Gangubai Kathiawadi-26 अप्रैल से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे गंगुबाई काठियावाड़ी

Picsart 22 04 20 12 56 09 111
गंगुबाई काठियावाड़ी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
Bollywood -संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने गंगूबाई (Alia Bhatt as Gangubai) का किरदार निभाया है। मुंबई की तवायफ गंगूबाई के जीवन पर बनी ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही। फिल्म की कहानी के साथ-साथ आलिया भट्ट की बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों का खूब दिल जीता। सिनेमाघरों में जबरदस्त तहलका मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचने जा रही है। 26 अप्रैल से इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स (Gangubai Kathiawadi on Netflix) पर देख पाएंगे।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी है ये -

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली (Director Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी है। यह फिल्में मुंबई के एक तवायफ गंगूबाई की जीवन पर बनी है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे आलिया यानी गंगूबाई अपने बॉयफ्रेंड से मिले धोखे की वजह से काठियावाड़ी (Kathiawadi) की गुमनाम गलियों में खो जाती है। गुमनाम गलियों में कदम रखते ही वो यहां के दलदल में फंस जाती है। पहले तो वह डरी सहमी सी इस दलदल को ही अपनी दुनिया बना लेती है लेकिन बाद में जैसे-जैसे समय बीतता जाता है वह एक मजबूत महिला बनकर काठियावाड़ी की गलियों की औरतों के हक के लिए लड़ना शुरू कर देती है।
Indian Police Force- रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ओटीटी डेब्यू सीरीज का टीजर हुआ रिलीज
इस फिल्म की कहानी जितनी बेहतरीन है उतनी खूबसूरती से अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने किरदार को निभाया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी यह फिल्म धमाल मचाने जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : 'जो देश पर मर मिट गए, वो देश दीवाने थे, झंडा लहराया था, असली मरदाने थे' बाराही मेला

20220418 234051 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Apr 2022 06:28 PM
bookmark
बाराही मेला-2022 Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 के पांचवे दिन चौधरी असगर प्रधान, हाजी चौधरी हसनद्दीन, कपिल ननका सैफी, शरीफ ठेकेदार, सलीम खान आदि अतिथिगणांं का शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल प्रधान, सरंक्षक श्रीचंद भाटी,, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार और भगत सिंह आर्य, राजपाल खटाना, ब्रहम सिंह नागर आदि पदाधिकारियांं ने माल्यापर्ण और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी असगर प्रधान ने 51000 रूपये की धनराशि बाराही मंदिर को भेंंट करते हुए कहा कि सूरजपूर में समरसता और सौहार्द की यह मिशाल पूर्व से चली आ रही है। प्रति दिन की भांति बाराही मेले के सर्वोत्तम मंच संस्कृति मंच से रात्रिकालीन कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती वंदना और आरती के साथ हुई। रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में नरेश भाटी, हरेंद्र नागर, सुषमा, डॉली और पिंकी शर्मा आदि कलाकारांं ने खास प्रस्तुतियां दीं। सुषमा चौधरी ने- जो देश पर मर मिट गए, वो देश दीवाने थे, झंडा लहराया था, असली मरदाने थे, रागनी प्रस्तुत कर श्रोताओंं का दिल जीत लिया। जब कि प्रसिद्व गायक हरेंंद्र नागर ने- वाह रे जमाने बीबी हूर हो गई- जन्म देने वाली नासूर हो गई रागनी और साथ ही खासे चर्चित हो रहे- जो राम को लाएं हैं, हम उनको लगाएंगे। दुनिया में फिर से हम भगवा लहराएंगे।। भजन की प्रस्तुत दी, तो प्रांगण जय श्री के उद्घोष से गूंजयमान हो उठा। गोपाल शर्मा, नरेश भाटी, सुषमा चौधरी और पिंकी शर्मा ने एक से बढ कर एक रागनियों की प्रस्तुति दी। जब कि डॉली शर्मा और भावना भाटी ने डांस के जरिए के खूब धमाल मचाया। इस मौके पर कार्यक्रम मे चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, ओमवीर बैंसला, लक्ष्मण सिंघल, मूलचंद शर्मा और राजकुमार नागर, सतपाल शर्मा एडवोकेट, राजेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सुनील शर्मा, रामौतार गर्ग, विशाल गोयल, राजवीर शर्मा आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Indian Police Force- रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ओटीटी डेब्यू सीरीज का टीजर हुआ रिलीज

Picsart 22 04 20 12 27 13 274
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज (PC-NewsBytes)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:48 PM
bookmark
Indian Police Force- कॉप यूनिवर्स की कई सुपरहिट फिल्मों के बाद एक बार फिर रोहित शेट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म (Rohit Shetty On OTT Plateform) पर एक वेब सीरीज के माध्यम से धमाल मचाने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज का नाम है इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) jiske माध्यम से रोहित शेट्टी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) भी अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। इस वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है।
Karnataka- पीयू परीक्षा में किसी भी धार्मिक पोशाक को पहनने की अनुमति नहीं Kajal Agarwal- काजल अग्रवाल बनी मां, दिया बेटे को जन्म
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने वेब सीरीज का टीजर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर को देख कर ही पता चलता है यह वेब सीरीज रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्मों की तरह ही धमाल मचाने वाली है। सिंघम (Singham), सिम्बा (Simba) व सूर्यवंशी (Suryavanshi) जैसी एक्शन फिल्मों की तरह यह वेब सीरीज भी एक्शन से भरपूर है। वेब सीरीज के टीचर की शुरुआत रोहित शेट्टी की टीम और अमेजॉन प्राइम वीडियो की टीम को एक साथ कार और बंदूकों का परीक्षण के साथ होती है। बाद में इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री होती है जो पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।