Athiya Shetty : साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेगे Athiya और Rahul

IMG 20230123 120609
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2023 05:39 PM
bookmark
Athiya Shetty और उनके बॉयफ्रेंड K L Rahul की शादी की शहनाई जल्द ही बजने वाली है। आज यानि 23 जनवरी को Suneel Shetty के फार्महाउस में साउथ इंडियन रीति रिवाजों से दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सूत्रों के अधार पर यह भी खबर मिल रही है कि शादी में मेहमानों को किसी प्लेट पर नहीं बल्कि केले के पत्तों पर भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। Suneel shetty ने मीडिया को यह भी जानकारी दी थी कि शाम 6:30 के बाद Athiya Shetty और Rahul पिक्चर्स देने के लिए उन्हें बाहर जरूर आएंगे।

काफ़ी छोटी है मेहमानों की लिस्ट

Athiya Shetty और Rahul की शादी में बुलाये जाने वाले मेहमानों की लिस्ट काफ़ी छोटी है और बताया जा रहा है कि सिर्फ परिवार और खास दोस्त ही इस समारोह में शामिल होने वाले हैं। केवल 100 लोग ही मेहमानों की सूची में शामिल हैं जो शादी में शिरकत करने पहुंचेगे।

मेहमानों को फोन लाने की नहीं है इजाजत

Athiya Shetty और Rahul अपनी इस शादी को काफ़ी क्लोज और प्राइवेट रखना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी नहीं की है। न ही बॉलीवुड की हस्तियाँ और न क्रिकेट के सितारे इस समारोह में नजर आएंगे। लेकिन जिन्हें आमंत्रित किया भी गया है उन्हें अपने साथ फोन लाने की इजाजत नहीं होगी। कपल नहीं चाहता है कि शादी की कोई भी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर इधर उधर फैले। हालांकि कुछ समय के बाद मुंबई में एक बड़े रिसेप्शन की तैयारी की जा रही हैं जहाँ बड़े सितारे Athiya Shetty और Rahul को मुबारकबाद देने पहुँच सकते हैं।

संगीत समारोह में सुनाई दिया बेशर्म रंग

बीती रात Athiya Shetty और Rahul की संगीत सेरेमनी में पठान फ़िल्म का लोकप्रिय गीत बेशर्म रंग सुनाई दिया जिस पर शायद किसी खास मेहमान ने अपनी परफॉरमेंस दी होगी। फिलहाल सारे फैंस और मीडिया दोनों को देखने के लिए शाम का इंतज़ार कर रहे हैं।

Pathan Ticket Price: रिलीज से पहले 2400 रूपए में बिक रहा पठान का टिकट

अगली खबर पढ़ें

Pathan Ticket Price: रिलीज से पहले 2400 रूपए में बिक रहा पठान का टिकट

Download 21 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2023 05:32 PM
bookmark
Pathan Movie: शाहरुख़ खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही क्रांति ला रही है. शाहरुख़ पठान से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। शाहरुख़ खान के लिए फैंस की दीवानगी का आलम आप इस बात से पता कर सकते हैं कि पठान देखने के लिए किंग खान के फैंस हज़ारों रूपए खर्च करके टिकेट्स खरीद रहे हैं। 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, मूवी के टिकेट्स इ रेट्स आसमान छू रहे हैं लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए महंगे से महंगे टिकेट्स लेने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि गुरुग्राम स्थित एम्बिएंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रूपए में बिक रहा है। इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल हैं।
अगली खबर पढ़ें

Jacqueline Fernandez जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई 25 मार्च को

09 13
Jacqueline Fernandez Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:25 AM
bookmark
Jacqueline Fernandez Case : नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ नोरा फतेही की आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई कर सकती है।

Jacqueline Fernandez Case

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में ‘अनुचित तरीके से नाम घसीटने’ को लेकर जैकलीन के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। कनाडाई नागरिक फतेही ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संगठनों को भी आरोपी बनाया है। फतेही के वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन न्यायाधीश न्यायिक प्रशिक्षण के कारण छुट्टी पर थे, इसलिए सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। फतेही ने अपनी शिकायत में कहा है कि "तेजी से आगे बढ़ने वाले करियर के अलावा उनकी एक प्राचीन प्रतिष्ठा है, जिसे स्पष्ट रूप से उनके प्रतिद्वंद्वी खतरा महसूस कर रहे हैं"। उन्होंने कहा कि फर्नांडीज ने ‘अनुचित’ और ‘दुर्भावनापूर्ण इरादे’ से एक अपमानजनक बयान दिया था और मीडिया घरानों द्वारा उसे बदनाम करने के इरादे से प्रसारित किया गया था। शिकायत में दावा किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता फर्नांडीज का यह आरोप गलत था कि फतेही को चंद्रशेखर से उपहार मिले थे। फतेही ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें चंद्रशेखर से एक लग्जरी कार मिली थी। उन्होंने कहा कि यह उसके बहनोई बॉबी खान को फिल्म निर्देशन के आंशिक भुगतान के तौर पर दिया गया था। फतेही के अनुसार, चंद्रशेखर ने फिल्म निर्देशित करने के लिए खान से संपर्क किया था। शिकायत में कहा गया है, ‘‘चंद्रशेखर से मिलने की बात तो दूर, शिकायतकर्ता ने कभी बात तक नहीं की थी, इसलिए फर्नांडीज द्वारा लगाये गये आरोप और बाद में आरोपी मीडिया घरानों द्वारा उसका प्रकाशन असत्य है।’’ अदालत ने 15 नवंबर को धनशोधन मामले में आरोपी फर्नांडीज को जमानत दे दी थी। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अदालत ने पिछले साल 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडीज को उसके सामने पेश होने के लिए कहा था।

New Parliament House शानदार ! नई संसद का फ़र्स्ट लुक उड़ा देगा आपके होश

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida