरोपियों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाने के साथ-साथ एसआईटी के गठन की मांग की थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : हुस्न के जाल में फँसा कर लूट लेती थी हसीना रंगे हाथ धरी गई

18 10
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:36 PM
bookmark

Noida News : गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही एक शातिर महिला बदमाश को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला सोशल साइट पर नवयुवकों को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाती थी। इसके बाद महिला युवकों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और अपने साथियों की मदद से घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो जाती थी।

Noida News

थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी पूनम महतो को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही थी। पूनम महतो अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया साइट के माध्यम से ऐसे युवकों को तलाशती थी जो महिलाओं व युवतियों से दोस्ती करने के इच्छुक होते थे।

इसके बाद पूनम महतो उनसे फोन पर संपर्क कर उनसे दोस्ती गांठ लेती थी। युवक जब उसे मिलने के लिए अपने फ्लैट या कमरे पर बुलाता था तो वह मुलाकात के दौरान युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और घर में रखा नगदी व जेवरात को लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। पूनम महतो व उसके साथियों ने इस तरह की कई वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया था।

इस मामले में पूनम महतो के दो साथी फिलहाल जेल में बंद है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Noida News : ये टप्पेबाज लोगों को पहनाते थे टोपी, अब पुलिस ने इन्हें पहनाई ‘टोपी’

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : ये टप्पेबाज लोगों को पहनाते थे टोपी, अब पुलिस ने इन्हें पहनाई 'टोपी'

17 8
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:30 PM
bookmark

Noida News: थाना फेस 1 पुलिस ने टप्पेबाज अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगदी, मोबाइल नुमा कांच का फ्रेम, स्विफ्ट कार, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी लोगों को सस्ती दरों में महंगे मोबाइल फोन के बदले कागज में लिपटा कांच का टुकड़ा थमा कर फरार हो जाते थे।

Noida News

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर 8 से राहुल पुत्र अनिल कुमार निवासी राम गार्डन करावल नगर दिल्ली व कुलदीप कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सादुल्लापुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान इनका एक साथी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया। इनके पास से 20,400 रूपये, एक मोबाइल नुमा कांच का फ्रेम, टप्पेबाजी की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ।

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर पुराने मोबाइल फोन के बदले अच्छी कंपनी का नया फोन देने, मूल्यवान वस्तुओं के बदले अत्यधिक पैसों का लालच देकर नगदी, मोबाइल फोन तथा मूल्यवान वस्तुओं को चोरी कर ले जाते हैं। आरोपी जिसको अपना निशाना बनाते थे उसे कम पैसे में महंगा मोबाइल फोन देने का झांसा देते थे। जैसे ही उक्त व्यक्ति इन्हे पैसे दे देता था तो यह उस फोन को बदलकर उसके स्थान पर कांच का टुकड़ा रख देते थे। पकड़े गए आरोपी घटना से पहले बकायदा क्षेत्र की रेकी करते थे। रेकी के बाद यह टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने एनसीआर में दर्जनों टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के फरार साथी की तलाश की जा रही है।

गरीब मजदूर ने जताया पुलिस का आभार टप्पेबाजों के पकड़े जाने पर इनका शिकार बने एक गरीब मजदूर ने पुलिस का जमकर आभार व्यक्त किया। पीड़ित ने टप्पेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

टप्पेबाजों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर सेक्टर 8 में मजदूरी करने वाला दिलीप सिंह भी थाने पहुंचा और उसने पुलिस का आभार व्यक्त किया। दिलीप ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने गत दिनों उसे अपने जाल में फंसा कर उससे 28 हजार रूपये ले लिए और फरार हो गए थे। आरोपियों ने उसे बताया था कि वह पंजाब में चोरी करके आए हैं और उनके पास करीब डेढ़ लाख रूपये की नकदी है। यह नकदी पकड़े जाने का भय है इसलिए वह उन्हें इसकी एवज में 30 हजार रूपये दे दे। पैसों के लालच में दिलीप सिंह ने इन्हें 28 हजार रूपये दे दिए थे। पैसे लेते ही आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गए। आरोपियों द्वारा दिए गए बंडल को खोलने पर उसमे कागज के टुकड़े निकले। दिलीप ने मेहनत की कमाई लूटने पर थाना फेस वन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Greater Noida : अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।